डेढ किलो चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार.
वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस की नशे तथा अवैध मादक द्रव्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुये कल देर सांय को उत्तरकाशी तेखला पुल के पास से अनिल व रमेश नामक 2 व्यक्तियों के पास 733 ग्राम तथा 775 ग्राम ( कुल 1 किलो 508 ग्राम) अवैध चरस मिला.
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। विधिक कार्यवाही जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें