विधायक किशोर उपाध्याय ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति एवं पार्क के सौंदर्य करण कार्य का शिलान्यास
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा नई टिहरी में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति एवं पार्क के सौंदर्य करण कार्य का शिलान्यास किशोर उपाध्याय विधायक टिहरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल , पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी , पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी , भागीरथी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अव्वल सिंह बिष्ट,पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान , पूर्व प्रमुख मस्ता सिंह नेगी , 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल , जिला योजना समिति के सदस्य विजय कठैत, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद रावत,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गोपी राम चमोली , सुरेश तोपवाल, जयेंद्र सिंह पवार , राजेंद्र प्रसाद डोभाल, विजय उनियाल एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
विधायक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय इस देश के महापुरुष रहे हैं और पंडित जी की देश के प्रति सच्ची श्रद्धा को देखते हुए हमारे आने वाले भविष्य के मार्गदर्शन के दृष्टिगत यहां पर आकर्षक और भव्या मूर्ति एवं पार्क का सौंदर्यकरण किए जाने का उद्देश्य है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल द्वारा विधायक से अनुरोध किया गया की पार्क के ऊपर सुरक्षा की दृष्टि से टीन सेड का भी निर्माण कार्य किया जाना आवश्यक होगा जिससे कि भविष्य में यहां पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें