समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड फकोट के चाका बाजार मे हुआ दिव्यांग शिविर का आयोजन

 Team uklive


टिहरी : गुरुवार को समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान मे एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड फकोट के चाका बाजार मे दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 79 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया।

 कार्यक्रम मे कृतिम अंगों का वितरण भी किया गया जिसमे  07 वीलचेयर,  20 छड़ी, 1वाकर एवं 24 दिव्यागपत्र जारी किए गए . 

(मानसिक -06 हड्डि ऑर्थो -06,आँख -04 कान- 08) , 5 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त किया गया तथा  30 वृद्धा पेंशन, 02किसान पेंशन,15 विधवा पेंशन, 24दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया।

 इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश बंथवान , जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण,  प्रधान दाबड़ा राम लाल गैरोला,  प्रधान लवा अनिल, मण्डल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ,प्रधान बेरोला मीनाक्षी उनियाल एवम अन्य जनप्रतिनिधि और सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनिका असवाल , कनिष्ठ सहायक चंद्रमोहन राणा एवम स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर , डॉक्टर विनय, डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर मिश्रा, राफेल संस्थान से गंगा देवी  आदि उपस्थित थे.. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव