त्रिस्तरीय चुनाव मे जनजाति को भी मौका मिलना चाहिए - भवान सिंह राणा. जनजाति मोर्चा. (जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी. भाजपा के जन जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भवान सिंह राणा ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेटर लिखा. जिसमे उन्होने जन जाति समुदाय का जिक्र करते हुए कहा. की उत्तराखंड को उत्तरप्रदेश से अलग हुए पूरे 24 साल होने को आये है. पूरे उत्तराखंड मे जनजाति समुदाय चार प्रतिशत दावेदारी करता आया है. और सरकार को भी अपना समर्थन देता आया है. 


जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राणा का कहना है.ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जनजाति समुदाय को आगे बढ़ने का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है. जिससे जनजाति मोर्चा अपने को असहाय महसूस कर रहा है. उन्हें भी सरकार द्वारा आरक्षण का पूरा लाभ मिलना चाहिए. जिसमे जनजाति समुदाय सामाजिक  पक्ति की अंतिम छोर पर है उसे आगे आने व् सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने का मौका मिल सके. 


जनजाति मोर्चा  के जिलाध्यक्ष राणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा. राज्य गठन के बाद  त्रियस्तरीय चुनाव हुए है. जो की चार बार हो चुके है. जिसमे उन्हें कोई भागीदारी नहीं मिल पाई है. जिसमे जिलाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत व् प्रमुख आदि से सरकार द्वारा उन्हें दूर ही रखा गया है.जिसमे उन्होंने पत्र पर लिखा सरकार को भी जनजाति समुदाय को भी मौका देना चाहिए.इसमें उनको भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. जिससे ये समुदाय समाजिक, आर्थिक तौर मे आगे बढ़ने का मौका मिल सके.और शासन प्रसाशन तक अपनी बात पहुंचा सके.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव