निकाय में स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा का आयोजन

Team uklive



 टिहरी : नगर पालिका परिषद तेहरी द्वार 18 नवंबर से 15 दिवस पखवाड़ा *पी एम स्वनिधि*   योजना तथा  *स्वनिधि से समृद्धि* योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है

पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत नगर पालिका द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम ₹10,000 द्वितीय 20,000 तृतीय50,000 रुपए तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है l नगर परियोजना प्रबंधक अरविंद जोशी ने बताया कि शहरी पथ विक्रेता सड़क के किनारे पर रहते हुए सस्ते दामों पर रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराते हैं और इसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं l इन शहरी पथ विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है जिन्हें पुन पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि पीएम स्व निधि योजना की शुरुआत की गई है जिससे शहरी पथ विक्रेता जिन्हें  लोनिंग के लिए अधिकतम ₹50000 तक का राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगाl इसका फायदा योजना से जुड़ कर शहरी पथ विक्रेता उठा सकते हैंl प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत जो पत्र विक्रेता लोन हेतु आवेदन किए थे जिनके प्रकरण बैंकों में लंबित है ऐसे लोन प्रकरणों के लिए “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन नगर पालिका द्वारा बैंक शाखाओ में किया जा रहा है l

नगर पालिका द्वारा लोन हेतु आवेदन किए हुए शहरी पथ विक्रेता शिविर में आकर योजना का लाभ उठा सकते हैं , अपना तथा अपने परिवार की प्रोफाइलिंग भी करा सकते हैं एवं नए आवेदन हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के परियोजना विभाग में पीएम स्व निधि ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान