दीपावली पर सजा टिहरी बाजार, लोग खींच रहे सेल्फी
Team uklive
टिहरी ' दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अभिनव पहल पर उप जिलाधिकारी/प्रशासक नगरपालिका परिषद टिहरी के मार्गदर्शन में नई टिहरी एवं बोराडी संपूर्ण बाजार क्षेत्र को चमकीली एवं एल.ई.डी लाइटों से सजाया गया है, इसके साथ ही नई टिहरी नगर के मुख्य आकर्षण केंद्र डाइजर चौक, हनुमान चौक, साईं चौक एवं गणेश चौक पर स्थापित भगवान शिव मूर्ति,हनुमान जी की मूर्ति, भगवान् साईं जी की मूर्ति, भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति एवं गणेश जी की मूर्ति पर आकर्षक साज साज एवं फैंसी लाइटिंग लगाकर सौंदर्यकरण किया गया है.
उक्त सभी स्थानों पर भारी संख्या में महिलाओं बच्चों एवं नौजवानों द्वारा फोटो खींचकर आनंद लिया जा रहा है। मास्टर प्लान शहर नई टिहरी में इस प्रकार की व्यवस्था से सभी लोगों में उत्साह एवं हर्षोल्लास देखा गया है। दीपावली का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए इसी शुभकामनाओं के साथ नगरपालिका परिषद टिहरी की ओर से सभी नगर वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप सभी नगरवासियों का सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें