परिजनों से नाराज नाबालिग युवती को टिहरी पुलिस ने मिलाया परिजनों से
Team uklive
टिहरी : एसएसपी आयुष अग्रवाल के आदेश के क्रम में ऑपरेशन स्माइल" चलाया गया है। जिसमें गुमशुदाओं को ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा ।
इसी क्रम में कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निर्देशन में थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे "ऑपरेशन स्माइल" के अंतर्गत
कल दिनांक 16/11/2024 को रात्रि 9.00 बजे करीब एक लड़की नाबालिक उम्र 17 वर्ष बोराडी क्षेत्र में अकेले घूमते हुए मिली ,जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह मातली क्रिश्चियन स्कूल के सामने जनपद उत्तरकाशी की रहने वाली है ।
जो बिना बताए परिजनों से नाराज होकर नौकरी की तलाश में घर से टिहरी क्षेत्र बोराडी में आ गई थी।
जिससे पूछताछ करने के उपरान्त उसके परिजनों से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा भी नाबालिक लड़की का माता-पिता से नाराज होकर घर से चले जाना बताया गया।
तथा जिनके द्वारा उत्तरकाशी में भी तलाश किया जाना बताया गया। आज दिनांक 17/ 11 /2024 को नाबालिक लड़की के माता व परिजन कोतवाली नई टिहरी पर आए व उनकी नाबालिक लड़की को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर थाना हाजा से रुखसत किया गया ।
परिजनों द्वारा टिहरी पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें