अपने जन्मदिन पर सुशील बहुगुणा ने जारी किया शराब विरोधी मुहिम पोस्टर
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : शराब नही संस्कार मुहिम चलाने वाले सुशील बहुगुणा के जन्मदिवस पर महिला मंगल दलो के द्वारा प्लास मे हर्षौल्लास से मनाया गया, साथ ही बहुगुणा ने शराब पर जारी किया संस्था का पोस्टर
सुशील बहुगुणा के जन्मदिवस पर महिला मंगल दल से जुड़ी महिलाओं ने प्लास में भजन कीर्तन कर मनाया। महिला मंगल दल के अध्यक्ष कुसुम देवी ने कहा कि सुशील बहुगुणा जो समाज में कमजोर वर्ग के मसीहा हैं तथा समाज में नशा के खिलाफ कार्य कर रहे हैं वह हमारे समाज के आदर्श हैं तथा हम सब मिलकर उनके जन्मदिवस पर मिलकर भजन कीर्तन कर उनके लम्बी उम्र की कामना कर रहे हैं। सुशील बहुगुणा के द्वारा अपने जन्मदिन पर तीन पोस्टर जारी किया गया जिसमें शराब पीने से हानि शराब के आंकड़े व शराब से छुटकारे हेतु टिप्स जारी किया गया है।इस अवसर पर विमला देवी शशी देवी पिंकी देवी रीता देवी उप प्रधान गीत्ता देवी मंजू देवी सुशीला देवी सिरजा देवी,
सरोजनी देवी , राजमती देवी प्रधान , विमला देवी चैता देवी
रीना देवी कुशुम राणा बबली पुण्डीर संस्था के कुंभी बाला भट्ट लक्ष्मी बहुगुणा जगदीश बडोनी रवीश चमोली अशर्फी बालकृष्ण भट्ट अजय आदि उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें