राज्य आंदोलनकारियो ने किया उत्तराखंड शहीदों को नमन

Team uklive


 टिहरी : आज उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 02अक्टूबर की भोर मे राज्य के 07 आंदोलनकारी पुलिस की से गोली शहीद हो गए थे !

जबकि अनेकों माता बहनों के साथ बर्बरता हुई, उससे  मन आज तक दुखी होता है,,,

 आज प्रातः शहीद स्थल नई टिहरी मे राज्य आंदोलनकारियो ने 30 साल पहले 1994 में आज ही के दिन रामपुर तिराहा - मुजफ्फरनगर गोलीकांड में दिल्ली रैली में जा रहे 7 उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद हुए इन शहीदो जिनमें :

🔹राजेश नेगी  (उम्र 20 वर्ष)

 🔹 सूर्य प्रकाश थपलियाल (उम्र 20 वर्ष)

🔹  सतेंद्र चौहान  (उम्र 16 वर्ष)

🔹  राजेश लखेड़ा  (उम्र 24 वर्ष)

  गिरीश भद्री  (उम्र 21 वर्ष)

🔹  रविन्द्र रावत  (उम्र 22 वर्ष)

  🔹अशोक कैशिव  (उम्र 24 वर्ष)

को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही 

 जो दर्जनों घायल और सैकड़ों जेल गए, अनेक महिलाओं से बदसलूकी हुई। ऐसे ही बलिदानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

एक विचार गोष्टी के माध्यम से निम्नाकित महानुभवो ने अपने विचार रखे, ज्योति प्रसाद भट्ट, किशन सिंह रावत,विक्रम सिंह बिष्ट, राकेश भूषण गोदियाल, शान्ति प्रसाद भट्ट, राजेंद्र बहुगुणा, विक्रम कथैत, श्रीमती रीता रावत, आनद सिंह बेलवाल, शंभू भंडारी, राजेंद्र सिंह असवाल, सुंदर लाल उनियाल, कुलदीप पंवार मुरारी लाल खंडवाल, मुशरफ अली आदि प्रमुख रूप से उपस्थिति रहें, इस गोष्ठी में मूल निवास,भू कानून और नई टिहरी शहीद स्थल निर्माण आदि विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र नौडियाल ने किया 

  इस अवसर पर ज्योति प्रसाद भट्ट, किशन सिंह रावत, शान्ति प्रसाद भट्ट, मुशरफ अली, आनंद सिंह बेलवाल, रीता रावत, शंभू भंडारी, लखवीर, जयप्रकाश पांडे, राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा, राजेंद्र सिंह असवाल, गंगा भगत, विक्रम सिंह बिष्ट, डा राकेश भूषण गोदियाल, उत्तम तोमर, विक्रम कठित,कुलदीप पंवार, ममता उनियाल, आशा रावत,मुरारी लाल खंडवाल, सुंदर लाल उनियाल देवेंद्र नौडियाल विवेक भट्ट आदि उपस्थित रहें. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान