समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य बिभाग टिहरी ने थत्यूड़ मे लगाया दिव्यांग शिविर


 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : जिला अधिकारी मयूर दीक्षित के आदेशों के क्रम में गुरुवार को विकासखंड जौनपुर के स्थान विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़  में दिव्यांगजनों को लाभ दिए जाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया. 

 जिसमें मुख्य अतिथि सीता रावत ब्लॉक प्रमुख द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया. 

 दिव्यांग सिविर  में कुल 95 दिव्यांग जनों का परीक्षण हेतु पंजीकरण किया गया जिनका स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करते हुए 47 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए गए, जिसमें आंख के 08 कान के साथ 07, हड्डी के 15 एवं मानसिक के 17 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए.



 इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा पत्र दिव्यांग जनों को कल 8 कृत्रिम अंग वित्त किए गए जिनमें चार दिव्यांग जनों को वीर-कर एक दिव्यांगजन को छड़ी दो को कान की मशीन एक दिव्यांग को बैसाखी वितरित की गई. 

सिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान द्वारा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई,  साथ ही ऑनलाइन योजनाओं में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया तथा वृद्धावस्था पेंशन के 45,  दिव्यांग पेंशन के 12, किसान पेंशन के 07 एवं विधवा पेंशन के 11 सत्यापन पत्र प्राप्त किए गए. 

उक्त दिव्यांग शिविर में लाभार्थियों के जलपान टेंट एवं बैठने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की गई शिविर में समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान,  सहायक समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर नवीन रावत,  राजेश चौहान प्रधान सहायक,  द्वारा प्रतिभाग  किया गया. 


 वहीं स्वास्थ्य बिभाग  की तरफ से डॉक्टर चंदन मिश्रा (आंख स्पेशलिस्ट ), डॉक्टर नरेश (हड्डी स्पेशलिस्ट ), डॉक्टर वरुण रावत (ENT ), डॉक्टर नीरज (मानसिक विशेषज्ञ ), बच्चन सिंह कनिष्ठ सहायक,  खंड विकास अधिकारी अर्जुन रावत आदि उपस्थित रहे.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें