अंखंड दीप प्रज्वलन, पूजा के साथ नौरता मंडाण पांडव नृत्य का शुभारंभ, क्वीली पट्टी के बमणगांव मे पौराणिक परम्परा

रिपोर्ट : डी पी उनियाल गजा      

  टिहरी : विकास खंड नरेंद्र नगर के क्वीली पट्टी स्थित बमणगांव मे सदियों पुरानी परम्परा का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना, अखंड दीप प्रज्वलन के साथ बड़ी संख्या में आये श्रदालुओं की उपस्थिति में किया गया। 

9 दिनों तक आयोजित इस नौरता मंडाण पांडव नृत्य का आयोजन हर तीसरे साल किया जाता है। जिसमे 7 गांवों के पौराणिक मंडाण स्थल बमणगांव मे सदियों पुरानी परम्परा का निर्वहन किया जाता रहा है। दीप प्रज्वलन के शुभ अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ दूरदराज से आये श्रद्धालु देवताओं के आह्वान पर उपस्थित रहे। रात्रि में शुभारम्भ करते हुए देवी देवताओं का आह्वान धामी कालीदास, हुक्म दास, भगत दास ने ढोल दमौ की थाप पर किया। ढोल दमौ की थाप पर देवता पश्वा पर अवतरित हुए तथा सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का समापन विधिविधान से 10 नवम्बर शाम को होना है। आपको बताते चलें कि बमणगांव निवासियों ने इस पौराणिक धरोहर को संजोये रखा है। 600 साल पुरानी परम्परा को धूमधाम से मनाया जाता है, इस अवसर पर संरक्षक मंडल से पीतामबर दत्त बिजल्वाण हर्षमणी विजल्वाण, दर्शन लाल विजल्वाण, बुद्धि सिंह रावत, विनोद विजल्वाण, विजय प्रकाश विजल्वाण, जितेंद्र सिंह सजवाण, संयोजक मंडल के दिनेश विजल्वाण प्रधान बमणगांव ईश्वरी विजल्वाण पूर्व जेष्ठ प्रमुख, अध्यक्ष दीपक विजल्वाण, सचिव शक्ति प्रसाद विजल्वाण, कोषाध्यक्ष नरेंद्र विजल्वाण सहित पूर्ण सिंह राणा, अनिल किशोर विजल्वाण, युद्ध बीर सिंह रावत, आदि अनेकों ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें