संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने  गिरफ्तार किया है.  जानकारी के मुताबिक 09 नवम्बर को  विपिन रावत निवासी बेरगणी काण्डीखाल नई टिहरी जनपद टि०ग० की लिखित तहरीर मे कहा गया कि अनिल सिहं पुत्र अजीत सिंह निवासी भल्डियाना नई टिहरी द्वारा उससे  विदेश भेजने के नाम पर 30,000/-रु की धोखाधड़ी की गई है.   प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0स0 55/2024 धारा 318 (4) बी0एन0एस बनाम अनिल सिहं के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।  जिसकी विवेचना उप निरीक्षक  दीपक रावत चौकी प्रभारी काण्डीखाल के सुपुर्द की गयी।  मामले की गंभीरता को देखते हुये नामजद अभियुक्त अनिल सिंह रावत की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी  आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार,  अपर पुलिस अधीक्षक  के पर्यवेक्षण  व क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।   पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु व अभियुक्त के दिये पते तथा सम्भावित स्थानो पर तलाश  करते हुए दबिश दी गयी. एसएसपी ने बताया कि  अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी तथा भेष बद

स्थानीय लोगों ने पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के डामटा में आयोजित यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के आयोजन के लिए पांच लाख रूपये की धनराशि देने के साथ ही मुगरसंती पट्टी के पैंसठ गांव के आराध्य रूद्रेश्वर महाराज के डांडा देवराणा मेला को राजकीय मेले के कैलेण्डर में सम्मिलित करने और टीकरा टॉप में खेल मैदान व हेलीपैड का निर्माण कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डामटा क्षेत्र में पॉलीटेक्नीक संस्थान की आवश्यकता का आकलन कर उचित निर्णय लिया जाएगा।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में प्रतिभाग करने डामटा पहॅुंचे थे। सूरत स्टेडियम डामटा कांडी में आयोजित इस समारोह में हजारों की संख्या में जुटे स्थानीय लोगों ने पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मेले में जुटे ग्रामीणों के साथ रवांई-जौनसार-जौनपुर क्षेत्र के पारंपरिक लोक नृत्य में भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित जन समुदाय को इस समारोह के आयोजन एवं लोक पर्व इगास बग्वाल की शुभकामनाएं देते

सुख संवृद्धि के लिए किया जाता हैं तुलसी व शालिग्राम विवाह पूजन: वृक्षमित्र डॉ सोनी।

चित्र
  Team uklive देहरादून : रायपुर अपर नेहरूग्राम डंडी में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से तुलसी विवाह पूजन व ईगास बग्वाल मनाई गई। सबसे पहले तुलसी के पौधे को दुल्हन की तरह सजाया गया ततपश्चात विष्णो के स्वरूप शालिग्राम से तुलसी पौधे का विवाह कराया गया।                              वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं तुलसी का पौधा पीपल के पेड़ के जैसा ऑक्सीजन देना वाला पौधा हैं इसकी जानकारी हमारे पूर्वजों को भालीभांत थी इस पौधे के संरक्षण के लिए उन्होंने इसे देव पूजन से जोड़ा हैं। कहा जाता हैं जिस स्थान पर वृंदा भस्म हुई थी उस स्थान पर एक पौधा उगा जिसे विष्णु भगवान ने तुलसी नाम दिया और यह भी कहा जाता हैं उनके स्वरूप शालिग्राम का विवाह तुलसी के साथ कर पूजा की जाय उस दिन से तुलसी के पौधे की पूजा की जाती हैं। शिवानी राणा कहती हैं तुलसी के पौधे को हम माता का स्वरूप मानते हैं इस दिन तुलसी के पौधें को सिंदूर, शूहाग की चूड़ी, बरमाला, चकोतरा, गन्ना, बॉस की टहनी, फूलमालाओं, पूरी, पकोड़े, फल आदि का चढ़ावा किया जाता हैं जिस तरह दुल्हन को सजाया जाता हैं वैसे

सड़क पर हॉट मिक्स डामरीकरण करवाये जाने को लेकर निवर्तमान सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : सड़क पर हॉट मिक्स डामरीकरण करवाये जाने को लेकर निवर्तमान सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने जिलाधिकारी को  ज्ञापन दिया.  वी०सी० गबर सिंह मुख्य चौक चम्बा से वन-वे चम्बा डाकघर की ओर बाईपास पुल से नई टिहरी रोड़ पर मिलने वाली सड़क का हॉट मिक्स डामरीकरण NH 707 राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के द्वारा 60 मीटर सड़क पर हॉट मिक्स डामरीकरण नही करवाये जाने को लेकर निवर्तमान सभासद शक्ति प्रसाद जोशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिले.  उन्होंने कहा  कि वर्तमान समय में NH 707 राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के द्वारा वी०सी० गबर सिंह मुख्य चौक चम्बा नई टिहरी रोड़, एवं मसूरी रोड़ का हॉट मिक्स डामरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, जिसके लिए पूर्व में मेरे द्वारा आपके माध्यम से कई बार सडक के सुधारीकरण के  आपके द्वारा विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित भी किया गया.  वर्तमान समय में विभाग के द्वारा चम्बा बाजार के अन्तर्गत सड़क का हॉट मिक्स डामरीकरण किया जा रहा है।  वी०सी० गबर सिंह मुख्य चौक चम्बा से एक तरफ वन-वे के हॉट मिक्स का डामरीकरण विभाग के द्वारा किया जा रहा है जबकि दूसर

अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर 13 नवम्बर को जिला सभागार नई टिहरी में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया जायेगा।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी   : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत पंजीकृत शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से फरियादियांे की समस्याओं को सुना। इस दौरान 33 शिकायत/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, जल निगम, शिक्षा, लघु सिंचाई, कृषि आदि विभागों से संबंधित रही। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला योजना, आपदा मद, सीएम हेल्पलाइन एवं विभिन्न कार्यक्र्रमों के तहत पंजीकृत शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला योजना के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग की कम प्रगति को लेकर अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट का स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने एवं उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये। सभी संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन एवं विभिन्न कार्यक्रमों में पंजीकृत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने, नगर निकायों की आचार संहिता लगने से पूर्व निर्माण कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने तथा आपदा मद के तहत आंवटित धनराशि की प्रगति रिपोर्ट, उपयोगिता प्रमाण पत्र, फोटो

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने किया उपली रमोली पट्टी का क्षेत्रीय भ्रमण

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पण्डरगांव (उपली रमोली पट्टी) में क्षेत्रीय भ्रमण  किया गया। इस दौरान विकास गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। ग्राम पंचायत में पूर्व में वनीकरण के अन्तर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नींबू एवं आंवला के 800 पौधे रोपे गए थे, जिनका निरीक्षण करने पर लगभग 600 पौधे जीवित अवस्था में पाए गए।  मुख्य विकास अधिकारी ने अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाए जाने की बात कही, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सके और गांव की आमदनी बढ़े। सभी गांव वालों ने सहमत होकर अपनी कृषिकरण भूमि के किनारे-किनारे पौधे लगाने के लिए मांग की। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को समयानुकूल पौध रोपण हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने तथा सिंचाई हेतु टैंक निर्माण करने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान ग्रामवासियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें बंदरों, सुअरों आदि जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान करना बताया गया। बताया कि जल जीवन मिशन के तहत् गांव में पाईप लाईन तो बिछ

बमण गांव में 9 दिनों तक चलने वाले पांडव महायज्ञ की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद हुआ संपन्न

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल    टिहरी :क्वीली पट्टी के मणगांव न्याय पंचायत के ग्राम बमण गांव में 9 दिनों तक चलने वाले पांडव कथा महायज्ञ का रविवार को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद संपन्न   हो चुका है।      घंटाकर्ण धाम क्वाली डांडा के मीडिया प्रभारी और मंडाण समिति के कोषाध्यक्ष  नरेन्द्र बिजल्वाण ने जानकारी देते हुये बताया है कि अपनी पौराणिक व धार्मिक परंपराओं के प्रति बमण गांव व इस क्षेत्र के लोगों के आस्था और विश्वास का ही प्रतिफल है कि  तीन वर्ष की समाप्ति के उपरांत हर चौथे वर्ष, सुरु होते आयोजित होने वाले इस धार्मिक पौराणिक पांडव कथा महायज्ञ में उत्तराखंड से बाहर के राज्यों में काम करने वाले,इस क्षेत्र के युवा व शादीशुदा महिलायें (ध्याणते) चाहे वे रोजी रोटी के लिए कितने ही दूर क्यों रहते हों ,मगर सभी निष्ठा पूर्वक इस महायज्ञ में शामिल होने अवश्य पहुंचते हैं। और अपनी जन्म भूमि के बचपन के दिनों की याद को ताजा करने के साथ-साथ गांव के नाते अनुसार  भाई, बहिनों, चाचा ताऊजी, दादा दादी जो गांव में रहते है या यहा से पालन कर चुके है लेकिन इस पौराणिक यज्ञ में सम्मलित होने जो श्रद्धा के साथ अ

शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी की निकाय चुनावों को लेकर मंथन बैठक सम्पन्न: कुलदीप पंवार

चित्र
Team uklive टिहरी : निकाय चुनावों को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी की मंथन बैठक सम्पन्न हुई।    बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने उपस्थित सभी कांग्रेसजनो का स्वागत करते हुए नई टिहरी शहर की समस्याओं पर ध्यानाकर्षण करते हुए, शहर की सड़कों के गड्ढे, बिजली पानी और सीवर के बढ़ते बिलों पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को बिल माफी पर ध्यान देना चाहिए, कुलदीप पंवार ने वार्डवार पूर्व से गठित टीमों को सरकार की नाकामियों को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया।   बैठक में प्रदेश महामंत्री पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा कि भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव, निकाय चुनाव, सहकारिता चुनाव आदि को टालने पर लगी है, सरकार भयभीत है कि कहीं मंगलौर और बद्रीनाथ विधान सभा की भांति केदारनाथ और निकाय चुनावों को भी न हार जाय इसलिए सरकार लगातार चुनाव टाल रही है, कांग्रेस केदारनाथ उप चुनाव प्रचंड बहुमत से जीत रही भाजपा की हालत खराब है, मंत्रीगण और भाजपा के आला नेताओं से सरकार केदारनाथ जी को दिल्ली में स्थापित करने के कुचक्र पर सवाल पूछ रहे है। प्रदेश प्रवक्ता

टिहरी पुलिस के चक्रव्यूह में एक बार फिर फंसे नशा तस्कर

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : टिहरी पुलिस को एक बार फिर अवैध रूप से भारी मात्रा में चरस तस्करी करते हुए 05 शातिर अभियुक्तों को 03 किलो 300 ग्राम चरस के साथ  कार समेत  गिरफ्तार करने मे सफलता हाथ लगी हैं.   चरस की कीमत लगभग  07 लाख रूपए बताई जा रही हैं वहीं  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कही गुना अधिक कीमत इस चरस  की हैं.   मुख्यमंत्री धामी  के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त ```(“ड्रग्स फ्री देवभूमि``` ”) बनाये जाने  के विजन को साकार करने के लिए   एसएसपी  आयुष अग्रवाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है ।  जानकारी के मुताबिक  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के ठोस नेतृत्व में जनपद में मादक पदार्थ एवं ड्रग्स पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार शिकंजा कसा जा रहा है तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युव

आई फोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर किस्म के साईबर अपराधियों को टिहरी पुलिस ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive टिहरी : आई फोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर किस्म के साईबर अपराधियों को टिहरी पुलिस ने गाजियाबाद से  गिरफ्तार किया है.  जानकारी के मुताबिक  शोबती देवी पत्नी जगदीश नाथ निवासी  गा्म ज्यूदाशू पो0 बैरगणी नई टिहरी ने अपने साथ हुई ओनलाईन धोखाधडी कुल मूल्य 4 लाख 60 हजार रुपये के बाबत कोतवाली नई टिहरी पर  अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिस पर थाना कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0स0- 30/24 धारा 420, 120बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ ।  मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त विवेचना को एसएसपी  आयुष अग्रवाल द्वारा  28 सितम्बर को साईबर शाखा को हस्तांतरण किया एवं शीघ्र घटना के अनावरण हेतु निर्देश  दिये गये थे। इसी क्रम में जनपद की साईबर एवं थाना नई टिहरी की संयुक्त टीम ने उक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्तों सोहेल एवं और कार्तिक सिद्धु को  08 अक्टूबर को समय 19:30 बजे मुखबिर की सूचना पर नन्दग्राम गाजियाबाद से गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के कब्जे से  04  मोबाइल फोन, 05 एटीएम,  दो पास बुक, 02  पैन कार्ड, एक ड्राईविंग लाईसेंस व एक  आधार कार्ड आदि बरामद हुए । एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त ईस्टाग्रा

न्याय के देवता पहुंचे घंटाकर्ण मंदिर गजा, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

चित्र
रिपोर्ट :  डी पी उनियाल गजा   टिहरी : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के घंटाकर्ण मंदिर गजा मे गोल्यूजी संदेश यात्रा का श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। अपनी धरोहर न्यास संस्था की ओर से आयोजित इस यात्रा का गजा पहुंचते ही भारी संख्या में लोगों ने न्याय के देवता गोल्यूजी महाराज से आशीर्वाद लिया, मंदिर मे पहुंचकर पूजा अर्चना की गई,आशीर्वाद लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही,धरोहर न्यास संस्था के यात्रा संयोजक विजय भटट् व पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखी राम जोशी ने बताया कि कुमाऊँ मण्डल से आरम्भ हुई इस न्यास यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया है। बताते चलें कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गोल्यूजी देवता को भैरव (शिव) का अवतार माना गया है तथा देवता को न्याय का रक्षक माना गया है,देवता के प्रति लोगों की गहरी आस्था है, मान्यता है कि गोलू देवता मे पूजा अर्चना के साथ घंटी चढाई जाती है तथा पत्र लिखकर न्याय मांगा जाता है जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है,गोल्यूजी देवता मंदिर मे सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है। अपनी धरोहर संदेश यात्रा का स्वागत करने मे गजा नगर पंचायत की

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया अण्डर 19 बालक वर्ग का क्रिकेट मैच।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला खेल विभाग टिहरी के तत्वाधान में बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में दो दिवसीय अण्डर 19 बालक वर्ग का क्रिकेट मैच आयोजित किया गया, जिसका आज आज समापन हो गया है। फाइनल मैच सम्राट स्पोर्टस् क्लब व नरेन्द्रनगर हॉस्टल के बीच हुआ, जिसमें नरेन्द्रनगर की टीम ने सम्राट स्पोर्टस् को 5 निकट से हराया। दिनांक 07 नवम्बर को प्रथम सेमीफाइनल मैच सम्राट स्पोर्ट नई टिहरी व बीपुरम क्लब के बीच खेला गया, जिसमे सम्राट स्पोर्ट क्लब ने 47 रन से जीतकर दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय सेमीफाइनल मैच नरेन्द्रनगर हॉस्टल ने 54 रनों से पूर्णानन्द स्टेडियम की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने  विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रितु जैन उप कीड़ा अधिकारी, कोच अर्शद आलम सहित यजुवेन्द्र सिंह चौहान कपूर कुमाई सहित गीता पंवार, अर्शद आलम आदि मौजूद रहे।

लम्बगांव बीजपुर पनियाला मोटर मार्ग पर इक्को वैन दुर्घटनाग्रस्त, एक कैजुअल्टी की खबर

Team uklive   अभी-अभी  लम्बगांव बीजपुर  पनियाला मोटर मार्ग पर वैन दुर्घटनाग्रस्त एक कैजुअल्टी होने की खबर सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा  चोन्ड्ड अस्पताल ले जाया गया.  जानकारी के मुताबिक लम्बगांव क्षेत्र अंतर्गत  भैतालाखाल-पनियारा मोटर मार्ग पर विसपुर नामक जगह पर एक मारुति इक्को वैन UK 09 TA 1661, जो कि लंबगांव से पुजारगांव जा रही थी, सड़क से 30 से 40 मी नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें कुल 8 व्यक्ति थे। दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर मृत्यु हो गई है। अन्य 7 घायल हैं, जिनको CHC चोण्ड भर्ती किया गया है।

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल नई टिहरी में जुटे राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रित

चित्र
Team uklive नई टिहरी   : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 09नवंबर 2024 की पूर्व संध्या पर आज 08नवंबर 2024 को टिहरी जिले के  राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रित नई टिहरी शहीद स्थल पर एकत्र हुए । सबसे पहले राज्य निर्माण में शहीद हुए अमर शहीदो को भाव पूर्ण स्मरण किया गया और उनके दिव्य चित्रों पर श्रद्धांजली अर्पित की गई और 43 दीपों का प्रज्वलन किया गया।  तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी के माध्यम से प्रदेश के वर्तमान और भविष्य के ज्वलंत मुद्दों पर पांच घंटों तक गहन मंथन हुआ, और अधिकाशं ने अपने अपने विचारों को रखा, सम्यक विचारोपरांत 21सूत्रीय  दस्तावेज तैयार किया गया है । जिसे 09 नवंबर 2024 को राज्य स्थापना दिवस पर सरकार को सौंपा जायेगा। यह एक  मार्गदर्शी दस्तावेज होगा जिसमें प्रमुख रूप से:---   मूल निवास, भू कानून, रिक्त पदों पर सरकारी नियुक्तियों, आउट सोर्स व्यवस्था खत्म करना, भौगोलिक आधार पर लोक सभा, विधान सभाओं का परिसीमन, टिहरी बांध में 25%हकदारी, जिला मुख्यालयो पर शहिदो का स्मारक सहित राज्य का साहित्य व इतिहास हो, आदि प्रमुख मुद्दे शामिल है, विस्तृत दस्तावेज सरकार को रजत जयंती पर सरकार को सौंपने के

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कड़ा एक्शन : इन अध्यापको को किया निलंबित

चित्र
Team uklive टिहरी  : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्कूल से गायब अध्यापको को निलंबित कर दिया हैं.   जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी ने बताया कि उप शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड थौलधार की आख्यानुसार रा.प्रा.वि. छाम (कार्योजित विद्यालय कोटी डोभालों की) के स.अ. मीना देवी प्रधानाध्यापक के आकस्मिक अवकाश की जानकारी होने पर भी 06 नवम्बर 2024 को एक दिन के आकस्मिक अवकाश पर बिना अवकाश स्वीकृति के विद्यालय में अनुपस्थित रही, जिनके पास विद्यालय संचालन का प्रभार था। रा.प्रा.वि. कोटी डोभालों की के प्रधानाध्यापक जसपाल पुरषोडा को मीना देवी के 06 नवम्बर, 2024 को विद्यालय में उपस्थित न होने की सूचना के बावजूद भी उनके द्वारा प्रभारी समन्वयक और उप शिक्षा अधिकारी थौलधार को सूचना नहीं दी गई।   दोनों अध्यापकों के दिनांक 06 नवम्बर 2024 को अवकाश पर जाने पर से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र के चोटिल होने की घटना सामने आयी है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी ने रा.प्रा.वि. कोटी डोभालों की के प्रधानाध्या

समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य बिभाग टिहरी ने थत्यूड़ मे लगाया दिव्यांग शिविर

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : जिला अधिकारी मयूर दीक्षित के आदेशों के क्रम में गुरुवार को विकासखंड जौनपुर के स्थान विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़  में दिव्यांगजनों को लाभ दिए जाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया.   जिसमें मुख्य अतिथि सीता रावत ब्लॉक प्रमुख द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया.   दिव्यांग सिविर  में कुल 95 दिव्यांग जनों का परीक्षण हेतु पंजीकरण किया गया जिनका स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करते हुए 47 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए गए, जिसमें आंख के 08 कान के साथ 07, हड्डी के 15 एवं मानसिक के 17 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए.  इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा पत्र दिव्यांग जनों को कल 8 कृत्रिम अंग वित्त किए गए जिनमें चार दिव्यांग जनों को वीर-कर एक दिव्यांगजन को छड़ी दो को कान की मशीन एक दिव्यांग को बैसाखी वितरित की गई.  सिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान द्वारा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई,  साथ ही ऑनलाइन योजनाओं में

नगरपालिका टिहरी अगामी उत्तराखंड स्थापना दिवस तथा ईगास दिवाली में दीपोत्सव कार्यक्रम करेगा आयोजित

चित्र
  Team uklive  टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा 5 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन में संदीप कुमार उप जिलाधिकारी/प्रशासक नगरपालिका परिषद टिहरी के निर्देशन में नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा पालिका के अधिशासी अधिकारी  संजय कुमार  के आदेश एवं दिशा निर्देश मे बुधबार को  नगर पालिका परिषद टिहरी में स्वयं सहायता समूह तथा वीरांगना सेना क्षेत्र स्तरीय महासंघ  की बैठक आहूत की गई जिसमे अगामी उत्तराखंड स्थापना दिवस तथा ईगास दिवाली में दीपोत्सव कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाई गई I  बैठक में सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल ,वरिष्ठ सहायक  शिव सिंह सजवान, सिटी मिशन मैनेजर  अरविंद मोहन जोशी, नीलम उनियाल,  अनीता नेगी  उपस्थित रहे।

मांगलिक और सार्वजनिक कार्य में शराब परोसी तो 51000 जुर्माने के साथ होगा सामाजिक बहिष्कार

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली मध्य ग्राम पंचायत घोड़पुर में नागराज मंदिर के नवनिर्मित प्रांगण में ग्राम प्रधान भाग देवी की अध्यक्षता  एवं रिटायर्ड अध्यापक  जबर सिंह नेगी के सानिध्य में बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत के अंदर किसी भी सामाजिक और सार्वजनिक कार्य में जैसे शादी विवाह चूड़ाकर्म, लेंटर,सूतक्यारी ,जन्मदिन आदि पर कोई भी परिवार शराब नहीं परोसेगा.  यदि किसी परिवार और व्यक्ति के द्वारा उपरोक्त प्रस्ताव का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ ₹51000 आर्थिक दंड का भागीदार होगा । बैठक में पूर्व रिटायर्ड अध्यापक जबर सिंह नेगी ने कहा कि आज नशे की वजह से हमारी भाभी पीढ़ी आर्थिक बर्बादी के साथ मानसिक अपंग हो रही है इसलिए हम सब सामाजिक प्रबुद्ध जनों को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है समाज में किसी भी तरह का धूम्रपान मद्यपान निषेध करके अपने मांगलिक कार्य किए जाएं।  जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा ने ग्राम पंचायत। घोड़पुर के बुजुर्गों महिला मंगल दल युवक म

अंग्रेजी शराब अवैध रूप से होम डिलीवरी कि जा रही. दूसरे जिले का व्यक्ति द्वारा. नगर पालिका वार्ड नंबर एक पर.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी जिले मे सुव्यवस्थित अंग्रेजी शराब कि दुकान खुली है. जो पब्लिक के खोली गई है. जिसमे पब्लिक भी अंग्रेजी शराब का इस्तेमाल करती है. वहीं इससे इतर मुख्यालय से मात्र चार किमी कि दुरी पर (गंगोरी के आस पास )अंग्रेजी शराब को किन्ही लोगो द्वारा ब्लेक मे बेचा जा रहा है. वहीं आबकारी विभाग भी खमोशी से बैठा है.शराब बेचने  मे मामले आबकारी विभाग तक पहुँचती है तभी भी विभाग शांत मुद्रा में है.वहीं उत्तरकाशी जिले का यह क्षेत्र नगर पालिका के अंतर्गत आता है. वार्ड नंबर 1 यह नगर पालिका उत्तरकाशी मुख्यालय में दर्ज है. विभागीय कार्यवाही यंहा कुछ देखने को नहीं मिलती है. सूत्रों के मुताबित यंहा मिलीभगत का भी आरोप लग रहा है. मिलीभगत से यंहा खुले में शराब का कार्य खुले आम हो रहा है. डीएम आशीष चौहान जब उत्तरकाशी जिले में कार्यरत थे. उस समय यंहा कई बार प्रसाशन द्वारा रोक लगाने का कार्य किया गया था.SP अर्पण यदुवंशी के समय भी रोक लगाया गया.

दिन में करते थे मजदूरी और रात को लूटपाट की वारदातों को देते थे अंजाम-नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

चित्र
Team uklive मंगलौर : मंगलौर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के साथ मंगलौर क्षेत्र के 03 मामलों सहित कुल 04 मुकदमों का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से 04 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार विगत दिनों में देहात क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग व गश्त के बाद भी लूट की घटनाओं की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थी। वाहन लूटों के संबंधित उक्त मामलों में मिली शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर पर तीन मुकदमें दर्ज किए गए थे।  कोतवाली लक्सर पर भी एक वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया।मामलों की जानकारी होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ मंगलौर विवेक कुमार से वार्ता कर मामलों का जल्द खुलासा करने के निर्देश जारी किए। आदेशों के क्रम में टीमों का गठन किया गया एवं प्रकरणों की तहकिकात शुरु करते हुए घटना स्थल एवं आसपास से डीजिटल साक्ष्य एकत्रित किए गए। आस पास के गांवों में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी शुरु की गई तो कुछ व्यक्ति स

टिहरी पुलिस द्वारा फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक    टिहरी : 05 अक्टूबर  को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी नरेंदनगर  के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया . जिसमें थाना नरेन्द्रनगर पर पंजीकृत मु0अ0सँ0 27/23 धारा 120 बी,420,467,468,471 भ0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त  को गिरफ्तार किया गया ।  जानकारी के मुताबिक 07 अक्टूबर  को जमुना देवी पत्नी मुकेश कुमार निवासी नीर कसेड थाना नरेंद्र नगर हाल निवासी घमंडपुर रानी पोखरी द्वारा अभियुक्त नंदू  के विरुद्ध भूमि को जालसाजी व षड्यंत्र कर बेचने तथा वादिनी के साथ गाली गलौज करने के संबंध में थाना नरेंद्र नगर पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।  गिरफ्तार अभियुक्त को  न्यायालय के सम्मुख पेश किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन नई टिहरी व आंचल डेरी का निरीक्षण

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी :  सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन नई टिहरी व आंचल डेरी का किया निरीक्षण ।  जिलाधिकारी ने जी ब्लाक के समीप निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यदायी फर्म व  केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि निर्माण के उपयोग में लाई जाने वाली सीमेंट , सरिया व अन्य सभी प्रकार के उपयोगी सामाग्री उच्च गुणवत्ता  वाली होनी चाहिए । निर्माणधीन स्थल पर विशेष प्रकार के पेड़ो को न काटा जाये तथा उन्हें संरक्षित करें  । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विद्यालय भवन की  आवासीय कॉलोनी ग्राऊंण्ड व कक्ष निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया ।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी मानसून सत्र से पहले मुख्य कार्यों को पूर्ण कर लें   क्योंकि अन्य अन्दरूनी कार्य तो मनसून सत्र में भी किये जा सकते है ।  इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा जिलाधिकारी को  विधुत लाईन, पेयजल लाईन , सड़क  आदि सभी प्रकार की आवश्य सम्बन्धी जानकारी जिलाधिकारी को दी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी आवश्

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों, सीएम हेल्पलाईन, जिला योजना एव विभिन्न विभागों के कार्यो की ली समीक्षा बैठक

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक     टिहरी : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा  बैठक में राज्य स्थापना दिवस पर सम्बन्धित विभागो के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो/ आयोजनों की समीक्षा की गयी ।  उन्होंने सभी रेखीय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने शेड्यूल बनाकर कार्य करें ।  उन्होंने निर्देश दिये कि  बाजार में दीपावली की साज - सज्जा  को राज्य स्थापना दिवस तक यथावत रखें । जिलाधिकारी ने युवा कल्याण विभाग , खेल व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके  द्वारा जो जो आयोजन किये  जा रहे हैं  उनकी समय समय पर मॉनिट्रिंग करते रहें।  उन्होंने नगर पालिका को कार्यक्रम  स्थल व अन्य स्थानों पर  साफ सफाई रखने के निर्देश दिये ।  जिला योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवम्बर माह तक 60 से 65 प्रतिशत व्यय करना सुनिशिचत करें । उन्होंने धीमी प्रगति वाले विभागों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए ।  सीएम हेल्पलाइन की प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रति दिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल क

अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे में 36 लोगों की मौत, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे मजिस्ट्रेट जांच

चित्र
Team uklive अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे में 36 लोगों की मौत, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे मजिस्ट्रेट जांच दुर्घटनास्थल पर हुई 28 यात्रियों की मौत, 8 ने रामनगर में इलाज के दौरान तोड़ा दम अल्मोड़ा के एसएससपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या मौके पर 28 है. 30 घायलों को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भेजा था. इनमें से 8 लोगों की मौत की सूचना है. इन लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

VISA और THSC के सहयोग से देहरादून में पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास का अनूठा अवसर

चित्र
Team uklive टिहरी /देहरादून : देहरादून में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो 5 नवंबर से 9 नवंबर 2024 तक चलेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों को आधुनिक पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में आवश्यक कौशल से लैस करना है।  VISA द्वारा प्रायोजित और पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद (THSC) द्वारा लागू यह प्रशिक्षण देहरादून स्थित  ट्रेनिंग पार्टनर समर्पित मीडिया सोसाइटी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है, जो उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को आतिथ्य, संवाद कौशल, सेवा गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा मानक और सस्टेनेबल टूरिज्म जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी प्रदान की जाएगी। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के अंतिम दिन, 9 नवंबर को प्रतिभागियों की परीक्षा ली जाएगी, जिसके आधार पर उनके ज्ञान और कौशल का आकलन किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल नई टिहरी में हो रहे सम्मेलन को बैठक में अंतिम अंतिम रूप दिया गया

चित्र
Team uklive नई टिहरी : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 09नवंबर 2024 की पूर्व संध्या पर 08नवंबर 2024 को 11बजे से 3बजे तक टिहरी जिले के सभी राज्य आंदोलनकारी नई टिहरी शहीद स्थल पर एकत्र होंगे. सबसे पहले राज्य निर्माण में शहीद हुए अमर शहीदो को भाव पूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी के माध्यम से प्रदेश की वर्तमान और भविष्य के ज्वलंत मुद्दों पर परिचर्चा की जायेगी साथ ही श्री विक्रम सिंह बिष्ट जी द्वारा तैयार किए गए  दस्तावेज को  विमोचित किया जायेगा। साथ ही आगे के आंदोलन के लिए भी एक मार्गदर्शी दस्तावेज तैयार किया जायेगा, जिसे 09 नवंबर 2024 को प्रशासन के माध्यम से सरकार को सौंपा जायेगा।    रविवार  आज  को राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 08 नवंबर 2024 की तैयारी हेतु शहीद स्मारक स्थल नई टिहरी पर आंदोलनकारियों  ने बैठक  कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया ।   जिले भर के राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रित इस सम्मेलन में उपस्थित होंगे l इस तैयारी बैठक में  ज्योति प्रसाद भट्ट,  महिपाल नेगी,  महावीर प्रसाद उनियाल, राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा,  शान्ति प्रसाद भट्ट,  हरिकृष

नाबालिग किशोरी को भगाने वाले चौथे अभियुक्त को भी टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive टिहरी : 28 अक्टूबर को  मधु देवी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली कीर्तिनगर पर  पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2024 धारा 74 BNS, 3/5 उत्तराखण्ड धर्म स्वतन्त्रता अधि0 2018 एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम सलमान आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया । साथ ही उसी रात में वादिनी उपरोक्त की सूचना पर कि उसकी नाबालिग लड़की घर से बिना बताए गुम हो गई है इस सूचना पर  थाना कीर्तिनगर पर अभियोग सं0 25/2024 धारा 137 (2) BNS पंजीकृत किया गया नाबालिग पीड़िता/ अपहर्ता को दिनांक  को  पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी के आधार पर गढ़ी नजीबाबाद उत्तर प्रदेश में बरामद किया गया  घटना में शामिल सलमान उर्फ इशान पुत्र अमीरुद्दीन निवासी ग्राम अकबरपुरा चौगांवा, थाना नजीमाबाद, जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष, इमरान उर्फ शान मलिक पुत्र मौहम्मद उमर निवासी ग्राम मौआज्जमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी थाना नजीमाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष तथा राकेश भट्ट पुत्र दाताराम भट्ट निवासी ग्राम घिल्डियालगांव तहसील व थाना कीर्तिनगर टि0ग0 उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।  विवेचना में प्रकाश में आए एक अन्य अभियुक्त मोहसिन पुत्र अली

अंखंड दीप प्रज्वलन, पूजा के साथ नौरता मंडाण पांडव नृत्य का शुभारंभ, क्वीली पट्टी के बमणगांव मे पौराणिक परम्परा

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल गजा         टिहरी : विकास खंड नरेंद्र नगर के क्वीली पट्टी स्थित बमणगांव मे सदियों पुरानी परम्परा का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना, अखंड दीप प्रज्वलन के साथ बड़ी संख्या में आये श्रदालुओं की उपस्थिति में किया गया।  9 दिनों तक आयोजित इस नौरता मंडाण पांडव नृत्य का आयोजन हर तीसरे साल किया जाता है। जिसमे 7 गांवों के पौराणिक मंडाण स्थल बमणगांव मे सदियों पुरानी परम्परा का निर्वहन किया जाता रहा है। दीप प्रज्वलन के शुभ अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ दूरदराज से आये श्रद्धालु देवताओं के आह्वान पर उपस्थित रहे। रात्रि में शुभारम्भ करते हुए देवी देवताओं का आह्वान धामी कालीदास, हुक्म दास, भगत दास ने ढोल दमौ की थाप पर किया। ढोल दमौ की थाप पर देवता पश्वा पर अवतरित हुए तथा सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का समापन विधिविधान से 10 नवम्बर शाम को होना है। आपको बताते चलें कि बमणगांव निवासियों ने इस पौराणिक धरोहर को संजोये रखा है। 600 साल पुरानी परम्परा को धूमधाम से मनाया जाता है, इस अवसर पर संरक्षक मंडल से पीतामबर दत्त बिजल्वाण हर्षमणी विजल्वाण, दर्शन लाल

घंटाकर्ण धाम (क्वीली)डांडा जाना हुआ अब आसान, मंत्री का जताया आभार

चित्र
  गजा से डी पी उनियाल की रिपोर्ट             नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के घंटाकर्ण धाम क्वीली डांडा मे अब देश, प्रदेश से आने वाले उन भक्तों के लिए दर्शन करना आसान हो गया है जो पैदल नही जा सकते हैं,बहुत से वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए पैदल चढाई चढना आसान नहीं था। अब श्रद्धालुओं को गजा से पोखरी बमणगांव पहुंचने के बाद बमणगांव से लगभग 10 किलोमीटर की सडक दूरी तय करने के बाद ' रिगुणी' नामक स्थान से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर पैदलयात्रा करनी होगी। अब घंटाकर्ण धाम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है कि वह ट्रैकिंग से या वाहन से जैसा भी जाना चाहें जा सकते हैं, आपको बताते चलें कि अब तक गजा से चार किलोमीटर तमियार गौंत्याचली सडक पर वाहन से जाने के बाद गौंत्याचली से साढे तीन किलोमीटर पैदल चढाई चलकर पहुंचना पड़ता था। क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की घोषणा से सडक मार्ग स्वीकृत हुआ है, घंटाकर्ण धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष निवर्तमान मंडी समिति अध्यक्ष बीर सिंह रावत के प्रयासों से सडक आवागमन का तोहफा दीपावली पर श्रद्धालुओं को मिल