Team uklive
टिहरी : 28 अक्टूबर को मधु देवी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली कीर्तिनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2024 धारा 74 BNS, 3/5 उत्तराखण्ड धर्म स्वतन्त्रता अधि0 2018 एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम सलमान आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
साथ ही उसी रात में वादिनी उपरोक्त की सूचना पर कि उसकी नाबालिग लड़की घर से बिना बताए गुम हो गई है इस सूचना पर थाना कीर्तिनगर पर अभियोग सं0 25/2024 धारा 137 (2) BNS पंजीकृत किया गया नाबालिग पीड़िता/ अपहर्ता को दिनांक को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी के आधार पर गढ़ी नजीबाबाद उत्तर प्रदेश में बरामद किया गया
घटना में शामिल सलमान उर्फ इशान पुत्र अमीरुद्दीन निवासी ग्राम अकबरपुरा चौगांवा, थाना नजीमाबाद, जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष, इमरान उर्फ शान मलिक पुत्र मौहम्मद उमर निवासी ग्राम मौआज्जमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी थाना नजीमाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष तथा राकेश भट्ट पुत्र दाताराम भट्ट निवासी ग्राम घिल्डियालगांव तहसील व थाना कीर्तिनगर टि0ग0 उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
विवेचना में प्रकाश में आए एक अन्य अभियुक्त मोहसिन पुत्र अली हसन की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर को शीघ्र टीम गठित कर अभियुक्त मोहसिन की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार,एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय,क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में
उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त मोहसिन पुत्र अली हसन नि0 जलालाबाद नजीबाबाद जिला बिजनौर को पुलिस टीम द्वारा कड़े प्रयास करते हुए सुरागरसी पतारसी व मोबाइल सर्वलेंस के आधार पर दिनांक 02.11.24 को समय लगभग 14:00 बजे उसके मस्कन जलालाबाद पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जिला पोक्सो कोर्ट में पेश करने के पश्चात जिला कारागार टिहरी भेजा गया।
टिहरी पुलिस की त्वरित कारवाही से आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें