उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खटीमा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान
Team uklive
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा प्रदेश में अपराध नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने हेतु लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें राज्य के समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा आम जनमानस को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही बढ़ रहे साईबर अपराधों से बचने हेतु विषेश जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के नेतृत्व में खटीमा कोतवाली क्षेत्र चकरपुर में आज चौकी प्रभारी विकास कुमार द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत गोविन्द बल्लभ पंत इण्टर कॉलेज में पहुंच कर उपस्थित समस्त अध्यापकों एवं बच्चों को जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणाम,सड़क सुरक्षा, यातयात नियमों साईबर अपराधों से बचने हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा, नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु विषेश जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें क्षेत्र में आमजनमानस, स्कूलों में पहुंच कर जागरुग किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि साईबर फ्रॉड लगातार बढ़ रहे हैं जिससे बचने के लिए आम जनता को जागरूक होना पड़ेगा। वहीं चौकी प्रभारी विकास कुमार द्वारा जागरूक करते हुए हेल्पलाईन नम्बर 112,1090,1098,1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई वहीं कॉलेज के बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
वहीं इस मौके पर गोविन्द बल्लभ पंत इण्टर कॉलेज के समस्त अध्यापिकाओं द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने पर सराहना की गई।
जागरूक अभियान के दौरान उप निरीक्षक विकास कुमार चौकी प्रभारी चकरपुर कोतवाली खटीमा, अ0उ0 निरीक्षक नाथ सिंह, कां0 मोहसिन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें