ऊधम सिंह नगर खटीमा कोतवाली पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाकर वाहन चालकों के चालान कर की कार्यवाही

रिपोर्ट : राजेश पसरीचा 



उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं सड़क सुरक्षा को लेकर समस्त जनपदों में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें खटीमा क्षेत्राधिकारी विमल रावत के नेतृत्व में चकरपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विकास कुमार द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दुपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं निर्देशों का पालन करते हुए आज खटीमा बनबसा मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया सभी छोटे बड़े वाहनों के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस, की जांच की गई वहीं दुपहिया वाहन चालकों के ड्राईविंग लाइसेंस, वाहन कागजात, आदि की जांच की गई। वहीं बिना हेलमेट पहने तीन सवारी बैठाकर  वाहन चलाते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने समस्त वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकास कुमार चौकी प्रभारी चकरपुर कोतवाली खटीमा कां0 शांत लाल, कां0 पूरन सिंह, कां0 प्रेम प्रकाश, कां0 मोहसिन, कां0हरीश जोशी, कां0महेश रौंकली शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव