नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले को 36 घंटे के अंदर टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 ज्योति डोभाल संपादक 


 टिहरी :  नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले शख्स को 36 घंटे के अंदर टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 


जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को  कीर्ति सिंह निवासी ग्राम कुनेर थाना छाम  ने एक लिखित तहरीर अपनी नाबालिग भतीजी उम्र-17 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 28 अक्टूबर  को बहला फूसलाकर भगा ले जाने के संबंध में दी. 

 जिसके आधार पर थाना छाम पर तत्काल  मु0अ0सं0 14/2024 धारा 137(2) BNS,  पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी.

 मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण में थाना छाम पुलिस टीम द्वारा  गुमशुदा /अपहृत नाबालिका को अभियुक्त नीरज पुत्र धीरज निवासी ग्राम भल्डीयाना हाल निवासी ग्राम नेरसी कमाद  पट्टी जुआ थाना छाम टिहरी गढ़वाल के कब्जे से उत्तराखंड _उत्तर प्रदेश बॉर्डर मंडावर भगवानपुर जनपद हरिद्वार  से 30 अक्टूबर  को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्त नीरज उपरोक्त को समय 6:40 सांय गिरफ्तार किया गया ।


एसएसपी ने बताया कि थाना पुलिस के अथक प्रयास करने के उपरान्त महज 36 घंटे में  नाबालिग अपहर्ता को  बरामद किया गया तथा उक्त नाबालिक अपहर्ता से पूछताछ व मेडिकल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1) BNS व धारा 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई.

गुरुवार को अभियुक्त नीरज उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।



प्रभागीय वनाधिकारी, टिहरी वन प्रभाग, नई टिहरी। अपील


!! जनपदवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !!


टिहरी जनपद उत्तराखण्ड के पर्वतीय अंचल में अवस्थित, चीड़, देवदार, बांज, फर स्प्रूस आदि के वनों से आच्छादित वन है। दीपावली के समय जहाँ एक ओर ग्रामीण अंचलों में स्थानीय जनमानस दूर दराज क्षेत्रों से अपने पैत्रिक गांव की ओर लौटते हैं वहीं दूसरी ओर गांव के समीप आरक्षित वन क्षेत्रों के समीप ग्रामीणों के आवाजाही बढ़ जाती है जिससे वनों में अग्नि की घटना एवं मानव वन्यजीव संघर्ष सम्बन्धित दुर्घटनायें भी प्रकाश में आती है, जिसके दृष्टिगत जनपदवासियों से वन विभाग निम्नलिखित सावधानियों बरतने की अपील करता है-

1. दीपावली उत्सव मनाने हेतु सभी जनपदवासी सर्वप्रथम अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें पटाखे आदि जलाने में किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने का सावधानी ही महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय है।

2. दीपावली उत्सव मनाये जाने हेतु नियत स्थान का चयन कर सभी ग्रामीण समूहों के रूप में खुले स्थान पर पटाखे आदि छोड़े, जिससे पटाखों से निकलने वाली आग / चिंगारियों से वन एवं वन्यजीवों को किसी भी प्रकार की हानि न पहुँचे।

3. ग्रामीण अपने घर के आस-पास की झाड़ियों आदि की सफाई कर उन्हें नियत स्थान पर एकत्रित कर फुकान कर देवें, जिससे हिंसक वन्य जीव ग्रामवासियों के घरों के आस-पास के न सकें।

4. वनों/वनों के समीप पटाखे न छोड़ें जिससे वन्य जीवों को किसी प्रकार असावधानी न हो।

5. वनों में महिलायें/बच्चे अकेले न जायें, यदि जाना अत्यन्त आवश्यक हो तो समूह में बात करते हुए जायें।


प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी वन प्रभाग, नई टिहरी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव