रा.प्रा.वि. नेल्डा के प्र.अ. पवन सिंह नेगी को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता पर किया निलंबित

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : रा.प्रा.वि. नेल्डा के प्र.अ. पवन सिंह नेगी को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता पर जिलाधिकारी ने  निलंबित कर दिया हैं. 


जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी ने बताया कि बीईओ जाखणीधार की आख्यानुसार रा.उ.प्रा.वि. नेल्डा का एकल अध्यापक अवकाश पर होने के कारण  23 अक्टूबर  को विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं विद्यालय संचालन हेतु प्र.अ. रा.प्रा.वि. नेल्डा विकास खण्ड जाखणीधार टिहरी गढवाल को विभागीय स्तर से निर्देश दिये गये थे परन्तु उनके द्वारा 23 अक्टूबर  को रा०उ०प्रा०वि० में न तो अपने विद्यालय से किसी अध्यापक को भेजा गया और न स्वयं उनके द्वारा उक्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पादित करवायी गयी जिसके कारण छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न करवाने में व्यवधान उत्पन्न हुआ एवं सम्बन्धित संकुल समन्वयक को उक्त तथ्य का संज्ञान होने पर उनके द्वारा उक्त दिनांक को सम्बन्धित विषय की परीक्षा सम्पादित करवायी गयी।


जनपद टिहरी के विकास खण्ड जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत रा.प्रा.वि. नेल्डा के प्र.अ. पवन सिंह नेगी को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता तथा छात्रहित के प्रतिकूल आचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाखणीधार में सम्बद्ध किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान