प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन जारी
Team uklive
टिहरी : प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 23 सितम्बर से बांह में काली पट्टी बांधकर चल रहा प्रदर्शन आज भी जारी रहा।...
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ द्वारा अपनी न्यायोचित प्राँगों के समर्थन में जनपद शाखा टिहरी गढ़वाल में आज भी समस्त चिकित्साधिकारियों द्वारा विरोध स्वरूप बाँह में काली पट्टी बांधकर निम्न मांगों हेतु प्रदर्शन जारी रखा गया जिनमे SDACP/DACP के तहत भारत सरकार की भांति समयबद्ध वित्तीय लाभ दिया जाय.
DPC-पद रिक्त होने पर वर्ष में दो बार रिक्त पदों के सापेक्ष अनिवार्यतः DPC करवाई की जाये.
पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को 50% प्रोत्साहन राशि, दुर्गम भत्ता दिया जाय.
सुगम, दुर्गम निर्धारण में जनपद टिहरी मुख्यालय/अल्मोड़ा मसूरी को पूर्व की भांति दुर्गम श्रेणी में रखा जाये.
मासिक वाहन भत्ता राज्य के अन्य सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की भांति अनुमन्य कराया जाय.
अधिसंख्य दन्त चिकित्सकों का रिक्त पदों के सापेक्ष समायोजन किया जाय.
NHM में निदेशालय में तैनात राज्य कार्यक्रम अधिकारियों को ही NHM का प्रभारी बनाया जाय।
P.G करने जा रहे चिकित्सकों को पूर्ण वेतन दिया जाय.
प्रोटेक्सन एक्ट का समस्त चिकित्सालयों में सुरक्षा के समुचित उपाय के साथ पुलिस को तैनात किया जाये.
कहा कि यदि सरकार द्वारा हमारी न्यायोचित मांगों का त्वरित समाधान नहीं किया जाता है तो समस्त संवर्ग के अधिकारियों द्वारा 03 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध के पश्चात 04 अक्टूबर को सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा.
कार्यक्रम में डॉ० अमित राय CMS, DH बौराड़ी, डॉ० पूनम रावत, डॉ० राखी गुसाई, डॉ० जफीर अहमद उपस्थित रहें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें