गढवाली फिल्म पितृकुडा पर संकट के बादल, कापिराइट एक्ट का उल्लघंन

डी पी उनियाल गजा                    


   टिहरी : पी.बी. फिल्म के बैनर तले एवं प्रदीप भंडारी के निर्देशन मे रिलीज हुई गढवाली फिल्म ' पितृकुडा' मे एक गीत को चोरी करने का आरोप लोक गायक दिनेश उनियाल ने लगाया है। विकास खंड चम्बा के धार अकरिया पट्टी ग्राम नैचोली निवासी लोक गायक दिनेश उनियाल ने बताया कि नब्बे के दशक में उन्होंने सोनो टोन कम्पनी मे सोनी पमपम के संगीत निर्देशन में सहित ग्रुप के द्वारा ' चल डांडा कांठा जातरा 'गीत गाया था जिसकी धुन कम्पोज स्वरचित गीत को दिनेश उनियाल के द्वारा बनाया गया था। अनेक पुरस्कारों से सम्मानित गढवाली रीतिरिवाजों पर गीत गाने वाले दिनेश उनियाल ने बताया कि जब पितृकुडा फिल्म यूट्यूब पर अपलोड की गई तो उनके प्रशंसकों द्वारा फिल्म देखने पर पता चला कि यह गीत दिनेश उनियाल का स्वरचित गीत है। यह गीत सर्च करने पर उन्होंने देखा जितेंद्र पंवार नाम के व्यक्ति ने अपना गीत बताकर गाया है, फिल्म के निर्माता प्रदीप भंडारी से फोन पर जब असली गायक दिनेश उनियाल ने वार्तालाप किया तो बताया गया कि यह राजेन्द्र रावत ने दिया है। कहा कि जितेंद्र पंवार ने 2007 मे रिकॉर्ड किया है, जबकि यह गीत नब्बे के दशक में  गायक दिनेश उनियाल ने गाया है जो कि लोक कला , संस्कृति प्रेमियों द्वारा खूब सराहा गया था। दिनेश उनियाल कहते हैं कि यह सरासर कापीराइट का उल्लघंन है, उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने का मन बनाया है। अब तक वह 30 से भी अधिक गढवाली रीतिरिवाजों एवं संस्कृति पर आधारित एल्बम बना चुके हैं। जिनको लोग आज भी सराहना करते हैं  , बंदरों के उत्पात पर आज भी लोग उनके गीत' बांदर हरामी' को गुनगुनाते हैं।दिनेश उनियाल ने कहा कि शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी। उक्त गीत एल्बम " अब खा बुढडी सात " यानि अब खा बुढिया शहद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव