जाखणीधार ब्लॉक के ढुंग में आयोजित डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

 Team uklive



नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के ढुंग में आयोजित डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। लीग में ढुंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बना। जबकि घनसाली की टीम उप विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत ढुंग में 10 नवंबर से शुरू हुए प्रीमियर लीग का जाखणीधार की प्रमुख सुनीता देवी ने समापन किया। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया है। कहा कि सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना करते हुए इस तरह के कार्यो के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में ढुंग ने मंदार को पराजित किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में घनसाली ने चमियाला को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में ढुंग और घनसाली के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें ढुंग की टीम विजेता बनी। ढुंग की टीम से रोहित ने 41 रन और 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। समर विजय रावत ने 143 रन बनाकर 10 विकेट के साथ मैन ऑफ द सीरीज बने। रोशन सिंह बेस्ट गेंदबाज चुने गए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला,आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश कुमार,केशव रावत, गुरु चरण धरणें,विजयपाल रावत, अब्बल चंद रमोला,गंभीर रमोला,वीरपाल रावत, मुकेश चौहान,भागवत सिंह,रवि नेगी, अनिल सिंह, दीवान सिंह, सूरज चौहान, साहिल चौहान,मकान सिंह आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव