अंग्रेजी शराब अवैध रूप से होम डिलीवरी कि जा रही. दूसरे जिले का व्यक्ति द्वारा. नगर पालिका वार्ड नंबर एक पर.

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 



उत्तरकाशी जिले मे सुव्यवस्थित अंग्रेजी शराब कि दुकान खुली है. जो पब्लिक के खोली गई है. जिसमे पब्लिक भी अंग्रेजी शराब का इस्तेमाल करती है. वहीं इससे इतर मुख्यालय से मात्र चार किमी कि दुरी पर (गंगोरी के आस पास )अंग्रेजी शराब को किन्ही लोगो द्वारा ब्लेक मे बेचा जा रहा है.



वहीं आबकारी विभाग भी खमोशी से बैठा है.शराब बेचने  मे मामले आबकारी विभाग तक पहुँचती है तभी भी विभाग शांत मुद्रा में है.वहीं उत्तरकाशी जिले का यह क्षेत्र नगर पालिका के अंतर्गत आता है. वार्ड नंबर 1 यह नगर पालिका उत्तरकाशी मुख्यालय में दर्ज है. विभागीय कार्यवाही यंहा कुछ देखने को नहीं मिलती है.



सूत्रों के मुताबित यंहा मिलीभगत का भी आरोप लग रहा है. मिलीभगत से यंहा खुले में शराब का कार्य खुले आम हो रहा है. डीएम आशीष चौहान जब उत्तरकाशी जिले में कार्यरत थे. उस समय यंहा कई बार प्रसाशन द्वारा रोक लगाने का कार्य किया गया था.SP अर्पण यदुवंशी के समय भी रोक लगाया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें