बौराडी ब्लास्टर्स ने जोनसारी जगुआर्स और देवप्रयाग ड्रीमर्स को दी शिकस्त"
Team uklive
टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग' सीजन-03, क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज बौराडी ब्लास्टर्स ने अपने दो मुकाबले खेले और दोनो मे ही जीत हासिल की, शुक्रवार का पहला देवप्रयाग ड्रीमर्स व बौराडी ब्लास्टर्स के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन अध्यक्ष व्यापार मंडल नई टिहरी , वरिष्ठ पत्रकार ज्योति डोभाल ने रिबन काटकर किया व दोनो टीमो को शुभकामनायें दी !
जिसके बाद आज का पहला मुकाबला बौराडी ब्लास्टर्स व देवप्रयाग ड्रीमर्स के बीच खेला गया जिसमे बौराडी ब्लास्टर्स के कप्तान दौलत रावत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया !
बौराडी ब्लास्टर्स ने निर्धारित ऑवर्स में 08 विकटों के नुकसान पर 124 रन बानाये , जिसमे पंकज ने सर्वाधिक 14 गेंदो पर 26, रवि ने 23 (17) व आनन्द ने 9 गेंदो पर नाबाद 20 रनो का योगदान दिया !
देवप्रयाग ड्रीमर्स की ओर से पंकज रावत ने 2,राहुल व दिव्यांशु ने 1-1 विकेट झटके !
125 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवप्रयाग ड्रीमर्स की पूरी टीम 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई !
बौराडी ब्लास्टर्स का दूसरा मुकाबला जोनसारी जगुआर्स से हुआ ,
बौराडी ब्लास्टर्स के कप्तान दौलत रावत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया ! पहले बल्लेबाजी करते हुये नरेन्द्रनगर नेस्टर्स ने निर्धारित ऑवर्स में 161 रन बनाये,जिसमे विजय सिंह रावत ने सर्वाधिक 59 रन मात्र 18 गेंदो पर 5 चौकों व 8 छक्कों की मदद से बनाये, रवि ने 18 गेंदो में 44 रनो की पारी खेली , साथ ही प्रीतम ने अंतिम ऑवर में लगातार 5 गगन चूमी छक्के जडे !
जोनसारी जगुआर्स की ओर से जयराज,अंशुल और अस्मित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया !
बौराडी ब्लास्टर्स ने 78 रनो के अंतराल से यह मैच जीता !
जोनसारी जगुआर्स की ओर से जयराज ने 23 गेंदो पर 28 रन, मुशर्रफ ने 12 गेंदो पर 22 और नवजीत राज ने 9 गेंदो पर 16 रनो का योगदान दिया !
इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी ,अम्पायर दुर्गेश व अनिरुद्ध, स्कोरर सूजल और कॉमेंटेटर आयुश रहे आयोजक समिती के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, नरींद्र , वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, कुलदीप आदि उपस्थित थे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें