शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी की निकाय चुनावों को लेकर मंथन बैठक सम्पन्न: कुलदीप पंवार
टिहरी : निकाय चुनावों को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी की मंथन बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने उपस्थित सभी कांग्रेसजनो का स्वागत करते हुए नई टिहरी शहर की समस्याओं पर ध्यानाकर्षण करते हुए, शहर की सड़कों के गड्ढे, बिजली पानी और सीवर के बढ़ते बिलों पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को बिल माफी पर ध्यान देना चाहिए, कुलदीप पंवार ने वार्डवार पूर्व से गठित टीमों को सरकार की नाकामियों को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया।
बैठक में प्रदेश महामंत्री पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा कि भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव, निकाय चुनाव, सहकारिता चुनाव आदि को टालने पर लगी है, सरकार भयभीत है कि कहीं मंगलौर और बद्रीनाथ विधान सभा की भांति केदारनाथ और निकाय चुनावों को भी न हार जाय इसलिए सरकार लगातार चुनाव टाल रही है, कांग्रेस केदारनाथ उप चुनाव प्रचंड बहुमत से जीत रही भाजपा की हालत खराब है, मंत्रीगण और भाजपा के आला नेताओं से सरकार केदारनाथ जी को दिल्ली में स्थापित करने के कुचक्र पर सवाल पूछ रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा "कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है, देहरादून में जिस तरह से बेरोजगारो पर लाठी चार्ज किया गया उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है, जोंक नगर पालिका के अध्यक्ष माधव अग्रवाल के खिलाफ राजनीतिक विद्वेष की भावना से गुंडा एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई वह निंदनीय है, संपूर्ण कांग्रेसजन माधव अग्रवाल के साथ खड़े है, इस सरकार के नकारेपन के कारण गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की स्वास्थ्य सुविधा तक नहीं मिल रही आलम यह है कि स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व नरेंद्रनगर में महिलाएं डंडी से टाट के बोरे के सहारे सड़क मार्ग तक ला रही है यह हम सबके लिए शर्मनाक है।
बैठक में नगर पालिका चुनावो पर भी व्यापक चर्चा हुई, संभावित दावेदारों ने एक जुटता का परिचय देते हुए निर्णय पार्टी आलाकमान पर छोड़ा है, जिसे भी पार्टी प्रत्याशी चुना जायेगा उसे सभी लोग एक जुटता से चुनाव लड़वाएंगे।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार प्रदेश महामंत्री पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट , ख़ुशी लाल,लखवीर चौहान अध्यक्ष युवा कांग्रेस,गब्बर सिंह रावत, गंगा भगत नेगी नवीन सेमवाल, दिनेश पंवार, वीर सिंह गुंसोला , मनीष पंत, इमरान खान, आशीष चमोली, सरताज अली, अशद आलम, विनोद रावत, विरेंद्र दत्त , दीपक आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें