आई फोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर किस्म के साईबर अपराधियों को टिहरी पुलिस ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

Team uklive


टिहरी : आई फोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर किस्म के साईबर अपराधियों को टिहरी पुलिस ने गाजियाबाद से  गिरफ्तार किया है. 


जानकारी के मुताबिक  शोबती देवी पत्नी जगदीश नाथ निवासी  गा्म ज्यूदाशू पो0 बैरगणी नई टिहरी ने अपने साथ हुई ओनलाईन धोखाधडी कुल मूल्य 4 लाख 60 हजार रुपये के बाबत कोतवाली नई टिहरी पर  अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

जिस पर थाना कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0स0- 30/24 धारा 420, 120बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ । 

मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त विवेचना को एसएसपी  आयुष अग्रवाल द्वारा  28 सितम्बर को साईबर शाखा को हस्तांतरण किया एवं शीघ्र घटना के अनावरण हेतु निर्देश  दिये गये थे।

इसी क्रम में जनपद की साईबर एवं थाना नई टिहरी की संयुक्त टीम ने उक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्तों सोहेल एवं और कार्तिक सिद्धु को  08 अक्टूबर को समय 19:30 बजे मुखबिर की सूचना पर नन्दग्राम गाजियाबाद से गिरफ्तार किया ।

अभियुक्तों के कब्जे से  04  मोबाइल फोन, 05 एटीएम,  दो पास बुक, 02  पैन कार्ड, एक ड्राईविंग लाईसेंस व एक  आधार कार्ड आदि बरामद हुए ।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त ईस्टाग्राम में फर्जी आई डी बनाकर लोगों को सस्ते दामों पर आईफोन बेचने का झांसा देते थे । 

एवं वाट्सअप पर लॉटरी जीतने का झांसा देते थे। 

अभियुक्तों ने कोटेक महिन्द्रा बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, एवं इंडियन बैंक आदि  बैंको में खाते खोल रखे थे ।

अभियुक्तों को  न्यायालय पेश किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान