समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा किया गया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
Team uklive
पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल के द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा विकासखंड कोट के राजकीय इंटर कॉलेज सफदरखाल मे एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के खंड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल, सहायक खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय बिजलवान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप पवार, राजकीय इंटर कॉलेज सफदरखाल के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह रावत एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी श्री धर्मेंद्र सिंह पवार आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!
उक्त उक्त शिविर का शुभारंभ समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया! उक्त शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप पवार द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई! वही नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांग जनों के लिए विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाए जाने की प्रक्रिया भी गतिमान है साथ ही दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण का वितरण भी शिविर के माध्यम से किया जाता रहा है!
उक्त शिविर में उद्यान विभाग कृषि विभाग महिला एवं बाल विकास रिप एनआरएलएम ग्रामीण विकास विभाग आयुष विभाग स्वास्थ्य विभाग पंचायत राज विभाग आदि विभागों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की गई! जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र निर्गत किए गए साथ ही 20 ट्यूबरक्लोसिस के स्क्रीनिंग की गई! कृषि विभाग द्वारा 12 लाभार्थियों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोरियों को किशोरी किट वितरित की गई समाज कल्याण विभाग द्वारा 123 सत्यापन के फार्म प्राप्त किए गए साथी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा 6 दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण वितरण किए गए जिसमें दो छड़ी चार कान की मशीन खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा वितरित की गई! शिविर में कुल 72 लाभार्थियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज की गई! जिनका निस्तारण मुख्त शिविर में ही संपन्न किया गया!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें