शराब नही संस्कार मुहिम को चरितार्थ कर रहे रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : कौन कहता है कि आसमान में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों..,।
समाज की रुढ़िवादी परंपराएं चाहे जितनी भी गहरी हों, दृढ़ निश्चय और मजबूत इच्छाशक्ति से इसके खिलाफ भी जीत हासिल हो सकती है। ऐसा ही कर दिखा रहे हैं सुशील बहुगुणा उनकी मुहिम शराब नही संस्कार आज लोग स्वीकार करने लगे हैं यह बात बीज बचाओ अभियान के पर्यावरणविद् विजय जरदारी ने ग्राम दौल नागनी में बिना शराब के आयोजित अभिषेक रावत की शादी में कही।
जरदारी ने कहा कि सुशील बहुगुणा पिछले कही सालों से इस कार्य को लेकर क्षेत्र में अच्छा जागरूकता अभियान कर रहे हैं। ग्राम दौल नागनी के अभिषेक रावत दुल्हा ने कहा कि हमारा परिवार सत्संग समाज से जुडा है ओर हमारे समाज में शराब पीना पिलाना गलत माना जाता है पर फिर भी कुछ लोग गलत सामाजिक दबाव के शादी समारोह में शराब परोसने लग जाते हैं। सुशील बहुगुणा के द्वारा शराब के खिलाफ जो मुहिम चलाई जा रखी है वह आने वाले समय में युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। शराब मुक्त शादी करने पर सुशील बहुगुणा के द्वारा दुल्हा अभिषेक व दुल्हन मोनिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दुल्हा के पिता राजेश रावत माता उर्मिला रावत को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर दौल के समस्त ग्रामवासी तथा राड़स संस्था के रविश चमोली व रंजीता थपलियाल आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें