संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बच्चों को सिखाया वेस्ट से बेस्ट बनाना

चित्र
Team uklive टिहरी :   थौलधार ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय महेंद्र इंटर कॉलेज  काफल पानी में बाल सखा कार्यक्रम के अंतर्गत मानव अधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा और आराधना धूप अगरबत्ती लघु उद्योग की प्रबंधक सुषमा बहुगुणा के द्वारा छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग के तहत वेस्ट से बेस्ट बनाना चिप्स कुरकुरे नमकीन आदि के रेपर से टोकरी डस्टबिन फूलदान पेनदान  गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाना आदि बच्चों को सिखाया गया  और बताया गया कि वेस्ट से बेस्ट बनाने से जहां एक तरफ पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं दूसरी तरफ लोगों को रोजगार भी मिलेगा इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय बहुगुणा ने बच्चों को विस्तार से बताया कि हमको नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि अपने स्वरोजगार स्थापित कर अन्य को भी रोजगार से जोड़ना चाहिए  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सुरेश सेमलती जी ने संस्थान में आने पर आभार व्यक्त किया  तथा बच्चों से कहा कि आज के कार्यक्रम से निश्चित ही बच्चों की स्वरोजगार  के प्रति रुचि बढ़ी होगी तथा संस्थान की प्रबंधक सुषमा बहुगुणा ने ...

फर्जी तरीके से चढ़ाये गये वोटरों की हो जांच राकेश राणा

चित्र
Team uklive   टिहरी :  कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव में सरकार पर तंत्र का दुरुपयोग करने और धनबल से चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में गांव से फर्जी तरीके से वोट बनाए गए हैं जिसकी जिलाधिकारी आयोग से जांच की जानी चाहिए।   कहा की कुछ समय बाद ही वही वोटर  पंचायत चुनाव में वोटिंग कर वहां भी चुनाव को प्रभावित करेंगे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी  में पत्रकार वार्ता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा यह आलम है कि नगर पालिका चुनाव में मुख्यमंत्री  प्रचार प्रसार करने पहुंच रहे हैं भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर आए हैं उन्होंने कहा कि धनबल से चुनाव प्रभावित किया गया है कांग्रेस ने ईमानदारी से चुनाव लड़ा है । उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही पार्टी संगठन की समीक्षा बैठक करेंगे और हार की समीक्षा पर चर्चा करेंगे साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी विचार विमर्श करेंगे यदि किसी भी कांग्रेस जन के द्वारा पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम किया गया होगा तो उसके लिए चुनाव संचालन समिति प्रत्याशी के द्वारा लिखित शिका...

कोर्ट रोड पर प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में लगी आग को फायर की टीम ने किया काबू.

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी   गत रात्रि मे  दो पंद्रह में उत्तरकाशी कोर्ट रोड पर स्थित संजीव नयन बहुगुणा के गायत्री कंप्यूटर प्रिंटिंग प्रेस मे आग लगी. सूचना मिलते ही फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर कोतवाली पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता दुकान का शटर तोड़कर MFE से लगातार पंपिंग कर होजरील की सहायता कंप्यूटर प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में लगी आग को कड़ी मशक्कत के काबू किया गया.आग को आस-पास की  दुकानों मे फैलने से रोका गया। अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

बालगंगा में 04 फरवरी का तहसील दिवस स्थगित।‘‘

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जनपद की तहसीलों/उप तहसीलों में आयोजित तहसील दिवसों में आम जनता की शिकायतों/समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रातः 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक तहसील दिवस आयोजित किये जाने हेतु रोस्टर जारी किया गया है। रोस्टर के अनुसार दिनांक 04.02.2025 को तहसील बालगंगा (स्थान रा.ई.का. चमियाला) में तहसील दिवस के आयोजन को जिलाधिकारी द्वारा अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।  उन्होंने कहा कि तहसील बालगंगा में तहसील दिवस के आयोजन हेतु पृथक से तिथि निर्गत कर सूचित किया जायेगा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अथक प्रयासों से जनपद टिहरी के गंगी गांव में जल्द चमकेगी बिजली।

चित्र
Team uklive जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अथक प्रयासों से विद्युत विभाग द्वारा गंगी गांव में विद्युत लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। निश्चित ही यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। गंगी गांव में विद्युत लाइन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक स्तर पर की जा रही निगरानी एवं प्रयासों से ही यह संभव हो सका है कि आज गंगी गांव में विद्युत लाइन पहुंची है। जल्द ही गंगी गांव विद्युत लाइन से रोशन होगा।

बाडाहाट निकाय चुनाव में कांग्रेस के वोट पलटने के कारण हारी भाजपा.कांग्रेस के वोट डायवर्ड हुए निर्दलीय को - सूत्र

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी.  बाडाहाट नगरपालिका चुनाव में भाजपा की हार का कारण भाजपा के अंदरूनी मामले से नहीं बल्कि कांग्रेस के वोट डायवर्ड हुए. कांग्रेस के जो मुख्य वोटर थे उनके वजह से निर्दलीय प्रत्यासियो को इसका लाभ मिला. जंहा कांग्रेस के कौर वोटरों ने निर्दलीय अध्यक्ष व् सभासदो को वोट दिया.इस बार  कांग्रेस पार्टी को मिले कुल 600 मतों के कारण ही भाजपा यह चुनाव हार गई जबकि इससे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी का ही था इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी 1000 मत भी ना ला सकी.  राजनैतिक विश्लेषको की मानें तो कांग्रेस इस बार 3,000 हजार वोट प्राप्त करती तो भाजपा के प्रत्याशी किशोर भट्ट 100 या 500 वोटो  के अंतराल से जीत दर्ज करती.गोरतलब है कि चुनाव हारने के बाद भाजपा के अंदर ही तरह तरह की बातें सोशल मीडिया के जरिए बाहर आ रही है जिसके चलते पार्टी में भीतरी घात की आशंका जताई जा रही है वहीं कहीं लोगों का मानना है कि भाजपा के अंदर कोई भीतरघात नहीं हुआ है लिहाजा निर्दलीय प्रत्याशी की तैयारी पिछले 10 सालों से थी जिसके चलते उनका माहौल टिकट से पहले से ही बना हुआ था वहीं...

श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने घोषित किये परीक्षा परिणाम

चित्र
Team uklive टिहरी :  श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणामों को घोषित करने की शुरूआत कर दी गयी है, प्रथम चरण में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के कतिपय विषयों के परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा समर्थ पोर्टल पर अपलोड कर दिये गये है, एम0एस0सी(आई0टी0),एम0एस0सी(कम्प्यूटर साईस),एम0एस0डब्ल्यू एवं फाईन आर्टस विषयों का परिणाम घोषित कर दिया गया है, विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा समय पर परीक्षा तथा समय पर परिणाम घोषित करने की शुरूआत करने के लिये विश्वविद्यालय के अधिकारियों  व कार्मिकों की प्रशंसा करते हुये कहा कि मानव संसाधनों की न्यूनता के बावजूद भी विश्वविद्यालय के कार्मिक एवं अधिकारी लगातार छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये कार्य कर रहे है, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रहितों के प्रति कृत संकल्प है, तथा किसी भी छात्र को परेशानी न हो इसके लिये सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को समयबद्धता से कार्यो को पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया है, प्रो0 एन0के0जोशी ने बताया कि मूल्यांकन कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, तथा पारदर्शिता के ...

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ा कदम, 38 महिलाओं को सिलाई मशीन और 21 को जूस बनाने के उपकरण वितरित

चित्र
Team uklive चंबा । मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी (राड्स) संस्था की पहल पर यहां सत्कार होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई मशीन, हैंडलूम मशीन और जूस बनाने के बर्तन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष शोभनी धनोला, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी और डीपीओ संजय गौरव   संस्थाध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संस्था की ओर से खाद्य प्रसंस्करण एवं कटाई-बुनाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 38 महिलाओं को सिलाई मशीन, दो हैंडलूम मशीन और 40 महिलाओं को जूस बनाने के बर्तन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष धनोला ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा आज के दौर में महिलाओं को केवल गृहस्थी तक सीमित न रहकर आर्थिक रूप से मजबूत बनने की भी जरूरत है। सिलाई, हैंडलूम और जूस बनाने का कार्य घर बैठे किया जा सकता है, जिससे परिवार की आय में वृद्धि होगी और महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी। ओबीसी आयोग के अध्यक्...

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत चालक/परिचालकों के स्वास्थ्य जाँच हेतु आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

चित्र
Team uklive जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन मंे गुरूवार को टैक्सी यूनियन चंबा के समीप परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में चालक/परिचालकों के स्वास्थ्य की जाँच हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न चालक/परिचालकों का नेत्र जांच, बीपी, शुगर एवं सामान्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गई। इस मौके पर एसीएमओ एल.डी. सेमवाल ने बताया कि वाहन संचालन हेतु चालकों का स्वस्थ एवं दक्ष होना अति आवश्यक है। एआरटीओ सत्येंद्र राज ने यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि अपने वाहन में ओवर लोडिंग न करें, ओवर स्पीडिंग न करे, गति सीमा का पालन करें, गलत ढंग से ओवरटेक न करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, चौपहिया वाहन में सभी सवार सीट बेल्ट अवश्य लगायें, दोपहिया वाहन में दोनों सवारी हेलमेट पहनें। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से नेत्र चिकित्सक डॉ. डी.एस. रावत, जनरल फ़िशियन डॉ. प्रतिष्ठा बड़ोनी एवं सरिता कैंटूरा, परिवहन विभाग से परिवहन अधिकारी महावीर सिंह, शैलेन्द्र बिष्ट, अनंत राम, विपिन, सुशील आदि अन्य मौजूद रहे।       ...

वन अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी टिहरी ने की ‘मॉडल गांव‘ द्वारा घर-घर जागरूकता अभियान‘ की शुरूआत।

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक     बुधवार को खेल विभाग के बहुउद्देशीय हॉल निकट विकास भवन में द हंस फाउंडेशन एवं टिहरी वन प्रभाग के तत्वाधान में वन अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘मॉडल गांव‘ द्वारा घर-घर जागरूकता अभियान‘ की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाली वन पंचायतों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रशिक्षित स्वंय सेविकाओं को अग्नि सुरक्षा हेतु द हंस फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन की ओर से कम्बल, हेलमेट, शूज, कपड़े, लाइट आदि अन्य उपकरण वितरित किये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रशिक्षित स्वंय सेविकाओं से कहा कि वनाग्नि का एक मुख्य कारण कृषि भूमि में खेतों की सफाई से उत्पन्न मलवा/ढेर (ऑड़ा) तथा वन क्षेत्र के निकट असुरक्षित ढंग से कूड़े को जलाये जाने एवं विभिन्न मार्गाे पर धूम्रपान सामग्री/अन्य ज्वलनशील सामग्री का अनुचित निस्तारण/लापरवाहीपूर्वक सड़क/वन क्षेत्र में फेंका जाना है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आग से स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें, फिर वन विभाग की कार्...

जलवायु अनुकूल कृषि पर दो दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न "

चित्र
डी पी उनियाल गजा           विकास खंड चम्बा के बारात घर गजा मे महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जिला परियोजना प्रबंधक इकाई टिहरी गढ़वाल की ओर से आयोजित जलवायु अनुकूल कृषि पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का विधिवत समापन महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देते हुए किया गया। ग्रामोत्थान परियोजना लाभार्थी किसानों के लिए यह प्रशिक्षण जलवायु परिवर्तन पर रहा। कार्यक्रम के आयोजक सर्वोदयी सी.एल.एफ. ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करते हुए एवं प्रशिक्षण से अपेक्षायें पर चर्चा की। जलवायु परिवर्तन की मूल अवधारणा को समाझाया गया। संदर्भदाता चंद्र मणी उनियाल व्लाक मिशन प्रबंधक एन.आर.एल.एम.एवं सुनील कुमार ने जलवायु परिवर्तन की मूल अवधारणा को विस्तार से समझाया,द्वितीय दिवश को जलवायु परिवर्तन के मुख्य कारणों पर चर्चा की गई। कहा कि ईंधन जलाने, फसलों मे बेतरतीब रासायनिक उर्वरकों का उपयोग, वनों की कटाई आदि अनेक कारण हैं जिससे कृषि को खतरा हो जाता है। तीन स्तम्भों पर चर्चा की गई, जलवायु परिवर्तन से निपटना, उसके प्रभाव को कम करना...

UPCL ने काटी उपभोक्ताओं बिजली. उपभोक्ताओं को नहीं भेजा कोई नोटिस. नहीं बताई जमा करने की अंतिम तिथि.

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी   नौगांव/उत्तरकाशी . नौगांव प्रखडं में विद्युत विभाग ने मुंगरसन्ति क्षेत्र के ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिजली  कनेक्सन दिये काट. विभाग विद्युत विभाग जमा करने की कोई अंतिम तिथि या नोटिस उपभोक्ताओं को नहीं भेजा। वहीं ग्रामीणों  ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के बिल पहले से ही गलत आ रहे हैं. और दूसरी ओर किसी प्रकार की कोई अंतिम सूचना नहीं दी गई.विद्युत विभाग की यह तानाशाही कहें या विभागीय लापरवाही या विभाग के भीतर अफसरशाही.वहीं ग्रामीणों का कहना है जिसका बिजली बिल दो हजार के आसपास शेष था  उनको भी बिजली से वञ्चित किया गया है. वहीं छोटे बच्चो के पेपर होने वाले है. जिससे अब बच्चो को भी इस अँधेरे का सामना करना पड़ रहा है.  UPCL  पर लोगों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग ने कोई अंतिम तिथि जमा करने की नहीं दी.ज्ञात हो कि मुंगरसन्ति क्षेत्र कफनौल,थोलिंका,दारसौं,सिमलसारी सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग विधुत विभाग को कई लोग बिल जमा कर रहे थे.वहीं दूसरी और विधुत कर्मचारियों के मनमाने तरिके से बिजली काट दी.

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने जताई खुशी

चित्र
  गणेश पुजारा   भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी कार्यालय में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने पर मिष्ठान वितरण कर हर्ष प्रकट किया l समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सर्वप्रथम पूरे देश में समान नागरिकता संहिता लागू होना मुख्यमंत्री धामी की दूरगामी सोच को दर्शाता है.  इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  रमेश चंद्र जोशी नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी लागू कर सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को समाज में एक समान अवसर प्रदान करने का कार्य किया है l जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए सराहनीय है उन्होंने कहा कि पूरे देश में कानून बनाकर सभी राज्यों में यूसीसी लागू किया जाना जरूरी है.  इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य किशन सिंह, नगर अध्यक्ष जीवन धामी,  नगर महामंत्री मनोज वाधवा, संतोष अग्रवाल, दिगंबर कन्याल,  अशोक बत्रा सचिन रस्तोगी राहुल सक्सेना कामिल खान सतीश भट्ट राहुल चौहान सूरज धामी कपिल ...

गंगोरी वार्ड नंबर एक में कूड़ेदान के अंदर ही जलाया जा रहा है कूड़ा.जिम्मेदार कौन ?

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  नगरपालिका के वार्ड नंबर एक गंगोरी में नगरपालिका के द्वारा कूड़े के बॉक्स रखे हुए. जिसमे वार्ड का कूड़ा एकत्र किया जाता है.कूड़े को एकत्र करके नगरपालिका के कर्मचारी इसे वार्डो से हटाया जाता है. यंहा की तस्वीर कुछ और देखने को मिल रही है.पिछले बार इस वार्ड में बने शौचालय में कूड़ा एकत्र करके वहीं जला दिया था.जिस पर संबंधित विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की. अब फिर से कूड़ेदान के अंदर आग लगा कर कूड़े को कूड़ेदान के अंदर ही ठिकाने लगाया जा रहा है.  जबकि नियमानुसार नगर का कूड़े को जलाया नहीं जा सकता बल्कि उनका निस्तारण करना होता है. लेकिन उसके बावजूद भी नगरपालिका की ओर से कूड़े का निस्तारण करने की बजाया उसे शाम को जला दिया जाता है.संबंधित विभाग मौन बैठा है.  नगरपालिका की ओर से नगर के सबसे बड़े वार्ड एक गंगोरी है. पालिका की ओर से गंगोरी वार्ड के कूड़े का निस्तारण करने के बजाय कूड़े को कूड़ेदान में ही जला दिया जा रहा है.जंहा कूड़ा जल रहा है वहां आसपास घर है. जिससे घरों में रहने वाले इस जलते हुए कूड़े के धुंए से बीमारी का खतरा भी हो सकता है. जबकि नियमानुसार नगर क्षेत्र के कू...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी

चित्र
Team uklive   जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में दर्ज जन शिकायतें/अनुरोध पत्र पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, चिकित्सा, जल संस्थान आदि विभागों से संबंधित रहे। इस मौके पर थान जौनपुर निवासी मोहन सेमवाल ने शिकायत की कि सौद नामें तोक में जुख्याणी खाले में चल रहे पम्पिंग योजना के चेम्बर कार्यों में कुछ व्यक्तियों द्वारा कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। ग्राम सभा भिंगार्की नरेन्द्रनगर के लोगों ने ग्राम सभा के धार्मिक स्थल पर किसी व्यक्ति द्वारा अवैध भवन निर्माण किये की शिकायत की गई, इस पर तहसीलदार नरेन्द्रनगर को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में बौराड़ी निवासी गौरव बिष्ट ने 5सी/302 आवास में सीवर लीकेज होने एवं ग्राम मगरौं कोटी घनसाली निवासी जवाहर सिंह ने कोटी माणिकनाथ निर्माणधीन मोटर मार्ग से आवासीय भवन को क्षति पहुंचने की शिकायत तथा सीएचसी मदननेगी में तैनात उषा देवी ने पारिवारिक परिस्थितियों के चलते सरकारी आवास आंवटन करने का अनुरोध ...

बीते रात्रि को सावणी गाँव में लगी आग. ग्रामीणों को भारी नुकशान. CM ने डीएम को दिये आदेश.

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : बीते रात्रि को सावणी गाँव में भवनों में आग लगने से गांव में अफरातफरी होने से ग्रामीणों को काफी नुकशान हुआ. जिसमे  9 मकान पूर्ण रूप से जल चुके थे.  जिसमे लगभग 15-16 परिवार निवास करते थे इसके अलावा 2 मकानों को आग से बचाने हेतु पूर्ण रूप से तोड़ा गया. 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया.आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ.आग लगने का कारण बताया जा रहा है की किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था जिससे आग लगना बताया गया. इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए.इस गाँव में  एक बुजुर्ग महिला को लापता बताया जा रहा है ढूँढ खोज के बाद भी अभी कोई पता नहीं चल पाया है.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में लगी आग से  प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए.  मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू करने का आदेश दिया.  उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की व्...

76वां गणतंत्र दिवस जनपद टिहरी में धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।’’

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रताप इंटर कॉलेेज बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण कर कर सभी जवानों की टुकड़ियों के कमाण्डरों से परिचय किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। परेड में पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर इनसेप्टर पुलिस, कृषि, बाल विकास, एसडीआरएफ, पशु विभाग, मत्स्य, उद्यान, ग्राम्य विकास, अग्निशमन आदि विभागों द्वारा शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विभिन्न विभागों में अच्छा कार्य करने वाले लाभार्थियों एवं कार्मिकों को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी संविधान के मूल सिद्धातों को अपने जीवन में लागू करें तथा अपनी भावी पीढ़ी ...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को मिला बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिसेज हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को रेसकोर्स बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। उनको पुरुस्कार मिलने पर सभी ने बधाई प्रेषित की है 

विश्व की प्राचीनतम सभ्यता को संरक्षित रखना सबका कर्तव्य -प्रो0 एन0के0 जोशी

चित्र
Team uklive श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस बडे़ धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय मुख्यालय में अवस्थित शौर्य दीवार पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय प्रागंण में कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विश्वविद्यालय के कार्मिकों व अधिकारियों को संबोधित करते हुये प्रो0 जोशी ने कहा कि भारत की सभ्यता सबसे प्राचीनतम है तथा इस सभ्यता को संरक्षित करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमारे शास्त्रों तथा वेदों में ज्ञान के साथ विज्ञान भी समाहित है। आधुनिक विज्ञान की प्रगति का मूल आधार हमारे ग्रन्थ तथा हमारे वेद हैं जिनके माध्यम से विश्व में नई प्रौद्योगिकी का विकास सम्भव हो सका है। देश के शहीदों को याद करते हुए उन्होने कहा कि शहीदों के बलिदान से आज हम अपने देश में अपने अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं। संविधान निर्माताओं को याद करते हुए प्रो0 जोशी ने कहा कि भारतीय संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक को मूल अधिकार प्रदान करता है। विश्वविद्यालय प्रांगण में एकत्रित विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि...

बाड़ाहाट नगरपालिका में निर्दलीय प्रत्यासियो ने मारी बाजी

चित्र
वीरेंद्र नेगी     अध्यक्ष बने भूपेंद्र चौहान नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी  चुनाव का निर्णय आ चूका है. जिसमे भाजपा व् कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में गहरा धक्का लगा है. भाजपा व् कांग्रेस पार्टी की इस नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासियो ने बाजी मारी. जिसमे बाड़ाहाट की जनता ने निर्दलीय प्रत्यासी का साथ दिया.   बात करे भाजपा के अध्यक्ष प्रत्यासी किशोर भट्ट की तो उन्होंने नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए सघंर्ष किया. जिसमे भट्ट को विजय बनाने  के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी उत्तरकाशी आ कर प्रचार प्रसार किया था. मुख्यमंत्री का प्रचार प्रसार भी इस चुनाव में काम नहीं आया.  वहीं भूपेंद्र चौहान जो पहले भाजपा से उम्मीद लगा कर पार्टी का टिकट लेना चाहते थे. वंहा टिकट ना मिलने से चौहान को इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. चौहान की जमीनी पकड़ का भाजपा पकड़ नहीं पाई. वहीं  जनता ने भी चौहान को अपना वोट देकर विजय घोषित किया. बात करे सभासद प्रत्यासियो की तो ज्यादातर निर्दलीय प्रत्यासीयो  ने बाजी मारी. 

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल   टिहरी : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नागनी विकासखंड चंबा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम का शुभाराम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दीप प्रजवलत कर किया गया.  ममता लेखक बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई , तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से छात्रों की एनीमिया जांच करवायी गई. वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट द्वारा बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर एवं महिलाओं से संबंधित कानूनी अधिकारों की जानकारी दी, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें बेटियों को आशीर्वाद विषय पर आयोजित निबंध,पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागीयो को पुरस्कृत किया गया निबंध में प्रथम पुरस्कार योगिता द्वितीय प्राची एवं तृतीय सोनिया को दिया गया एवं पेंटिंग में प्रथम सिमरन ,तनिषा,सोनिया को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम मे स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार जी एवं मंच संचालन जगदीश जी द्वारा किया गया ,म...

कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं विषय पर गोष्ठी का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : शुक्रवार  को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरेन्द्र महिला विद्यालय बी० पूरम में समस्त छात्राओं के बीच कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.  जिला समन्वयक, तनूजा रावत द्वारा गोष्ठी में छात्राओं को कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी इसी के साथ जनपद के अन्तर्गत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो,, जिला अस्पताल एवं उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर मे गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया जनपद के विद्यालयो मे छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण एवं जनजागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० श्याम विजय द्वारा आमजनमानस को कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ अभियान से जागरूक किया .

उत्तरकाशी में सुबह के समय भूकंप के झटके किये गए महसूस.

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी . उत्तरकाशी में सुबह के समय भूकंप के झटके किये गए महसूस.  भूकम्प का समय प्रातः- 07:41:51 IST भूकम्प की तीव्रता- 02.07 अक्षांश: 30.73 N  देशांतर: 78.46 E  गहराई: 05 किमी0 भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील भटवाड़ी के ग्राम तिलोथ के वन क्षेत्र मे था। भूकम्प का समय प्रातः- 08:18:28 IST भूकम्प की तीव्रता- 03.05 अक्षांश: 30.85N  देशांतर: 78.60E  गहराई: 05 किमी0 भूकम्प का केंद्र बिंदु - तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था। जनपद अन्तर्गत दो बार भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं। डीएम उत्तरकाशी द्वारा समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी सूचना. जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी, तहसील भटवाड़ी/डुंडा कुछ क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। जनपद में कुशलता बताई जा रही हैं। वहीं भूकंप का असर टिहरी एवं आस पास के क्षेत्र मे भी देखने को मिला 

जनपद टिहरी गढ़वाल में हुआ 61.80 प्रतिशत मतदान

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  जनपद क्षेत्रांतर्गत 04 नगर पालिका एवं 6 नगर पंचायतों कुल 10 नागर निकायों में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ। 16-नगर पालिका परिषद टिहरी में 53.65 प्रतिशत, 17-नगर पालिका परिषद चंबा 54.59 प्रतिशत, 18-नगर पालिका परिषद देवप्रयाग 59.13 प्रतिशत तथा 19-नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती में 67.20 प्रतिशत मतदान हुआ।  वहीं 18-नगर पंचायत कीर्तिनगर में 71.57 प्रतिशत, 19-नगर पंचायत घनसाली 60.87 प्रतिशत, 20-नगर पंचायत गजा 78.25 प्रतिशत, 21-नगर पंचायत लंबगांव 73.14 प्रतिशत, 22-नगर पंचायत चमियाला 66.44 प्रतिशत तथा 23-नगर पंचायत तपोवन में 82.67 प्रतिशत मतदान हुआ।  सभी निकायों की पोलिंग पार्टियां द्वारा अपने अपने रिसेप्शन सेंटर पहुंचकर मतपेटियों एवं अन्य निर्वाचन सामग्री जमा करने की कार्यवाही गतिमान है।  जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि स्ट्रांग रूम्स में डबल लॉक सीलिंग प्रक्रिया पर्यवेक्षक, आरओ और जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति एवं सीसीटीवी की निगरानी में सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में पी. सी.पी.एन.डी.टी कार्यकम की त्रैमासिक बैठक का आयोजन

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता  में पी. सी.पी.एन.डी.टी कार्यकम की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी  द्वारा PCPNDT  अधि- नियम के सफल संचालन हेतु जिला निरीक्षण एवं  मूल्यांकन समिति को त्रैमासिक सभी रजिस्ट्रीकृत अल्ट्रासॉउन्ड  सेंटर का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये. जिले में कही भी गैरकानूनी ढंग से गर्भपात एवं  भ्रूण सम्बंधित  जांच न  हो इसके लिए स्वास्थ्य  विभाग द्वारा सख्त  निर्देश दिये गये.  आशा एवं ए.एन एम द्वारा ऐसी गर्भवती महिलाये जिनकी २ या २ से अधिक बालिका  है पर नजर रखने एवं  उनका सम्पूर्ण रिकार्ड रखने के निर्देश प्राप्त हुए.  मुख्य चिकित्साधिकारी डा श्याम विजय द्वारा बताया गया कि जिले मे कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट  डा नागेन्द्र दत्त गैरोला  कि सप्ताह में 03 दिन जिला  अस्पताल बौराडी एवं  सात दिन श्री  देव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रगर में रेडियोलॉजिस्ट को पद पर कार्यरत है एवं  जिले में गर्भवती महिलाओं को अ...

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की हुई बैठक

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक   नई टिहरी शहर सहित पालिका क्षेत्र को व्यवसायिक एवं पर्यटन की दृष्टि से मज़बूत बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने  भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ  द्वारा टिहरी नगर पालिका क्षेत्र के व्यापारीयों  की आहुत एक व्यवसायिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही!  वैठक में मौजूद व्यापारीयों ने नई टिहरी नगर में व्यवसायिक शून्यता होने व शहर से दिन प्रतिदिन हो रहे पलायन पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए समाधान हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिये!  वैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने  बताया कि कोटि कालोनी से नई टिहरी तक रोपवे का निर्माण, नई टिहरी के ढाईजर एवं छमुण्ड में  कृत्रिम झील का निर्माण सहित नई टिहरी के समीपवर्ती ग्राम- जलेडी , केमसारी  पिपली तथा बुडोगी के श्री कोट, चवालखेत आदि क्षेत्रो को रोड़ कनेक्टिविटी से जोड़ने सहित पालिका क्षेत्र में पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किए जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा, साथ ही कोटी कालोनी, भागीरथी पुरम व न...

पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी / उत्तरकाशी ..  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तरकाशी जनपद के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) का दौरा प्रस्तावित है पीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन सहित राज्य स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल का कहना है कि हमें यह जानकारी जिला प्रशासन से मिली हैकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी जनपद में मां गंगा के मायके शीतकालीन प्रवास में मुखवा (मुखीमठ) शीतकालीन यात्रा को ज्यादा प्रमोटेड एवं वाइब्रेट विलेज योजना का भी निरीक्षण करने के लिए आ रहे हैं जिसकी तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला मुखवा पहुंचे और तैयारियों जायजा लिया।  सुरेश सेमवाल सचिव गंगोत्री मंदिर समिति

अध्यक्ष प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार का "डोर टू डोर" प्रचार अभियान जारी

चित्र
  Team uklive टिहरी :आज  प्रातः टिहरी पालिका चुनाव में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने प्रत्येक बूथ की अलग अलग 25 टीमों को रवाना किया  शुक्रवार को नगर पालिका परिषद टिहरी में अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार  घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है.  आज प्रातःएक बैठक के बाद 10:30 बजे से प्रचार कोर्ट परिसर में विद्वान अधिवक्ताओ से विनम्रता पूर्वक अपने पक्ष में मतदान की अपील की तत्पश्चात सरकारी कार्यालयों में में अधिकारी कर्मचारीयो से संपर्क कर वोट की अपील की, सभी बैंकों में जाकर वहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की. आज प्रत्याशी के साथ घर घर प्रचार प्रसार अभियान में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख/प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, इमरान खान, नफीस खान,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान,जिला प्रवक्ता अध्यक्ष मुर्तजा बेग, खुशी लाल,गब्बर सि...

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) व फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर

चित्र
  Team uklive दिल्ली : बुधवार, दिनांक 15 जनवरी, 2025 को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) व फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुवे । फेडरेशन के महासचिव आर के गौर व ONDC की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री टी कोश्या (T Koshy-MD-CEO-ONDC) ने MOU हस्ताक्षर किये । फेडरेशन की ओर से राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने इस बारे में बातचीत करते हुवे बताया की ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ई-कॉमर्स को उ‌द्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने अप्रैल 2022 में लॉन्च किया था। यह नेटवर्क ई-कॉमर्स के सभी हितधारकों को अधिक सुलभ और समावेशी तकनीकी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इस एम ओ यू के साथ ही ONDC के सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढाँचे के उपयोग के साथ सभी उपभोक्ताओं को अपने विक्रेताओं के साथ बातचीत करने की अनुमति मिलेगी चाहे वे किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हो। यह सरकार द्वारा निर्मित ई-कॉमर्स के लिए भारत में बना सबसे सस्ता व सुरक्षित ई-प्लेटफॉर्म है, जो छोटे, मध्यम और सूक्ष्म व्यापारियों और व्यावसायिक इकाई के लिए बहुत उपयुक्त साबित...

मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध माघ मेला शुरू.

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी   मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध माघ मेला आज से शुरू हो गया है। इस मेले का उद्घाटन बाड़ाहाट पट्टी के आराध्य कंडार देवता तथा बाड़ागड्डी क्षेत्र के हरि महाराज की डोली के सानिध्य में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया। उत्तरकाशी जिले की विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का संवाहक बाड़ाहाट का थौलू के नाम से प्रचलित यह मेला सप्ताह भर तक चलेगा। माघ मेला में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण लोक देवताओं की डोलियों और धार्मिक प्रतीकों के साथ उत्तरकाशी पहॅुंचे। गंगा नदी में पर्व स्नान करने के बाद कंडार देवता व हरि महाराज सहित अनेक देवडोलियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़ाहाट (उत्तरकाशी नगर का पुरातन क्षेत्र) स्थित चमाला की चौंरी पर पहॅुचकर डोलीनृत्य व रासो-तांदी नृत्य कर बाड़ाहाट के थौलू (मेला) की अनूठी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की छटा बिखेरी।  रामलीला मैदान में कंडार देवता व हरि महाराज की आगवानी में जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा रिबन काटने के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर माघ मेला का औपच...

जिलाधिकारी टिहरी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की प्रचार-प्रसार वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।‘‘

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट नई टिहरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों की प्रचार-प्रसार वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वैन रविवार को घनसाली से प्रचार-प्रसार करते हुए आज नई टिहरी पहुंची, जो चम्बा-जौनपुर होते हुए उत्तरकाशी निकलेगी। प्रचार वैन में राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मस्कट एवं एलईडी के माध्यम से लोगों को खेलों को प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जनपद में 02 अन्य प्रचार वैन कीर्तिनगर-देवप्रयाग-नरेंद्रनगर होते हुए उत्तरकाशी तथा जाखणीधार-प्रतापनगर-थौलधार में प्रचार-प्रसार करते हुए 14 जनवरी को को सांय उत्तरकाशी पहुंचेगी  l

38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जनपद टिहरी में 03 फरवरी से 06 फरवरी 2025 तक रोइंग प्रतियोगिता एवं 11 से 13 फरवरी तक कैनोइंग एंड कयाकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कोटी कॉलोनी में किया जाना है। वहीं बीच हैंडबॉल 27 से 31 जनवरी, बीच वॉलीबॉल 03 से 06 फरवरी तथा कबड्डी 09 से 13 फरवरी 2025 तक शिवपुरी आयोजित की जानी प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने जनपद में प्रस्तावित खेल प्रतियोगिताओं के तैयारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कोटी कॉलोनी में आयोजित प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की रहने की व्यवस्था, कार्यालय सेटअप आदि समस्त व्यवस्थाओं को लेकर लेआउट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया। लोनिवि को सड़क एवं बोट हाउस का कार्य जल्द खत्म करने एवं हाईमास्क लाइट के लिए जगह चिन्ह्ति करने, पर्यटन को सोलर लाईट ठीक करने, पुलिस विभाग को खराब रेस्क्यू बोट्स ठीक करवाने तथा जल संस्थान को सीवर ड्रेनेज की उचित व्यवस्था करने को कहा गया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे एवं कन्ट्रोल रूम, फायर सेटअप, फिनिशिंग प्वांइट पर रेल...