25 छात्रों को निशुल्क बितरित की गर्म स्वेटर
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : राजकीय प्राथमिक विद्यालय गजा संकुल विरोगी में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह सजवान व जगजीत सिंह नेगी द्वारा विद्यालय के 25 छात्रों को गर्म स्वेटर निशुल्क वितरित की गई।
जगजीत सिंह नेगी द्वारा छात्रों को संस्कारवान प्रतिभावान वह कठोर परिश्रम करने पर बल दिया गया और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया देश और राष्ट्र के निर्माण में संस्कारवान छात्रों का निर्माण में अध्यापकों की अहम भूमिका निभा रही है ।
इस अवसर पर राकेश सिंह रावत सीआरसी विरोगी, विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि नौटियाल, विनोद सिंह नेगी प्रधानाध्यापक का रा, प्राथमिक विद्यालय गौवसारी ,सिया चौहान फैसिलिटेटर हिम्मोतथान, अभिभावक संगीता देवी अनीता देवी आदि लोगों स्थित रहे राकेश सिंह रावत सी आर सी व नौटियाल प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय की तरफ से अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि अच्छे व्यक्ति को अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा समाज के सेवा में आवश्यक व्यय करना चाहिए।
इससे अनेक लोगों को प्रेरणा मिलती है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें