राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत की गई 180 बन्दियों की टीबी/एच०आई०वी० एवं डाएबेटिक की स्क्रीनिंग
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत ए०सी०एफ०-एक्टीव केस फाईण्डिंग गतिविधि में जिला कारागार, नई टिहरी में 180 बन्दियों की टीबी/एच०आई०वी० एवं डाएबेटिक की स्क्रीनिंग की गयी। इनमें से 51 बन्दियों की एच०आई०वी० जांच, 10 सम्भावित टीबी मरीजों के बलगम के नमूने सीबीनॉट में जांच हेतु लिए गये एवं 10 बन्दियों की डाएबेटिक जांच की गयी।
जिला कारागार में डिप्यूटी जेलर-कु० दीपाली बरसिलिया, जिला क्षय रोग अधिकारी-डा० जितेन्द्र भण्डारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक कमला तोपवाल, आई०सी०टी०सी० काउन्सलर मुकेश महर, एस०टी०एस०- सुरेन्द्र थलवाल, एल०टी०-राजेश चमोली, जिला चिकित्सालय बौराडी अंकित अग्रवाल एलाइन्स एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें