संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टिहरी झील के चारो ओर रिंग रोड़ निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण व अन्य परिसम्पतियों का आंकलन सम्बन्धी कार्य करें सुनिश्चित :जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

चित्र
Team uklive टिहरी झील के चारो ओर रिंग रोड़ निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण व अन्य परिसम्पतियों का आंकलन सम्बन्धी कार्य करना सभी विभाग सुनिश्चत करें, यह बात जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने टिहरी झील के चारों ओर बनायी जाने वाली रिंग रोड सम्बन्धी बैठक में कही। सोमवार को जिला कार्यालय में जिलाधिकारी ने टिहरी झील के चारों ओर बनायी जाने वाली रिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकरियों की एक बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में लोनिवि चम्बा के अधीन कोटी से डोबरा गांव (विकासखण्ड थौलधार) की सड़क निर्माण कार्य के सम्बन्ध में ईई लोनिवि चम्बा को निर्देश दिये कि जिन-जिन विभागों की परिसम्पतियां प्रभावित हो रही है उनका आंकलन कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें तथा फलदार व अन्य वृक्षों के मुआवजे सम्बन्धी कार्य हेतु वन विभाग व उद्यान से समन्वय कर कार्यवाही करें। इस अवसर पर ईई लोनिवि ने बताया कि अधिकांश कार्य कर लिया गया है तथा शेष कार्य भी तेजी से गतिमान है। बता दें की टिहरी झील के चारो ओर रिंग रोड़ का मुख्य उद्देश्य चहुमुखी विकास, पर्यटन को बढावा देना, रोजगार व सड़क सुविधा उपलब्ध कराना है जिस ...

सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह खाती ने किया नामांकन "

चित्र
 "    डी पी उनियाल गजा          टिहरी : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह खाती व सभासदों हुकम सिंह, आशीष चौहान, नेहा खाती, सीमा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव प्रभारी सोना सजवाण निवर्तमान अध्यक्ष के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील गजा मे नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह खाती व चुनाव प्रभारी श्रीमती सोना सजवाण ने शहीद बेलमति चौहान के स्मारक पर माल्यार्पण किया, साथ ही घंटाकर्ण मंदिर गजा मे मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। ढोल दमाऊ की थाप पर जुलूस बाजार से होते हुए तहसील परिसर में पहुंचा। नामांकन दाखिल करते समय सोना सजवाण,प्रशासक जिला पंचायत टिहरी, राजेन्द्र सिंह भंडारी निवर्तमान प्रमुख फकोट, बीर सिंह रावत निवर्तमान मंडी समिति अध्यक्ष नरेंद्र नगर, मीना खाती निवर्तमान अध्यक्ष नगर पंचायत गजा, शिवानी विष्ट निवर्तमान प्रमुख चम्बा, गिरीश बंठवाण सदस्य प्रदेश कार्य समिति भारतीय जनता पार्टी,चतर सिंह व...

बौराडी ब्लास्टर्स ने जोनसारी जगुआर्स और देवप्रयाग ड्रीमर्स को दी शिकस्त"

चित्र
Team uklive टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग' सीजन-03, क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज बौराडी ब्लास्टर्स ने अपने दो मुकाबले खेले और दोनो मे ही जीत हासिल की, शुक्रवार का पहला देवप्रयाग ड्रीमर्स व बौराडी ब्लास्टर्स के बीच खेला गया  जिसका उद्घाटन अध्यक्ष व्यापार मंडल नई टिहरी , वरिष्ठ पत्रकार ज्योति डोभाल ने रिबन काटकर किया व दोनो टीमो को शुभकामनायें दी ! जिसके बाद आज का पहला मुकाबला बौराडी ब्लास्टर्स व देवप्रयाग ड्रीमर्स के बीच खेला गया जिसमे बौराडी ब्लास्टर्स के कप्तान दौलत रावत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया !  बौराडी ब्लास्टर्स ने निर्धारित ऑवर्स में 08 विकटों के नुकसान पर 124 रन बानाये , जिसमे पंकज ने सर्वाधिक 14 गेंदो पर 26, रवि ने 23 (17) व आनन्द ने 9 गेंदो पर नाबाद 20 रनो का योगदान दिया ! देवप्रयाग ड्रीमर्स की ओर से पंकज रावत ने 2,राहुल व दिव्यांशु  ने 1-1 विकेट झटके ! 125 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवप्रयाग ड्रीम...

उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खटीमा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान

चित्र
Team uklive उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा प्रदेश में अपराध नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने हेतु लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें राज्य के समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा आम जनमानस को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही बढ़ रहे साईबर अपराधों से बचने हेतु विषेश जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं जनपद  ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के नेतृत्व में खटीमा कोतवाली क्षेत्र चकरपुर में आज चौकी प्रभारी विकास कुमार द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत गोविन्द बल्लभ पंत इण्टर कॉलेज में पहुंच कर उपस्थित समस्त अध्यापकों एवं बच्चों को जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणाम,सड़क सुरक्षा, यातयात नियमों साईबर अपराधों से बचने हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा, नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु विषेश जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें क्षेत्र में ...

कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव की पहली सूची की जारी, किसको कहाँ मिला टिकट

चित्र
  Team uklive कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। उपरोक्त सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा  नगर निगम श्रीनगर से  मीना रावत नगर निगम काशीपुर से  संदीप सहगल  हल्द्वानी से  ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है।   नगर पालिका बागेश्वर में कवि जोशी, खटीमा  उमेश राठौर, बाजपुर गुरजीत सिंह गित्ते, सितारंगंज  राजेश कुमार,जसपुर  आविद हुसैन नूरी, बागेश्वर कवित जोशी, दुगडडा पूजा देवी, टिहरी कुलदीप पंवार, कीर्तिनगर रामलाल नौटियाल, ढालवाला उर्मिला राणा,जोशीमठ  देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर प्रमोद बिश्ट, कर्णप्रयाग रामदयाल, गोचर  संदीप नेगी, थराली  सुनीता रावत, उत्तरकाशी दिनेश गौड, चिन्यालीसौड दर्शन लाल, बडकोट विजयपाल सिंह रावत, नैनीलताल सरस्वती ख्ेातवाल, भ्ंावाली पंकज कुमार आर्य, रूद्रप्रयाग दीपक भंडारी, नगर पंचायत नानकमत्ता मनोज कुमार, शक्ति फार्म राखी विश्वास, गुलर भेाज किशोर सामंत, सुल्तानपुर पट्टी मोहम्मद रफी, बेरीन...

त्रिस्तरीय चुनाव मे जनजाति को भी मौका मिलना चाहिए - भवान सिंह राणा. जनजाति मोर्चा. (जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी . भाजपा के जन जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भवान सिंह राणा ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेटर लिखा. जिसमे उन्होने जन जाति समुदाय का जिक्र करते हुए कहा. की उत्तराखंड को उत्तरप्रदेश से अलग हुए पूरे 24 साल होने को आये है. पूरे उत्तराखंड मे जनजाति समुदाय चार प्रतिशत दावेदारी करता आया है. और सरकार को भी अपना समर्थन देता आया है.  जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राणा का कहना है.ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जनजाति समुदाय को आगे बढ़ने का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है. जिससे जनजाति मोर्चा अपने को असहाय महसूस कर रहा है. उन्हें भी सरकार द्वारा आरक्षण का पूरा लाभ मिलना चाहिए. जिसमे जनजाति समुदाय सामाजिक  पक्ति की अंतिम छोर पर है उसे आगे आने व् सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने का मौका मिल सके.  जनजाति मोर्चा  के जिलाध्यक्ष राणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा. राज्य गठन के बाद  त्रियस्तरीय चुनाव हुए है. जो की चार बार हो चुके है. जिसमे उन्हें कोई भागीदारी नहीं मिल पाई है. जिसमे जिलाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, क्षेत्र पं...

नरेन्द्रनगर नेस्टर्स ने वीर पहाड़ी और देवप्रयाग ड्रीमर्स को हराया"

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट कादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग' सीजन-03, क्रिकेट चैम्पियनशिप में  नरेन्द्रनगर नेस्टर्स ने अपने दो मुकाबले खेले और दोनो मे ही जीत हासिल की.   पहला मुकाबला नरेन्द्रनगर नेस्टर्स व देवप्रयाग ड्रीमर्स के बीच खेला गया जिसमे देवप्रयाग ड्रीमर्स के कप्तान पंकज रावत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का  फैसला लिया !  देवप्रयाग ड्रीमर्स ने निर्धारित ऑवर्स में 08 विकटों के नुकसान पर 105 रन बानाये , जिसमे दीपक ने सर्वाधिक 17 गेंदो पर 27, सूर्या ने नाबाद 18 व दिव्यांशु ने 15 रनो का योगदान दिया ! नरेन्द्रनगर नेस्टर्स की ओर से गौरव ने 3 व सचिन खरोला ने दो   विकेट झटके ! 106 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी घनसाली गेम्बलर्स की टीम ने रितेश के 64 रन की बदोलत 9वे ऑवर्स में 106 रन बनाकर मुकाबला 08 विकटो से अपने नाम किया, जिसमे उन्होने मात्र 30 गेंदो में 4 छक्कों व 7 चौके लगाये ! नरेन्द्रनगर नेस्टर्स का द...

अपने जन्मदिन पर सुशील बहुगुणा ने जारी किया शराब विरोधी मुहिम पोस्टर

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : शराब नही संस्कार मुहिम चलाने वाले सुशील बहुगुणा के जन्मदिवस पर महिला मंगल दलो के द्वारा प्लास मे हर्षौल्लास से मनाया गया, साथ ही बहुगुणा ने शराब पर जारी किया संस्था का पोस्टर  सुशील बहुगुणा के जन्मदिवस पर महिला मंगल दल से जुड़ी महिलाओं ने प्लास में भजन कीर्तन कर मनाया। महिला मंगल दल के अध्यक्ष कुसुम देवी ने कहा कि सुशील बहुगुणा जो समाज में कमजोर वर्ग के मसीहा हैं तथा समाज में नशा के खिलाफ कार्य कर रहे हैं वह हमारे समाज के आदर्श हैं तथा हम सब मिलकर उनके जन्मदिवस पर मिलकर भजन कीर्तन कर उनके लम्बी उम्र की कामना कर रहे हैं। सुशील बहुगुणा के द्वारा अपने जन्मदिन पर  तीन पोस्टर जारी किया गया जिसमें शराब पीने से हानि शराब के आंकड़े व शराब से छुटकारे हेतु टिप्स जारी किया गया है।इस अवसर पर  विमला देवी शशी देवी पिंकी देवी रीता देवी उप प्रधान गीत्ता देवी  मंजू देवी सुशीला देवी  सिरजा देवी,  सरोजनी देवी , राजमती देवी प्रधान , विमला देवी  चैता देवी रीना देवी  कुशुम राणा  बबली पुण्डीर संस्था के कुंभी बाला भट्ट लक्ष्...

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत की गई 180 बन्दियों की टीबी/एच०आई०वी० एवं डाएबेटिक की स्क्रीनिंग

  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत ए०सी०एफ०-एक्टीव केस फाईण्डिंग गतिविधि में जिला कारागार, नई टिहरी में 180 बन्दियों की टीबी/एच०आई०वी० एवं डाएबेटिक की स्क्रीनिंग की गयी। इनमें से 51 बन्दियों की एच०आई०वी० जांच, 10 सम्भावित टीबी मरीजों के बलगम के नमूने सीबीनॉट में जांच हेतु लिए गये एवं 10 बन्दियों की डाएबेटिक जांच की गयी।  जिला कारागार में डिप्यूटी जेलर-कु० दीपाली बरसिलिया, जिला क्षय रोग अधिकारी-डा० जितेन्द्र भण्डारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक  कमला तोपवाल, आई०सी०टी०सी० काउन्सलर  मुकेश महर, एस०टी०एस०-  सुरेन्द्र थलवाल,  एल०टी०-राजेश चमोली, जिला चिकित्सालय बौराडी  अंकित अग्रवाल एलाइन्स एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

गढ़वाल ग्रेटवंडर्स पर घनसाली गेम्बलर्स ने 08 विकटों से की जीत दर्ज"

चित्र
Team uklive टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट कादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग' सीजन-03, क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज का मुकाबला घनसाली गेम्बलर्स व गढ़वाल ग्रेटवंडर्स के बीच खेला गया जिसमे गढ़वाल ग्रेटवंडर्स के कप्तान अरविंद सजवाण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का  फैसला लिया !  गढ़वाल ग्रेटवंडर्स ने निर्धारित ऑवर्स में 02 विकटों के नुकसान पर 138 रन बानाये , जिसमे विनय बगियाल  ने 40  गेंदो पर शानदार 76 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होने 10 चौके व एक छक्का जड़ा साथ ही सलामी बल्लेबाज दुर्गेश ने भी 22 गेंदों पर 4 छक्को व एक चौके की मदद से  41रनो की पारी खेली ! घनसाली गेम्बलर्स की ओर से विजय बिष्ट व  सुमित ने एक-एक  विकेट झटके ! 1139 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी घनसाली गेम्बलर्स की टीम ने सुमित रावत के 101 रन की बदोलत 11वे ऑवर्स में 139 रन बनाकर मुकाबला 08 विकटो से अपने नाम किया ! सुमित रावत ने टिहरी प्रीमियर लीग सीजन-03 का दूसरा शतक जड़ा जिसमे उन्होने मात्र 4...

पहाड़ की पुकार संगठन ने सहकार भारती तुलसी पूजन दिवस को मनाया धूमधाम से

चित्र
  Team uklive नई टिहरी । पहाड़ की पुकार संगठन ने  सहकार भारती तुलसी पूजन दिवस को धूमधाम से मनाया। कहा कि हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है। कहा कि हर हिंदू व्यक्ति को अपने धर्म,संस्कृति, रीति-रिवाजों का अनुसरण करना चाहिए। बुधवार को संगठन की संस्थापक अवंतिका भंडारी के नेतृत्व में महिलाओं ने बौराड़ी के गणेश चौक स्थित श्रीराम मंदिर में तुलसी पूजन दिवस मनाया। उन्होंने तुलसी की पूजा अर्चना कर इसके धार्मिक और औषधीय गुणों से अवगत कराया। उन्होंने क्रिश्चन धर्म अपना चुकी एक हिंदू महिला की घर वापसी करते हुए उसका स्वागत किया। कहा कि किसी भी व्यक्ति को दूसरे धर्म को नहीं अपनाना चाहिए। कहा कि हिंदू धर्म हमेशा ही सनातन संस्कृति के लिए काम करता है। वक्ताओं ने कहा कि सभी का दायित्व होना चाहिए की समाज के कमजोर वर्गों की हर स्तर पर मदद की जाए। इस मौके पर त्रिहरि कीर्तन मंडल की उर्मिला, आशा रावत, पुष्पा घिल्डियाल, कविता पेटवाल,नीता नेगी, सोनिया आदि मौजूद थी।

ग्राम पंचायत भटवाड़ा (ढुंग)में आयोजित पांडव नृत्य का हुआ समापन

चित्र
Team uklive   नई टिहरी,संवाददाता । जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत भटवाड़ा (ढुंग)में आयोजित पांडव नृत्य का समापन हुआ। ग्रामीणों, दूर दराज से आई ध्याणियों ने पंचनाम देवताओं की पूजा अर्चना कर खुश समृद्धि का आशीर्वाद लिया।  ग्राम पंचायत भटवाड़ा में आयोजित नौ दिवसीय पांडव नृत्य का समापन हुआ। मंगलवार पूरी रात को देवी-देवताओं के पश्वाओं ने ढोल-दमाऊ की थाप पर नृत्य किया। जबकि बुधवार ब्रह्म मूर्त में पांडव और अन्य देवता के पश्वाओं ने गांव के प्राकृतिक जलस्रोत पर स्नान किया। ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में पश्वाओं को आमंत्रित कर उनका आदर सत्कार किया। इसके बाद देवताओं ने नृत्य किया। अर्जुन और द्रौपदी के पश्वा ने धनुष-बाण और कटारा के साथ आकर्षक नृत्य किया। गजा बलि भीम का नृत्य भी शानदार रहा। ग्रामीणों ने देवी-देवताओं भेंट चढ़ाकर उनसे खुशी-खुशहाली का आशीर्वाद लिया। विजय दास और हर्ष दास ने पांडवों की कथाओं का वर्णन किया। ग्राम प्रशासक भागवत भट्ट, प्रभाकर भट्ट ने बताया कि गांव में प्रत्येक तीसरे वर्ष पांडव नृत्य होते हैं। गांव के देश-प्रदेश में रहने वाले सभी लोग से लेकर ध्याणियां पांडव नृत्य...

समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा किया गया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

चित्र
Team uklive पौड़ी :  जिलाधिकारी  गढ़वाल के द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा विकासखंड कोट के राजकीय इंटर कॉलेज सफदरखाल मे  एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के खंड विकास अधिकारी  नरेश चंद्र सुयाल, सहायक खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय बिजलवान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप पवार, राजकीय इंटर कॉलेज सफदरखाल के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह रावत एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी श्री धर्मेंद्र सिंह पवार आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!  उक्त उक्त शिविर का शुभारंभ समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया! उक्त शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप पवार द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई! वही नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांग जनों के लिए विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाए जाने की प्रक्रिया भी गतिमान है ...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों/अनुरोध पत्रों के माध्यम लोगो की समस्याओं को सुना। इस मौके पर 32 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जो सिंचाई, राजस्व, जल संस्थान, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, पुनर्वास, पर्यटन आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर लम्बित शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जनता मिलन कार्यक्रम में विकासखण्ड जाखणीधार ग्राम सभा स्वाडी (काण्डी) तोक के काश्तकारों ने महाविद्यालय डिग्री कॉलेज पोखाल मोटर मार्ग से ग्राम सभा की सार्वजनिक सिंचाई गूल के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बोराड़ी को प्रकरण पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मजगांव धनोल्टी निवासी चरण सिंह कण्डारी ने अपनी भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा आने-जाने से रोकने की शिकायत करते हुए परिवार को पुलिस सुरक्षा दिये जाने की मांग तथा पंचायत बंगसील के ग्रामीण...

खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन ने चलाया घनसाली तहसील के बिभिन्न स्थानों मे चेकिंग अभियान

चित्र
Team uklive टिहरी : खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन  द्वारा दिनांक 22/12/2024  एवं 23/12/2204 को घनसाली तहसील के विभिन्न स्थानों / कस्बाई बाजारों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।  टीम द्वारा बिभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानो जैसे मीट  विक्रेताओ,  रेस्तरां, ढाबा, होटल, परचून,सब्जी आदि का निरीक्षण किया गया।  मौके पर पाई  गई कमियों  के संबंध में कुल 09 नोटिस जारी किए गए।  फूड सेफ्टी अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि दी गई समय सीमा में नोटिसों का  संतोषजनक जवाब न दिए जाने की दशा में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओ  के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।  मौके  पर संदेह के आधार कुल विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जाँच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजें गए हैं जिनकी  रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही  की जायेगी।  मौके पर सहायक ग्रीचंद कुमाई उपस्थित रहे। मौके पर पाई गई मुख्य कमियां  खाद्य  लाईसेन्स के बिना खाद्य कारोबार। ग्राहक सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर  1800-180-4246 का डिस्प्ले ना होना.  बिना व...

गढवाली फिल्म पितृकुडा पर संकट के बादल, कापिराइट एक्ट का उल्लघंन

चित्र
डी पी उनियाल गजा                         टिहरी : पी.बी. फिल्म के बैनर तले एवं प्रदीप भंडारी के निर्देशन मे रिलीज हुई गढवाली फिल्म ' पितृकुडा' मे एक गीत को चोरी करने का आरोप लोक गायक दिनेश उनियाल ने लगाया है। विकास खंड चम्बा के धार अकरिया पट्टी ग्राम नैचोली निवासी लोक गायक दिनेश उनियाल ने बताया कि नब्बे के दशक में उन्होंने सोनो टोन कम्पनी मे सोनी पमपम के संगीत निर्देशन में सहित ग्रुप के द्वारा ' चल डांडा कांठा जातरा 'गीत गाया था जिसकी धुन कम्पोज स्वरचित गीत को दिनेश उनियाल के द्वारा बनाया गया था। अनेक पुरस्कारों से सम्मानित गढवाली रीतिरिवाजों पर गीत गाने वाले दिनेश उनियाल ने बताया कि जब पितृकुडा फिल्म यूट्यूब पर अपलोड की गई तो उनके प्रशंसकों द्वारा फिल्म देखने पर पता चला कि यह गीत दिनेश उनियाल का स्वरचित गीत है। यह गीत सर्च करने पर उन्होंने देखा जितेंद्र पंवार नाम के व्यक्ति ने अपना गीत बताकर गाया है, फिल्म के निर्माता प्रदीप भंडारी से फोन पर जब असली गायक दिनेश उनियाल ने वार्तालाप किया तो बताया गया कि यह राजेन्द्र रावत ने ...

डीएम एससपी का बुलेट भ्रमण, साबित हो रहा है सार्थक

चित्र
Team uklive देहरादून दिनांक 21 दिसंबर 2024:    जिलाधिकारी सविन बंसल शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं, जिसके लिए शहर में पार्किंग एवं यातायात प्रबन्धन हेतु निरंतर प्रयार किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने शहर में टू-व्हीलर द्वारा भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं में सुधार करने तथा शहर की यातायात व्यवस्था प्रबन्धन में दिखी कमी को निरंतर ठीक किया जा रहा है।  जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मा0 न्यायालय द्वारा सड़क सुरक्षा समिति को सुधार हेतु असीम शक्तियां प्रदान की गई हैं, तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में वर्णित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सड़क सुधार कार्य किये जाएं। प्रत्येेक जीवन अमूल्य है, सड़क पर तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाना आवश्यक है इसके लिए निरंतर सुधार किये जाएं।  आईएसबीटी क्षेत्र आवागमन हेतु 02 गेट होने के उपरान्त भी 01 गेट से बसों का संचालन किया जा रहा है था, अब ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार व गढवाल तथा कुमाऊ के क्षेत्रों में जाने वाले वाहन का निकास व प्रवेश गेट न0 2 के ...

हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) के क्रियान्वयन योजना को लेकर बैठक आहूत

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद टिहरी में हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) के क्रियान्वयन योजना को लेकर बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने जनपद में हैल्थ एवं वेलनेस सेंटरों को आयुष्मान भारत-आरोग्य मंदिरों की सेवाओं को अनुकूल बनाने हेतु ब्लॉकवाइज सीएचओ को प्रशिक्षण देने, सामुदायिक जागरूकता एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। सीएमओ को प्रश्नपत्र तैयार कर सीएचओ का टेस्ट लेने तथा जहां नेटवर्क की समस्या है, उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी सीएचओ को लीडरशिप लेकर स्टाफ को सक्रिय करने के साथ ही एएनएम एवं आशाओं को जागरूक किया जाना आवश्यक है। बैठक मंे वैज्ञानिक-जी/प्रमुख कार्यान्वयन अनुसंधान आईसीएमआर नई दिल्ली और निदेशक आईसीएमआर एनआईआईएनसीडी जोधपुर डॉ. बोंथाबाबू ने कन्वरटेक-एचडब्लूसी कार्यान्वयन अनुसंधान का महत्व और उद्देश्य के संबंध मंे जानकारी दी। वहीं प्रधान अन्वेषक एचडब्लूसी जीसीडीडब्ल्लूएस चम्बा डॉ. राजेश सिंह ने गढ़वाल सामुदायिक विकास एवं कल्याण सोसायटी टिहरी गढ़व...

लक्ष्य हासिल करने के लिए भविष्य की सम्भावनाओं के साथ मेहनत करनी होगी : सुबोध उनियाल

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल      टिहरी :   नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिखर स्कालर्स ऐकडमी हाई स्कूल गजा के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावकों एवं छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगे बढने के लिए खुली आँखों से सपना देखकर लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मेहनत करनी चाहिए। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों मे सर्वांगीण विकास होता है। कहा कि इस विध्यालय मे इंटर तक की मान्यता हो, इसके लिए इंटर लैव के लिए प्रयास किया जायेगा।  कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिक्षक, शिक्षिकाओं के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की।  खचाखच भरे प्रांगण मे अभिभावकों से भी कहा कि आपको भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए ध्यान देना होगा। कैबिनेट मंत्री का विध्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने बैज अलंकरण, शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह् भेंटकर गरम जोशी के साथ स्वागत किया। वार्षिकोत्सव समारोह मे नगर पंचायत गजा की निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि शैक्षणिक प्रयासों से पलायन पर रोक लगी है। कैबिनेट मंत...

किशोरियों/महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर संकल्पबद्ध है प्रज्ञा फाउंडेशन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी :  प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित) संस्थापक प्रज्ञा फाउंडेशन ने रा.इं.कॉ. मोलधार एवं रा.क.उ.मा.वि. नई टिहरी पहुंचकर छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किया।  इस दौरान उनके द्वारा किशोरियों को सैनेटरी नैपकीन भी वितरित किये गये। बता दें  प्रज्ञा दीक्षित द्वारा नई टिहरी में प्रज्ञा फांउडेशन की स्थापना की गई, जिसके तहत सैनेटरी नैपकीन के उपयोग के बाद एक उचित प्रक्रिया के तहत सैनेटरी वेस्ट के निपटान का कार्य किया जा रहा है।  उनके द्वारा समय-समय पर विद्यालयों एवं गांवों में जाकर किशोरियों/महिलाओं को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा संस्था के द्वारा अब तक लगभग 06 हजार कि.ग्रा. सैनटरी नैपकीन वेस्ट को उचित माध्यम से जलाया गया है। इसी क्रम में  प्रज्ञा दीक्षित ने शुक्रवार को रा.इं.कॉ. मोलधार एवं रा.क.उ.मा.वि. नई टिहरी पहुंचकर छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए भोजन में हरी सब्जियां, मोटा अनाज, फल आदि शामिल करने तथा समय- समय पर हीमोग्लोबीन चौक क...

प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा चंबा, जनपद टिहरी का त्रैवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन संपन्न

चित्र
डी पी उनियाल    टिहरी : प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा चंबा, जनपद टिहरी का त्रैवार्षिक अधिवेश आज संपन्न हो गया.  अध्यक्ष पद पर  रविन्द्र सिंह खाती निर्वाचित हुए.   मंत्री पद पर  मंगत सिंह नेगी, एवं कोषाध्यक्ष पद पर  मुकेश चमोली निर्वाचित हुए। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दीपिका आर्य  निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी राकेश बागड़ी ,कुशाल सिंह बिष्ट  और चुनाव पर्यवेक्षक विनोद बागड़ी  ने चुनाव सम्पन्न कराया। कार्यकारिणी के शेष सभी 17 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ l वहीं मुकेश डोभाल ने सभी 21 पदाधिकारियों के निर्वाचित होने एवम शांतिपूर्ण चुनाव  सम्पन्न करने में सहयोग करने पर चंबा के समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं l     राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा चम्बा के त्रैवार्षिक अधिवेशन में रविंद्र सिंह खाती अध्यक्ष पद व मंगत नेगी मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। विकास खंड चम्बा के त्रैवार्षिक अधिवेशन चुनाव अधिकारी राकेश बागडी कुशाल सिंह विष्ट की देखरेख तथा चुनाव पर्यवेक्षक विनोद बागडी के निर्देश मे समपन्न हु...

राज भवन घेराव में उमड़ा कांग्रेस का जन सैलाब, टिहरी जनपद से सैकड़ो कांग्रेसी हुए शामिल

चित्र
Team uklive देहरादून : प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर देहरादून में राज्य सरकार की जन् विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का राज भवन घेराव में हजारों की संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुई  वही टिहरी जनपद से जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेस के लोग बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चकराता प्रीतम सिंह प्रताप नगर क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी पूर्व विधायक ओम गोपाल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव से प्रभारी उत्तराखंड सुरेंद्र शर्मा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा मुरारीलाल खंडवाला विक्रम सिंह पवार अरविंद मोहन सकलानी कुलदीप सिंह पवार गंगा भगत सिंह नेगी लखबीर सिंह चौहान ज्योति सिंह रावत सुरेंद्र सिंह पवार जुनैद खान शाहिद बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।  जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल...

विद्यालय प्रबंधन समितियों का प्रशिक्षण संपन्न

चित्र
     डी पी उनियाल गजा            टिहरी : विकास खंड फकोट के संकुल मणगांव क्षेत्र की विध्यालय प्रबंधन समितियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज चाका (क्वीली) मे समपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधन समितियों का प्रशिक्षण प्रतिवर्ष इस आशय के साथ आयोजित किया जाता है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास मे अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहे। इस प्रशिक्षण मे प्रबंधन समितियों की सहभागिता, विश्वसनीयता, एवं पारदर्शिता पर आधारित महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण मे नोडल अधिकारी के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज चाका के प्रधानाचार्य संदीप कर्णवाल एवं संदर्भदाता देवेंद्र सिंह नेगी ने विस्तृत जानकारी साझा की, शिक्षक मनोहर सिंह चौहान, जगत सिंह असवाल, सुधीर विजल्वाण, राम प्रकाश सोनी, गजेंद्र सिंह राणा, कु. लक्ष्मी रानी, रघुनाथ असवाल, एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सहित सभी समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं द्वारा छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा, संस्कार, तथा अभिभावकों के साथ समन्वय पर विशेष जोर दिया गया ताकि बच्चे भविष्य के सुदृढ...

जनपद में सब्जियों के रेट में तेजी होने पर प्रशासन ने विक्रेताओं को दिया अल्टीमेटम.

चित्र
  उत्तरकाशी /वीरेंद्र सिंह नेगी .  ट्रक यूनियन की हड़ताल के कारण जनपद में सब्जियों के रेट में अत्यधिक तेजी आ गई.  वर्तमान में ट्रांसपोर्ट की हड़ताल समाप्त होने के बाद भी कई सब्जी विक्रेताओं द्वारा रेट काम नहीं किया जा रहे थे एवं प्रमाणिक तौल कांटो का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा था तथा दुकानों पर सब्जियों की रेट लिस्ट भी नहीं लगाई जा रही थी. ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई कर व्यवस्थाएं सुचारू करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राजेश चंद्र जगूड़ी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य पूर्ति विभाग, बाट माप विभाग विभाग एवं नगर पालिका उत्तरकाशी की संयुक्त टीम बनाकर नगर पालिका उत्तरकाशी के क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी एवं सब्जी रेडी विक्रेताओं के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया.  जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट द्वारा बताया गया कि जांच टीम में विजेंद्र नाथ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल बाट माप निरीक्षक, जीत सिंह गुसाई सर्किल इंस्पेक्टर नगर पालिका तथा शिवराज सम्मिलित थे.  जांच के दौरान प...

25 छात्रों को निशुल्क बितरित की गर्म स्वेटर

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : राजकीय प्राथमिक विद्यालय गजा संकुल विरोगी में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह सजवान व जगजीत सिंह नेगी द्वारा विद्यालय के 25 छात्रों को गर्म स्वेटर निशुल्क वितरित की गई।  जगजीत सिंह नेगी द्वारा छात्रों को संस्कारवान प्रतिभावान वह कठोर परिश्रम करने पर बल दिया गया और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया देश और राष्ट्र के निर्माण में संस्कारवान छात्रों का निर्माण में अध्यापकों की अहम भूमिका निभा रही है । इस अवसर पर  राकेश सिंह रावत सीआरसी विरोगी, विद्यालय की प्रधानाचार्य  रश्मि नौटियाल, विनोद सिंह नेगी प्रधानाध्यापक का रा, प्राथमिक विद्यालय गौवसारी ,सिया चौहान फैसिलिटेटर हिम्मोतथान, अभिभावक संगीता देवी अनीता देवी आदि लोगों  स्थित रहे राकेश सिंह रावत सी आर सी व नौटियाल प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय की तरफ से अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया.  उन्होंने कहा कि अच्छे व्यक्ति को अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा समाज के सेवा में आवश्यक व्यय करना चाहिए।  इससे अनेक लोगों को प्रेरणा मिलती है.

मुख्यमंत्री ने जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में किया प्रतिभाग, कई घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को दी विकास की सौगात

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रा.इ.कॉ. गरखेत नैनबाग टिहरी गढ़वाल पहुंचकर जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री का समिति द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए कोट एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने द्वारगढ़ से हिंगोती भद्रराज मंदिर तक 6 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण, अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग किमी 10 से ठक्कर कुदाऊं , खास कुदाऊं होते हुवे स्वेल चक तक 4 किमी मोटर मार्ग निर्माण , गरखेत में स्थार हैलीपेड निर्माण ,जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि महोत्सव में पहुंचकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हुई। महोत्सव द्वारा खेल, विकास, लोक संस्कृति एवं परंपराओं को संजोए रखने के साथ ही उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी संस्कृति, बोली-भाषा का संरक्षण करने, पूर्वजों की विरासत को सहज कर रखने की बात कही गई, जिसके लिए राज्...

स्पर्श गंगा अभियान में जन जागरुक रैली का आयोजन

चित्र
     डी पी उनियाल गजा        टिहरी :  विकास खंड फकोट के शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली मे स्पर्श गंगा अभियान के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन एन. एस. एस. इकाई द्वारा आयोजित किया गया, कालेज प्राचार्य डाॅ शशीबाला वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया, एन. एस. एस. अधिकारी सरिता देवी ने स्पर्श गंगा अभियान की विस्तृत जानकारी स्वयं सेवियों को दी.  कहा कि जन सहभागिता से ही जल स्रोतों की सफाई, जल संचय, जल संरक्षण, एवं नशा मुक्त उतराखंड बनाए जाना सम्भव है। इस सबके लिए हम सभी को मिलकर जनता को जागरूक करने का काम करना होगा। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेवियों ने कालेज मार्ग पर पडने वाले जल स्रोतों की सफाई की तथा नशा मुक्त उतराखंड अभियान को सफल बनाने के लिए कालेज से पोखरी बाजार तक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसमें विभिन्न जन गीतों व नारों के साथ लोगों से सम्पर्क कर नशे से दूर रहकर भारत के विकास मे सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्वयं भी नशे से दूर रहने का संकल्प...

चंबा मे बच्चा चोर महिला घूमने की सूचना निकली अफवाह : पुलिस ने भ्रामक खबरों पर कार्यवाही की कही बात

Team uklive टिहरी : दिनांक 15.12.2024 को थाना चंबा पर सूचना प्राप्त हुई की एक विदेशी महिला एक बच्चे  के साथ मसूरी रोड चंबा बाजार में घूम रही है । उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की गई तो महिला द्वारा बताया गया कि वह उत्तरकाशी से चंबा आई है और उसे चंबा से ऋषिकेश से होकर श्रीनगर,रुद्रप्रयाग जाना है । उक्त मदद मांगने पर महिला को थाना हाजा पर लाकर पूछताछ की गई तो महिला द्वारा अपना नाम देवयानी  साध्वी बताया जो की रूस की रहने वाली है वह 2006 से भारत में निवास कर रही है। उसकी शादी उड़ीसा में अमित नामक व्यक्ति से हुई है। उक्त महिला के साथ  उसका अपना बच्चा है ।जिसका नाम रमन  है,उम्र 06 वर्ष है। उक्त महिला द्वारा सहायता मांगी गई कि उसे ऋषिकेश होकर रुद्रप्रयाग जाना है, उसके पास बस का किराया नहीं है। उक्त महिला को स्वयं के व्यय  पर टिकट बनवाकर रोडवेज की बस संख्या यूके07 A 3034 मैं  सकुशल बैठ कर ऋषिकेश रवाना किया गया।  उक्त घटना में एक अज्ञात महिला द्वारा चंबा बाजार में *वीडियो बनाकर* बिना किसी जानकारी के उक्त विदेशी महिला की वीडि...

समस्त क्षेत्र पंचायतों में निवर्तमान प्रमुखों तथा समस्त ग्राम पंचायतों में निवर्तमान प्रधानों को किया प्रशासक नियुक्त।‘‘

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी   टिहरी : जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने उत्तराखण्ड शासन पंचायतीराज अनुभाग-1 की अधिसूचना दिनांक 12 दिसम्बर, 2024 के क्रम में 13 दिसम्बर 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त क्षेत्र पंचायतों में निवर्तमान 09 प्रमुखों को कार्यकाल की समाप्ति (दिनांक 29.11.2024) से छः मास से अनधिक अवधि के लिए अथवा नई क्षेत्र पंचायतों के गठन अथवा आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त ग्राम पंचायतों में निवर्तमान 1034 प्रधानों को कार्यकाल की समाप्ति (दिनांक 29.11.2024) से छः मास से अनधिक अवधि के लिए अथवा नई ग्राम पंचायतों के गठन अथवा आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल ने पूर्व में क्षेत्र पंचायतों/ग्राम पंचायतों में नियुक्त प्रशासकों /उपजिलाधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं.) को तत्काल अपनी क्षेत्र पंचायतों/ग्राम पंचायतों का कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिये गये। नियुक्त किये गये प्रशासकों द्वारा सामान्य रूटीन कार्यों का निर्वहन किया जायेगा तथा नीतिगत न...

विजय दिवस' के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : विजय दिवस' के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र द्वारा अम्बेडकर हॉस्टल निकट पेट्रोल पंप में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम प्रकाश रावत सहायक अध्यापक प्रतापनगर  गौतम भट्ट अध्यापक आदर्श विद्यालय  पुरुषोत्तम छात्रावास वार्डन रहे  तथा कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर आंचल, मणिका,  शिवानी चंबा ब्लॉक,  अंजली जाखनीधार ब्लॉक तथा मधु नरेंद्र नगर ब्लॉक द्वारा किया गया. यह प्रतियोगिता 2 वर्गों में करवाई गई जूनियर तथा सीनियर वर्ग  जूनियर वर्ग में प्रथम दीपिका द्वितीय राज्यवर्धन तथा तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया  तथा सीनियर वर्ग में प्रथम आयुषी द्वितीय सुदेश तथा तृतीय स्थान पर  आयुष कंडियाल रहे

टिहरी जनपद में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए काँग्रेस पार्टी के प्रभारी विरेन्द्र रावत पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे

चित्र
Team uklive टिहरी : आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में टिहरी नगर पालिका से संबंधित बैठक हुई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा टिहरी नगर पालिका के प्रभारी प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिलाअध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत अनीता रावत अनीता शाह चंबा के प्रभारी जयवीर सिंह रावत विक्रम सिंह पवार कुलदीप सिंह पवार गंगा भगत सिंह नेगी मानसिंह रौतेला लखबीर सिंह चौहान बलबीर सिंह कोहली गब्बर सिंह रावत प्रवीन रावत मूर्तजा बेग विश्वजीत सिंह नेगी जुनैद खान नरेंद्र रावत मनीष पंत, परवेज अहमद आदि लोग उपस्थित थे। नगर पालिका परिषद चंबा के प्रभारी एडवोकेट जयवीर सिंह रावत 16 दिसंबर 2024 को मध्यान 2:00 बजे चंबा में करेंगे कार्यकर्ताओं से संवाद   नगर पंचायत घनसाली के लिए प्रभारी  शान्ति प्रसाद भट्ट और नगर पंचायत चमियाला  के प्रभारी मुरारी लाल खण्डवाल दिनांक17 दिसंबर2024 को सम्बन्धित निकायों में संवाद बैठक करेंगे। वहीं नगर पंचायत लम्बगां...

विकास कार्यों की ओर अग्रसर रही ग्राम पंचायत नकोट मखलोगी

चित्र
डी पी उनियाल गजा        टिहरी : विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत नकोट मखलोगी के कार्यों की सराहना ग्रामीणों के साथ साथ नकोट बाजार के निवासी भी कर रहे हैं। नकोट मखलोगी गाँव निवासी पूर्व प्रधान दौलत सिंह मखलोगा ने बताया कि ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान विनिता मखलोगा ने गांव के पक्के रास्तों का निर्माण कराने के साथ ही उन पर रेलिंग भी लगवाया है, साथ ही एक दर्जन से भी अधिक आवास विहीन लोगों को आवास' योजना से आच्छादित कर पक्का आवास निर्माण कराया है तथा बरसाती नालों की सही व्यवस्था भी कराई ताकि पानी रास्तों पर नहीं बहे। ग्राम पंचायत के अन्तर्गत नकोट बाजार में भी बीस लाख रुपये की लागत से राजीव गाँधी पंचायत घर का निर्माण पूरा किया गया है जिससे अब नकोट बाजार में आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में परेशानी नहीं हो रही है।यह धनराशि मनरेगा व पंचायत राज विभाग से व्यय की गई है।  तुंगोली गाँव निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत बताते हैं कि नकोट बाजार में सामाजिक सरोकारों के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए पहले परेशानी होती थी लेकिन अब भव्य पंचायत घर बनाया गया है। नि...

ऊधम सिंह नगर खटीमा कोतवाली पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाकर वाहन चालकों के चालान कर की कार्यवाही

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं सड़क सुरक्षा को लेकर समस्त जनपदों में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें खटीमा क्षेत्राधिकारी विमल रावत के नेतृत्व में चकरपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विकास कुमार द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दुपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं निर्देशों का पालन करते हुए आज खटीमा बनबसा मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया सभी छोटे बड़े वाहनों के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस, की जांच की गई वहीं दुपहिया वाहन चालकों के ड्राईविंग लाइसेंस, वाहन कागजात, आदि की जांच की गई। वहीं बिना हेलमेट पहने तीन सवारी बैठाकर  वाहन चलाते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमा...

कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने किया चमोली जिले के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण ।

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़ के अलावा चमोली जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का गहनता से निरीक्षण किया। बताते चलें कि विगत कुछ दिन पूर्व ही 07 दिसम्बर, 2024 को कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने देहरादून के विभिन्न संस्थानों/महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। प्रो0 जोशी ने बताया कि दूरस्थ पहाड़ों के महाविद्यालयों में परीक्षा केन्द्रों की स्थिति और व्यवस्थाओं को जानने एवं परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी को बनाये रखने के उद्देश्य से यह औचक निरीक्षण किया गया। वर्तमान में विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं गतिमान हैं निरीक्षण के दौरान उन्होनें परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया और परीक्षा को पारदर्शी बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  कुलपति प्रो0 जोशी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र के कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों को परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिये साथ ही स्पष्ट रूप से कहा कि अनुचि...