दो शातिर अभियुक्तो को 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 05 पेटी बीयर के साथ टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को थाना मुनिकीरेती व सीआईयू टीम द्वारा चैकिंग के दौरानअमन कुमार पुत्र करण कुमार निवासी- सिकरोडा नवादा थाना मण्डावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष एवं मोहसिन पुत्र फुरकान निवासी- उपरोक्त उम्र 18 वर्ष को अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुये शिवपुरी मुनिकीरेती क्षेत्र से वाहन नं0 UK19CA1081 (पिकअप) सहित गिरफ्तार किया गया ।
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 20 पेटी मैकडॉल्स अंग्रेजी शराब व 05 पेटी बीयर बरामद हुई।
इनसे बरामद मैकडॉल्स no.1 डीलक्स व्हिस्की पर मैनुफैक्चरड विदेश्वरी एक्जिम प्रा0 लि0 विलेज ददुआ पो0 सोफ टि0ग0 के होलोग्राम लगे थे।
होलोग्राम व शराब संदिग्ध प्रतीत होने पर समर वीर सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक निरीक्षक नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल से समन्वय स्थापित किया गया तो उन्होंने चैकिंग के दौरान मौके पर अभियुक्तों से बरामद मैकडॉल्स नम्बर 1 डीलक्स व्हिस्की के बैच नंबर को चैक किया गया तो मैकडॉल्स नम्बर 1 डीलक्स व्हिस्की की बोतलों पर अंकित बैच नम्बर मैनुफैक्चरड विदेश्वरी एक्जिम प्रा0 लि0 विलेज ददुआ पो0 सोफ टि0ग0 का होना नहीं पाया गया ।
उक्त लोगों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि साहिल नाम के व्यक्ति द्वारा देहरादून में एक गोदाम बनाया गया है ।
साहिल बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा आदि से शराब मंगाकर उन पर उत्तराखंड आबकारी विभाग का होलोग्राम व लेवल लगाता है और बाहरी राज्यों की शराब को उत्तराखंड का होलोग्राम व लेवल लगाकर अधिक कीमत पर उत्तराखंड में बेचता है ।
साहिल द्वारा गाडी में ट्रैकर लगाकर उन्हें जगह बताकर माल छोड़ने के लिए भेजा जाता है और साहिल उनकी लोकेशन चैक करता रहता है।
जब गाड़ी साहिल की बतायी लोकेशन पर पहुचती है तब वह आगे का रूट बताता है।
हम शराब व बीयर की पेटियों के ऊपर प्लास्टिक की पेटियां रखते है। ताकि कोई हम पर शक न करे।
अभियुक्तों की निशादेही पर मंदाकिनी विहार लेन नं0 3 रायपुर देहरादून स्थित गोदाम की तलाशी ली गयी तो गोदाम से imperial blue व mcdowells के लेवल व उत्तराखंड शासन के होलोग्राम मिले ।
उक्त बरामद लेवल अभियुक्तों से बरामद mcdowells no.1 की बोतलो पर लगे लेवल से मिलते है।
बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 120/24 धारा 274,336 (3)338,340(2) BNS व 60/72 Ex.Act में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें