उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल के शिष्टमंडल ने टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक से की भेंट वार्ता

Team uklive



  टिहरी : आज अपराह्न् उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल के एक शिष्ट मंडल ने टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक श्री एल पी जोशी जी से उनके कार्यालय भागीरथी पुरम में मुलाकात कर बैठक की 

मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, राज्य आंदोलनकारी  सुंदर लाल उनियाल,  राकेश राणा,  महावीर उनियाल,  सोमदत्त उनियाल, शान्ति प्रसाद भट्ट,  महादेव मैठाणी,  राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा,  देवेंद्र नौडियाल आदि ने उक्त बैठक में प्रतिभाग किया। 


शिष्टमंडल ने अधिशासी निदेशक से नई टिहरी स्थित राज्य आंदोलनकारियो के शहीद स्मारक  निर्माण  करने का आग्रह किया.

मंच ने टीएचडीसी को अवगत कराया कि राज्य आंदोलन में टिहरी जनपद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, और इसी जनपद के कई राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए है.

 अनेकों लोगों ने लंबे समय तक यातनाएं झेली है, उत्तराखण्ड के गांधी  इंद्रमणी बडोनी  भी इसी जिले के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रहे है, जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अथक संघर्ष किया था, इसीलिए टिहरी गढ़वाल के जिला मुख्यालय पर एक भव्य शहीद स्मारक निर्माण किया जाना आवश्यक है.

अधिशासी निदेशक ने मंच को उक्त कार्य के लिए आश्वस्त किया है।

 मंच के सभी उपस्थित सदस्यों ने एल पी जोशी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें