टिहरी झील के चारो ओर रिंग रोड़ निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण व अन्य परिसम्पतियों का आंकलन सम्बन्धी कार्य करें सुनिश्चित :जिलाधिकारी मयूर दीक्षित
Team uklive टिहरी झील के चारो ओर रिंग रोड़ निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण व अन्य परिसम्पतियों का आंकलन सम्बन्धी कार्य करना सभी विभाग सुनिश्चत करें, यह बात जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने टिहरी झील के चारों ओर बनायी जाने वाली रिंग रोड सम्बन्धी बैठक में कही। सोमवार को जिला कार्यालय में जिलाधिकारी ने टिहरी झील के चारों ओर बनायी जाने वाली रिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकरियों की एक बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में लोनिवि चम्बा के अधीन कोटी से डोबरा गांव (विकासखण्ड थौलधार) की सड़क निर्माण कार्य के सम्बन्ध में ईई लोनिवि चम्बा को निर्देश दिये कि जिन-जिन विभागों की परिसम्पतियां प्रभावित हो रही है उनका आंकलन कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें तथा फलदार व अन्य वृक्षों के मुआवजे सम्बन्धी कार्य हेतु वन विभाग व उद्यान से समन्वय कर कार्यवाही करें। इस अवसर पर ईई लोनिवि ने बताया कि अधिकांश कार्य कर लिया गया है तथा शेष कार्य भी तेजी से गतिमान है। बता दें की टिहरी झील के चारो ओर रिंग रोड़ का मुख्य उद्देश्य चहुमुखी विकास, पर्यटन को बढावा देना, रोजगार व सड़क सुविधा उपलब्ध कराना है जिस ...