टिहरी पुलिस के चक्रव्यूह में एक बार फिर फंसे नशा तस्कर
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : टिहरी पुलिस को एक बार फिर अवैध रूप से भारी मात्रा में चरस तस्करी करते हुए 05 शातिर अभियुक्तों को 03 किलो 300 ग्राम चरस के साथ कार समेत गिरफ्तार करने मे सफलता हाथ लगी हैं.
चरस की कीमत लगभग 07 लाख रूपए बताई जा रही हैं वहीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कही गुना अधिक कीमत इस चरस की हैं.
मुख्यमंत्री धामी के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त ```(“ड्रग्स फ्री देवभूमि``` ”) बनाये जाने के विजन को साकार करने के लिए
एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है ।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के ठोस नेतृत्व में जनपद में मादक पदार्थ एवं ड्रग्स पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार शिकंजा कसा जा रहा है तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वाले नशातस्करों की कुंडली खंगालकर उनको सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।,
जिसके लिये एसएसपी टिहरी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में सीआईयू टि0ग0 व थाना नरेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
अभियान के क्रम में 08 नवम्बर को सीआईयू टि0ग0 व थाना नरेन्द्रनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चौकी प्लास्डा क्षेत्र में गश्त/चैकिंग के दौरान कुल पांच अभियुक्तों को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यू0के0-14टीए-1184 (स्विफ्ट डिजायर) से अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये रात्रि 9बजकर 15 मिनट पर गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए सभी अभियुक्त हरिद्वार के रहने वाले हैं।
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से कुल 3.30 किग्रा0 अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 0..7 लाख रूपये कीमत है।
चरस तस्करो मे मुख्य रूप से विवेक उर्फ विक्की पुत्र मोतीराम निवासी बादशाहपुर, नसीरपुर कलां थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष, विकास धीमान पुत्र राम कुमार निवासी गोकुल विहार कॉलोनी, जगजीतपुर, थाना कनखल जिला हरिद्वार उम्र-25 वर्ष,
स्थाई पता फीकी मिर्जापुर, थाना बेहट जिला सहारनपुर यूपी।
बबलेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम नसीरपुर कलां थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-35 वर्ष,
पंकज धीमान पुत्र रामकुमार
निवासी गोकुल विहार कॉलोनी,
जगजीतपुर, थाना कनखल जिला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष, ।
स्थाई पता फीकी मिर्जापुर, थाना बेहट जिला सहारनपुर यू पी
बॉबी कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी नसीरपुर कलां थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-32 वर्ष शामिल हैं.
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम कम समय में अधिक से अधिक धन कमाने के लालच में इस चरस को उत्तरकाशी से खरीदकर लाये है जिसे हरिद्वार ले जाकर अधिक दामों मे बेचकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाने का इरादा था । एसएसपी ने बताया कि इन तस्करो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वहीं अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें