विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक 09 नवम्बर को विपिन रावत निवासी बेरगणी काण्डीखाल नई टिहरी जनपद टि०ग० की लिखित तहरीर मे कहा गया कि अनिल सिहं पुत्र अजीत सिंह निवासी भल्डियाना नई टिहरी द्वारा उससे विदेश भेजने के नाम पर 30,000/-रु की धोखाधड़ी की गई है.
प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0स0 55/2024 धारा 318 (4) बी0एन0एस बनाम अनिल सिहं के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना उप निरीक्षक दीपक रावत चौकी प्रभारी काण्डीखाल के सुपुर्द की गयी।
मामले की गंभीरता को देखते हुये नामजद अभियुक्त अनिल सिंह रावत की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु व अभियुक्त के दिये पते तथा सम्भावित स्थानो पर तलाश करते हुए दबिश दी गयी.
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी तथा भेष बदल-2 कर जगह बदलना पाया गया।
सर्विलांस टैक्निक व अभियुक्त श्री स्टार होटल फरीदाबाद में मौजूद मिला।
अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा अपना नाम अनिल सिंह रावत पुत्र अजीत सिंह रावत निवासी ग्राम भल्डियाना पट्टी जुवा थाना छाम नई टिहरी जनपद टि०ग० उम्र 38 वर्ष होना बताया गया।
11 नवम्बर को समय 19.30 में अभियुक्त को हिरासत में लिया गया।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्त द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों के कई भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे लेकर धोखाधडी किये जाने की बात सामने आयी है तथा अभियुक्त द्वारा पूर्व में ओमान, दुबई में भी मे काम किया जाना प्रकाश में आया है।
अभियुक्त सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर सीधे-साधे युवाओं को होटल में काम दिलाने के नाम पर पैसे इकट्ठा करता था फिर उनका नबर ब्लाक कर के उनके साथ धोखाधड़ी करता था।
अभियुक्त का अपराध करने का तरीका अपने आप को ओमान का शैफ बताकर वाट्सएप ग्रुप मे लोगों से पासपोर्ट आदि कागजात मंगवाता था तथा हर महीने अपना ठिकाना बदलता रहता था व केवल होटलों में ही रहता था।
अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस द्वारा हिरासत मे लिया गया है।
अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमे में त्वरित कार्यवाही करते हुए।
अभियुक्त को श्री स्टार होटल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया ।
जिसकी स्थानीय जनता द्वारा सराहना की जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें