15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Team uklive टिहरी : एसएसपी आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कैम्पटी एवं थाना थत्युड ने अपने अपने थाना क्षेत्र में कारवाही करते हुए क्रमशः 05 लीटर एवं 10 लीटर अवैध कच्ची शराब लेजाते हुए एक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना कैंपटी पर नियुक्त हे0कानि0 150 अकबर अली द्वारा मय हमराहियान कानि0 70 ना0पु0 मोहन नेगी ने दौराने चैकिंग अगलाढ़ पुल के पास से अभियुक्त गणेश कुमार पुत्र मिल्खि राम निवासी ग्राम चपलाह थाना डाडा सिब्बा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश को प्लास्टिक की केन में 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 05/2025 अंतर्गत धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मे गणेश कुमार पुत्र मिल्खि राम निवासी ग्राम चपलाह थाना डाडा सिब्बा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश उम्र 34 वर्ष । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1. हे0कानि0 150 अकबर 2. कानि0 70 मोहन नेगी ...