सड़क पर हॉट मिक्स डामरीकरण करवाये जाने को लेकर निवर्तमान सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : सड़क पर हॉट मिक्स डामरीकरण करवाये जाने को लेकर निवर्तमान सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने जिलाधिकारी को  ज्ञापन दिया. 


वी०सी० गबर सिंह मुख्य चौक चम्बा से वन-वे चम्बा डाकघर की ओर बाईपास पुल से नई टिहरी रोड़ पर मिलने वाली सड़क का हॉट मिक्स डामरीकरण NH 707 राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के द्वारा 60 मीटर सड़क पर हॉट मिक्स डामरीकरण नही करवाये जाने को लेकर निवर्तमान सभासद शक्ति प्रसाद जोशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिले. 


उन्होंने कहा  कि वर्तमान समय में NH 707 राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के द्वारा वी०सी० गबर सिंह मुख्य चौक चम्बा नई टिहरी रोड़, एवं मसूरी रोड़ का हॉट मिक्स डामरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, जिसके लिए पूर्व में मेरे द्वारा आपके माध्यम से कई बार सडक के सुधारीकरण के  आपके द्वारा विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित भी किया गया. 

वर्तमान समय में विभाग के द्वारा चम्बा बाजार के अन्तर्गत सड़क का हॉट मिक्स डामरीकरण किया जा रहा है। 

वी०सी० गबर सिंह मुख्य चौक चम्बा से एक तरफ वन-वे के हॉट मिक्स का डामरीकरण विभाग के द्वारा किया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ मुख्य चौक चम्बा वन-वे डाकघर की ओर बाईपास पुल से नई टिहरी रोड़ पर मिलने वाली सड़क का हॉट मिक्स डामरीकरण विभाग के द्वारा नहीं करवाया जा रहा है।

 जिस तरफ सड़क की स्थिति बहुत ही खराब हो रखी है, यहां पर के बीचों बीच बड़े-बड़े गढ्‌ढे बने हुए हैं और साथ ही बड़े वाहनों का आवागमन भी इस मार्ग पर बना रहता है.

उन्होंने कहा यह मार्ग 60 मीटर मात्र है।

 उक्त मार्ग पर कभी भी जन हानि हो सकती है।


उन्होंने  विभाग के द्वारा जो 60 मीटर सड़क वी०सी० गबर सिंह मुख्य चौक चम्बा से वन-वे चम्बा डाकघर की बाईपास पुल से नई टिहरी रोड़ पर मिलने वाली सड़क का NH-707 राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग से हॉट मिक्स डामरीकरण करवाने जाने की जिलाधिकारी से मांग की है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान