विकास खण्ड कार्यालय कीर्तिनगर में आयोजित दिव्यांग शिविर में 84 लोगों का पंजीकरण तथा 26 लोगों को कृत्रिम अंगों का वितरण

 ज्योति डोभाल संपादक 


कीर्तिनगर : मंगलवार को समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खण्ड कार्यालय कीर्तिनगर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का उद्घाटन विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी द्वारा किया गया। 

शिविर में 84 लोगों का पंजीकरण तथा 26 लोगों को कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया।


जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान ने बताया कि शिविर में 6 व्हीलचेयर, 12 छड़ी, 2 वाकर, 1 जोड़ी वैशाखी तथा 5 कान की मशीन का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर 32 दिव्यांग (मानसिक 03, हड्डि ऑर्थाे 13, आँख 09, कान 07) प्रमाण पत्र जारी किए गए। 

5 यूडीआईडी कार्ड के आवेदन प्राप्त किये गये तथा 90 वृद्धा पेंशन, 02 किसान पेंशन, 86 विधवा पेंशन, 69 दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया।


इस अवसर सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित राय, खंड विकास अधिकारी सुमनलता, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीषा तिवारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ सहायक चंद्रमोहन राणा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. विनय, वरुण रावत, मोइन खान, वरिष्ठ सहायक रजत आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें