नागरिक मंच की बैठक मे पास हुए बिभिन्न प्रस्ताव

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : नागरिक मंच की मासिक बैठक मिलन केंद्र बोराडी में सुन्दर लाल उनियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कई  प्रस्ताव पास किए गए.


 परिवहन कार्यालय भवन निर्माण हेतु पुनर्वास कार्यालय के अधीक्षण अभियंता, संभागीय परिवहन अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजेश नौटियाल, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व अन्य संगठनों की कर्मचारी आदि द्वारा अंतर राज्य बस अड्डा बौराडी के सामने परिवहन भवन की भूमि का चयन किया गया जिस पर सब ने सहमति प्रदान की। 

भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को नागरिक मंच ने अनुरोध किया है।


पुनर्वास विभाग द्वारा वर्तमान में नई टिहरी शहर के अंतर्गत भूमि उचित निरीक्षण नहीं कर के ऐसे स्थान पर भूमि आवंटन की जा रही है जिससे सड़क,पार्क, फुटपाथ, नालिया शिविर लाइन बाधित हो रही है इस प्रकार के आवंटन का नागरिक मंच ने विरोध किया तथा जिलाधिकारी पुनर्वास निदेशक से  सार्वजनिक स्थलों को किसी भी दशा में आवंटन ना करने का अनुरोध किया. 

कहा कि यदि भूल बस इस प्रकार के आवंटन किए गए हो उन्हें तत्काल निरस्त किए जाएं। 


मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु  भूमि चयन समिति के अध्यक्ष  चंडी प्रसाद डबराल द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण संबंधी रिपोर्ट नागरिक मंच को प्रेषित कर दी गई। 

इस रिपोर्ट को जिलाधिकारी  को प्रेषित कर दी जाएगी। 


नगर क्षेत्र में आवारा पशु कुत्तों बंदरों का आतंक होने के कारण स्थानीय जनता अत्यधिक परेशान है इसके रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई  शीघ्र करने को शासन से अनुरोध किया गया. 

 

नागरिक मंच ने अपने प्रस्ताव मे कहा कि नई टिहरी तथा आसपास के ग्रामीणों के पैत्रिक घाट टिहरी बांध झील में जलमग्न हो गए  जिसके बदले पुनर्वास विभाग द्वारा शवदाहगृह का निर्माण किया जाए तथा शव  जलाने हेतु लकड़ी की व्यवस्था की जानी थी परन्तु  खेद का विषय है कि ना अभी तक शवदाहगृह बनाये गये है और ना ही लकड़ी की व्यवस्था की गई है इस संदर्भ में नागरिक मंच का प्रतिनिधि मंडल  विधायक एवं जिलाधिकारी से भेंट करेंगे। 

बैठक का संचालन जगजीत सिंह नेगी (एडवोकेट )मंत्री नागरिक मंच द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर चंडी प्रसाद डबराल, कमल सिंह मेहर, राजेंद्र असवाल (एडवोकेट), किशोरी लाल चमोली, प्रीति सिंह चौहान, लक्ष्मी प्रसाद डोभाल, करम सिंह तोपवाल, डॉक्टर राकेश भुषण  गोदियाल, भगवान सिंह रावत हरिप्रसाद विश्वकर्मा ,बचन सिंह तोपवाल ,बीपी बधानी ,भूपेंद्र सिंह चौहान भारत सिंह रावत गुरु दत्त डोभाल भगवती प्रसाद सेमवाल, सरदार इकबाल सिंह राजपाल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें