विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ज्योति डोभाल संपादक टिहरी : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 09 नवम्बर को विपिन रावत निवासी बेरगणी काण्डीखाल नई टिहरी जनपद टि०ग० की लिखित तहरीर मे कहा गया कि अनिल सिहं पुत्र अजीत सिंह निवासी भल्डियाना नई टिहरी द्वारा उससे विदेश भेजने के नाम पर 30,000/-रु की धोखाधड़ी की गई है. प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0स0 55/2024 धारा 318 (4) बी0एन0एस बनाम अनिल सिहं के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक दीपक रावत चौकी प्रभारी काण्डीखाल के सुपुर्द की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुये नामजद अभियुक्त अनिल सिंह रावत की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु व अभियुक्त के दिये पते तथा सम्भावित स्थानो पर तलाश करते हुए दबिश दी गयी. एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी तथा भेष बद