ग्राम पंचायत भटवाड़ा (ढुंग)में आयोजित पांडव नृत्य का हुआ समापन
Team uklive
नई टिहरी,संवाददाता। जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत भटवाड़ा (ढुंग)में आयोजित पांडव नृत्य का समापन हुआ। ग्रामीणों, दूर दराज से आई ध्याणियों ने पंचनाम देवताओं की पूजा अर्चना कर खुश समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
ग्राम पंचायत भटवाड़ा में आयोजित नौ दिवसीय पांडव नृत्य का समापन हुआ। मंगलवार पूरी रात को देवी-देवताओं के पश्वाओं ने ढोल-दमाऊ की थाप पर नृत्य किया। जबकि बुधवार ब्रह्म मूर्त में पांडव और अन्य देवता के पश्वाओं ने गांव के प्राकृतिक जलस्रोत पर स्नान किया। ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में पश्वाओं को आमंत्रित कर उनका आदर सत्कार किया। इसके बाद देवताओं ने नृत्य किया। अर्जुन और द्रौपदी के पश्वा ने धनुष-बाण और कटारा के साथ आकर्षक नृत्य किया। गजा बलि भीम का नृत्य भी शानदार रहा। ग्रामीणों ने देवी-देवताओं भेंट चढ़ाकर उनसे खुशी-खुशहाली का आशीर्वाद लिया। विजय दास और हर्ष दास ने पांडवों की कथाओं का वर्णन किया। ग्राम प्रशासक भागवत भट्ट, प्रभाकर भट्ट ने बताया कि गांव में प्रत्येक तीसरे वर्ष पांडव नृत्य होते हैं। गांव के देश-प्रदेश में रहने वाले सभी लोग से लेकर ध्याणियां पांडव नृत्य में पहुंचकर अपने कुल देवताओं और पांच पांडवों से आशीर्वाद लेते हैं। जाखणीधार की ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने भी
देवताओं से क्षेत्र की सुख समृद्धि का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि अपनी रीति-रिवाज और परंपरा को आगे बढ़ाने की निरंतर आवश्यकता है। कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र की धार्मिक परंपराओं से युवा पीढ़ी को भी सीखने का मौका मिलता है। इस मौके पर नागेंद्र दत्त भट्ट,समा देवी, पातेराम, अभिषेक भट्ट, मानव भट्ट, स्वयं पैन्यूली, उम्मेद सिंह, जयप्रकाश, अजय सिंह, सबल देवी, उषा देवी, लाखी देवी, झाबा देवी आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें