मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने किया उपली रमोली पट्टी का क्षेत्रीय भ्रमण

Team uklive


टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पण्डरगांव (उपली रमोली पट्टी) में क्षेत्रीय भ्रमण  किया गया। इस दौरान विकास गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। ग्राम पंचायत में पूर्व में वनीकरण के अन्तर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नींबू एवं आंवला के 800 पौधे रोपे गए थे, जिनका निरीक्षण करने पर लगभग 600 पौधे जीवित अवस्था में पाए गए। 


मुख्य विकास अधिकारी ने अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाए जाने की बात कही, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सके और गांव की आमदनी बढ़े। सभी गांव वालों ने सहमत होकर अपनी कृषिकरण भूमि के किनारे-किनारे पौधे लगाने के लिए मांग की। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को समयानुकूल पौध रोपण हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने तथा सिंचाई हेतु टैंक निर्माण करने के निर्देश दिए।


गोष्ठी के दौरान ग्रामवासियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें बंदरों, सुअरों आदि जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान करना बताया गया। बताया कि जल जीवन मिशन के तहत् गांव में पाईप लाईन तो बिछाई गई है पर गांव में भरपूर पानी के स्रोत न होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है। गांव में कुछ के पेंशन सम्बन्धी प्रकारण सामने आए और बहुत से लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास की मांग की गयी। ग्रामवासियों द्वारा पण्डरगांव को आदर्श ग्राम सभा बानने का प्रस्ताव रखा गया एवं ग्राम पंचायत को कम्प्यूटरीकृत किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को गांव चल रही मूलभूत संबंधी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने को कहा। कण्डियाल गांव के ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों के खेलने के लिए प्राथमिक विद्यालय में खेल मैदान बनाने की मांग की गई है।


जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया तथा ग्राम पंचायत रैका पर्यटन हेतु विकसित करने के लिए होम स्टे योजना के तहत लाभ दिए जाने की बात कही। ग्राम पंचायत गरवाण गांव में पंचायत घर, महिला मिलन केन्द्र, रैका से सदड़ गांव बैण्ड तक सड़क का निर्माण, सेममुखेम में हाईटेक शौचालय निर्माण आदि की मांग की गयी। समस्त ग्राम पंचायत वासी ग्राम पंचायत बुडकोट, बैल्डोगी, सेरा, कण्डियालगांव, पण्डरगांव द्वारा उनके मृतक घाट का रास्ता निर्माण करने की मांग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को ग्रामवासियों की मांगों के अनुसार सभी अपने-अपने स्तर से कार्यवाही करने को कहा गया।


कार्यक्रम के दौरान  रेखा असवाल सदस्य जिला पंचायत, ग्रामवासी  जिला विकास अधिकारी मो. असलम, खण्ड विकास अधिकारी नन्दकिशोर नौटियाल आदि क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान