कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : कैबिनेट मंत्री  रेखा आर्या ने शुक्रवार को शिवपुरी टिहरी गढ़वाल में राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण केन्द्र (लागत धनराशि 348.63 लाख) का विधिवत हवन पूजन कर लोकार्पण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। 


इस दौरान उन्होंने  डॉरमेट्री, आवासीय डॉरमेट्री, क्लासरूम, क्लासरूम, स्टोररूम, स्टाफ रूम, रसोईघर आदि खेल ईकाइयों का निरीक्षण किया। 

इस मौके पर पावर लिफ्टिंग के नेशनल खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेन गुप्ता को मेडल से सम्मानित किया गया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  रेखा आर्या ने राफ्टिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने आए पर प्रशिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग एक चुनौतीपूर्ण खेल है। खेल एवं साहसिक खेल दोनो में उत्सुकता बनी रहती है, क्योंकि खेल परिस्थिति से लड़ना और आगे बढ़ना सिखाते हैं। खिलाड़ी के अंदर एक कौशल होता है, जो जीत का जज्बा रखकर अपनी मंजिल हासिल करता है। उन्होंने कहा कि आज खेल केवल शारीरिक, मानसिक फिटनेस और मनोरंजन तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि यह करियर का भी प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसके तहत नेशनल गेम में मेडल लाने वाले खिलाड़ी जॉब दी जाएगी। इसके साथ ही साहसिक निर्णय लेते हुए इनाम की धनराशि को भी दुगना किया गया है। खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत का आरक्षण, प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि कर खेल संसाधनों को विकसित किया जा रहा है। राफ्टिंग क्षेत्र में भी हमारे राज्य के बच्चे अपने क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से नेशनल गेम की शुरुआत होने जा रही है जो 14 फरवरी तक चलेंगे।


इस मौके पर प्रदेश के वन, भाषा, निर्वाचन, तकनीक शिक्षा मंत्री ने कहा कि राफ्टिंग के क्षेत्र में यह प्रशिक्षण केंद्र मील का पत्थर साबित होगा। कहा की राफ्टिंग से क्षेत्र में लगभग पांच हजार से अधिक नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। यह स्थान राफ्टिंग के क्षेत्र में देश दुनिया के नक्शे में आने के साथ ही राज्य की इकोनॉमी को बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगा।  


इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिंह सिन्हा, निर्देशक प्रशांत आर्य, सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीपीओ संजय गौरव, डीएसओ मनोज डोभाल आदि अन्य संबंधित अधिकारी, खिलाड़ी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान