नरेन्द्रनगर नेस्टर्स ने वीर पहाड़ी और देवप्रयाग ड्रीमर्स को हराया"
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट कादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग' सीजन-03, क्रिकेट चैम्पियनशिप में नरेन्द्रनगर नेस्टर्स ने अपने दो मुकाबले खेले और दोनो मे ही जीत हासिल की.
पहला मुकाबला नरेन्द्रनगर नेस्टर्स व देवप्रयाग ड्रीमर्स के बीच खेला गया जिसमे देवप्रयाग ड्रीमर्स के कप्तान पंकज रावत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया !
देवप्रयाग ड्रीमर्स ने निर्धारित ऑवर्स में 08 विकटों के नुकसान पर 105 रन बानाये , जिसमे दीपक ने सर्वाधिक 17 गेंदो पर 27, सूर्या ने नाबाद 18 व दिव्यांशु ने 15 रनो का योगदान दिया !
नरेन्द्रनगर नेस्टर्स की ओर से गौरव ने 3 व सचिन खरोला ने दो विकेट झटके !
106 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी घनसाली गेम्बलर्स की टीम ने रितेश के 64 रन की बदोलत 9वे ऑवर्स में 106 रन बनाकर मुकाबला 08 विकटो से अपने नाम किया, जिसमे उन्होने मात्र 30 गेंदो में 4 छक्कों व 7 चौके लगाये !
नरेन्द्रनगर नेस्टर्स का दूसरा मुकाबला वीर पहाड़ी से हुआ ,
नरेन्द्रनगर नेस्टर्स के कप्तान सूरज नेगी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया ! पहले बल्लेबाजी करते हुये नरेन्द्रनगर नेस्टर्स ने निर्धारित ऑवर्स में 111 रन बनाये,जिसमे गौरव ने 34 , रितेश ने 19 व मुकेश ने 14 रनो का योगदान दिया !
वीर पहाड़ी की ओर से मुकेश और नरेंद्र ने 3-3 विकेट चटकाये
वीर पहाड़ी की ओर से पंकज ने 23 गेंदो पर 28 रन, राहुल चौहान ने 9 गेंदो पर 19 और मुकेश ने 17 रनो का योगदान दिया !
इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी ,अम्पायर किशन व अस्मित, स्कोरर सूजल व सुजीत और कॉमेंटेटर नवजीत रहे आयोजक समिती के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, नरींद्र , वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, कुलदीप आदि उपस्थित थे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें