एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत सीवाई-टीबी प्रशिक्षण के साथ-साथ टीपीटी का दिया गया एक दिवस प्रशिक्षण
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : जनपद टिहरी में शुक्रवार को एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत सीवाई-टीबी प्रशिक्षण के साथ-साथ टीपीटी का एक दिवस प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे डीएच, फिजिशियन, एसडीएच, ब्लॉक के एमओ, सीएचओ नर्सिंग स्टाफ, एलटी, एसटीएस उपस्थित थे ।
प्रशिक्षण डॉ. सुयज्ञ राज्य सलाहकार के द्वारा दिया गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में टीबी से मुक्ति पाने के लिए सीवाई टीबी टेस्ट का उपयोग किया जाएगा।
वर्ष 2025 तक 80% टीबी मुक्त केस के लिए, 90% मृत्यु दर कम होने का लक्ष्य है।
इसके साथ टीबी की रोकथाम के लिए टीबी उपचार निवारक उपचार का प्रयोग किया जाएगा। जिसमे जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जाएगा l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें