उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल नई टिहरी में हो रहे सम्मेलन को बैठक में अंतिम अंतिम रूप दिया गया

Team uklive


नई टिहरी : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 09नवंबर 2024 की पूर्व संध्या पर 08नवंबर 2024 को 11बजे से 3बजे तक टिहरी जिले के सभी राज्य आंदोलनकारी नई टिहरी शहीद स्थल पर एकत्र होंगे.

सबसे पहले राज्य निर्माण में शहीद हुए अमर शहीदो को भाव पूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी के माध्यम से प्रदेश की वर्तमान और भविष्य के ज्वलंत मुद्दों पर परिचर्चा की जायेगी साथ ही श्री विक्रम सिंह बिष्ट जी द्वारा तैयार किए गए  दस्तावेज को  विमोचित किया जायेगा। साथ ही आगे के आंदोलन के लिए भी एक मार्गदर्शी दस्तावेज तैयार किया जायेगा, जिसे 09 नवंबर 2024 को प्रशासन के माध्यम से सरकार को सौंपा जायेगा।

  

रविवार  आज  को राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 08 नवंबर 2024 की तैयारी हेतु शहीद स्मारक स्थल नई टिहरी पर आंदोलनकारियों  ने बैठक  कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया । 

 जिले भर के राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रित इस सम्मेलन में उपस्थित होंगे l

इस तैयारी बैठक में  ज्योति प्रसाद भट्ट,  महिपाल नेगी,  महावीर प्रसाद उनियाल, राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा,  शान्ति प्रसाद भट्ट,  हरिकृष्ण लांबा, उत्तम तोमर,  मुशर्रफ अली, देवेंद्र नौडियाल,   सुन्दर सिंह कठैत,  मनोहर सिंह चौहान,  जमना प्रसाद भट्ट, लक्ष्मी नौडियाल,विक्रम कठैत आदि उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें