चंबा ब्लॉक की साक्षी अंजना तथा प्रताप नगर के जयदीप की शादी में नही हुई कॉकटेल-सुशील बहुगुणा

 Team uklive


टिहरी : शराब नही संस्कार मुहिम को अब समाज बढ़चढ़ कर स्वीकार कर रहा है अब टिहरी जिले के करीबन 50 गांव ने अपने गांव में किसी भी सार्वजनिक व मांगलिक कार्यक्रम तथा किसी भी कार्यक्रम में शराब पीने व पिलाने पर पाबंदी लगा दी है व अर्थदंड लगाने पर सहमती बनी है। जिसमे शराब बंदी हेतू मुहिम चलाने मे प्रताप नगर से देवी सिंह पंवार घनसाली से केशर सिंह रावत व स्कूलों में शिक्षक राकेश उनियाल का योगदान महत्वपूर्ण है। यह बात शराब नही संस्कार मुहिम चलाने वाले समाज सेवी सुशील बहुगुणा ने कही। बहुगुणा ने कहा की इस अवसर पर वर वधु को प्रशस्ति पत्र व पिठांई देकर सम्मानित किया गया।

साबली ग्राम की साक्षी ने भी अपनी शादी में शराब बंदी का निर्णय लिया जिसमें उनके शिक्षक चाचा चाची सुबोध विनीता बहुगुणा का भरपूर साथ मिला। देवरी मल्ली के अंजना ने भी अपनी शादी में शराब नही संस्कार मुहिम को सफल बनाया जिसमे उनका साथ दिया ग्राम प्रधान विनीता सुयाल ने। प्रताप नगर के पंडर गांव के जयदीप ने भी अपनी शादी में कॉकटेल नही करने का फैसला लिया।



शराब नही संस्कार मुहिम की सफलता पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनो ने खुशी जताई है जिसमें देवरी मल्ली के विनोद सुयाल , अनीता महावीर तिवाड़ी साबली निवासी  रेखा  अशोक किरन निर्मला भूदेव सकलानी अनिला दर्शनलाल खण्डूडी  अनिता देवी   हिमानी एवं श्री साजन कुकरेती उत्सव, रुद्राक्ष, उत्कर्ष प्रतापनगर के झारीका भगवान पंवार तथा रॉड्स के कार्यकर्ता कुंभी बाला भट्ट लक्ष्मी बहुगुणा बालकृष्ण भट्ट अजय रावत आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव