प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा चंबा, जनपद टिहरी का त्रैवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन संपन्न
डी पी उनियाल
टिहरी : प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा चंबा, जनपद टिहरी का त्रैवार्षिक अधिवेश आज संपन्न हो गया.
अध्यक्ष पद पर रविन्द्र सिंह खाती निर्वाचित हुए.
मंत्री पद पर मंगत सिंह नेगी, एवं कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश चमोली निर्वाचित हुए।
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दीपिका आर्य निर्वाचित हुए।
चुनाव अधिकारी राकेश बागड़ी ,कुशाल सिंह बिष्ट और चुनाव पर्यवेक्षक विनोद बागड़ी ने चुनाव सम्पन्न कराया।
कार्यकारिणी के शेष सभी 17 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ l
वहीं मुकेश डोभाल ने सभी 21 पदाधिकारियों के निर्वाचित होने एवम शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करने में सहयोग करने पर चंबा के समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं l
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा चम्बा के त्रैवार्षिक अधिवेशन में रविंद्र सिंह खाती अध्यक्ष पद व मंगत नेगी मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। विकास खंड चम्बा के त्रैवार्षिक अधिवेशन चुनाव अधिकारी राकेश बागडी कुशाल सिंह विष्ट की देखरेख तथा चुनाव पर्यवेक्षक विनोद बागडी के निर्देश मे समपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर रविंद्र खाती व विजेंद्र पंवार ने नामांकन दाखिल किया जिसमे कुल 223मत मे रविंद्र खाती ने 145मत हासिल कर जीत दर्ज की, मंत्री पद पर मंगत नेगी को 130 मत व संगीता चमोली को 92मत प्राप्त हुए l
मंगत नेगी विजयी घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर दीपिका आर्य ने 116मत पा कर अजय रमोला को 104मत मिले। कोषाध्यक्ष पद महिलाओं को मिला। कार्यकारिणी के शेष सभी 17पद पर निर्विरोध चयनित किए गए। शांति पूर्ण चुनाव समपन्न होने पर नव निर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र खाती , मंत्री मंगत सिंह नेगी कोषाध्यक्ष दीपिका आर्य ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व चुनाव अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को पर्यवेक्षक विनोद बागडी ने शपथ दिलाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें