Team uklive
नई टिहरी : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 09नवंबर 2024 की पूर्व संध्या पर आज 08नवंबर 2024 को टिहरी जिले के राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रित नई टिहरी शहीद स्थल पर एकत्र हुए ।
सबसे पहले राज्य निर्माण में शहीद हुए अमर शहीदो को भाव पूर्ण स्मरण किया गया और उनके दिव्य चित्रों पर श्रद्धांजली अर्पित की गई और 43 दीपों का प्रज्वलन किया गया।
तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी के माध्यम से प्रदेश के वर्तमान और भविष्य के ज्वलंत मुद्दों पर पांच घंटों तक गहन मंथन हुआ, और अधिकाशं ने अपने अपने विचारों को रखा, सम्यक विचारोपरांत 21सूत्रीय दस्तावेज तैयार किया गया है । जिसे 09 नवंबर 2024 को राज्य स्थापना दिवस पर सरकार को सौंपा जायेगा।
यह एक मार्गदर्शी दस्तावेज होगा जिसमें प्रमुख रूप से:---
मूल निवास, भू कानून, रिक्त पदों पर सरकारी नियुक्तियों, आउट सोर्स व्यवस्था खत्म करना, भौगोलिक आधार पर लोक सभा, विधान सभाओं का परिसीमन, टिहरी बांध में 25%हकदारी, जिला मुख्यालयो पर शहिदो का स्मारक सहित राज्य का साहित्य व इतिहास हो, आदि प्रमुख मुद्दे शामिल है, विस्तृत दस्तावेज सरकार को रजत जयंती पर सरकार को सौंपने के बाद जारी किया जाएगा
इस विचार गोष्टी में ज्योति प्रसाद भट्ट, नरेंद्र सिंह राणा,उमेश चरण गुसाई, डॉ राकेश भूषण गोदियाल, महिपाल नेगी, महावीर प्रसाद उनियाल, राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा, शान्ति प्रसाद भट्ट, किशन सिंह रावत, राजेंद्र असवाल, महावीर उनियाल, सुंदर लाल उनियाल, राकेश राणा, महादेव मैठाणी, ममता उनियाल, चंडी प्रसाद, सोम दत्त उनियाल, सोबन सिंह नेगी, जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी,गोपाल चौहान, श्रीपाल चौहान, विक्रम कथैत, मुरारी लाल खंडवाल, विक्रम बिष्ट, हरिकृष्ण लांबा,उत्तम तोमर, देवेंद्र नौडियाल, सुन्दर सिंह कठैत, श्री जमना प्रसाद भट्ट, पूरण सिंह राणा, राजपाल रणावत आदि उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें