समाज कल्याण बिभाग के तत्वाधान मे हुआ दिव्यांग शिविर का आयोजन

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : गुरुवार को समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) मे  दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया l


दिव्यांग शिविर मे  कृतिम अंगों  का भी वितरण भी किया गया जिसमे  04वीलचेयर,  08 छड़ी, 01वाकर,02 जोड़ी बैशाखी,  60 दिव्यागपत्र जारी किए गए l


 (मानसिक -13, हड्डी ऑर्थो -18, आँख -14, कान- 11  के साथ ही 56 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त किये गये  तथा 128 वृद्धा पेंशन, 08 किसान पेंशन,45 विधवा पेंशन, 24 दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख  वसुमती घनादा, भाजपा के वरिष्ठ नेता आंनद बिष्ट, महामंत्री रामकुमार कठैत,जयबीर रावत ,करण सिंह घनादा, 

 जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, प्रधान गनगर सुनील सेमवाल,  प्रधान चकरेड राणा,  सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर , वरिष्ट सहायक राजेश चौहान कनिष्ठ सहायक चंद्रमोहन राणा ,अनुज चौहान एवम स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मोइन खान, डॉक्टर विनय, डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर मिश्रा ,वरिष्ट सहायक रजत, राफेल संस्थान से गंगा देवी आदि उपस्थित थे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान