भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की हुई बैठक

ज्योति डोभाल संपादक 

नई टिहरी शहर सहित पालिका क्षेत्र को व्यवसायिक एवं पर्यटन की दृष्टि से मज़बूत बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ  द्वारा टिहरी नगर पालिका क्षेत्र के व्यापारीयों  की आहुत एक व्यवसायिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही! 

वैठक में मौजूद व्यापारीयों ने नई टिहरी नगर में व्यवसायिक शून्यता होने व शहर से दिन प्रतिदिन हो रहे पलायन पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए समाधान हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिये! 

वैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने 

बताया कि कोटि कालोनी से नई टिहरी तक रोपवे का निर्माण, नई टिहरी के ढाईजर एवं छमुण्ड में  कृत्रिम झील का निर्माण सहित नई टिहरी के समीपवर्ती ग्राम- जलेडी , केमसारी  पिपली तथा बुडोगी के श्री कोट, चवालखेत आदि क्षेत्रो को रोड़ कनेक्टिविटी से जोड़ने सहित पालिका क्षेत्र में पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किए जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा, साथ ही कोटी कालोनी, भागीरथी पुरम व नई टिहरी वौराडी़ के व्यापारीयों की पुनर्वास से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा !

उन्होंने कहा कि वे स्वयं टिहरी बांध विस्थापित हैं उन्हें विस्थापन की पीडा़ का अहसास है तथा पुनर्वास सुविधाओं से जुडी अनेक समस्याएं उनके संज्ञान में हैं जिसके लिए वे भा०ज०पा संगठन की ओर से निरन्तर प्रयासरत हैं !

 उन्होंने कहा नई टिहरी शहर के खोकाधारको को पुनर्वास विभाग द्वारा पूर्व  निधारित दरों में शंसोधन कराया गया है  जिस से उनको भारी आर्थिक राहत मिली है! 

नई टिहरी नगर के बौराडी में आर०टी ०ओ० कार्यलय के लिए भूमी का चयन कराया जा चुका है तथा नगर वासियों के अतिरिक्त भूमी आवंटन एवं पेयजल बिलों की माफ़ी के लिए उनके द्वारा स्वयं भा०ज०पाo संगठन की ओर से पत्राचार किया हुआ  है जिस पर शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही गतिमान है! 

इन प्रकरणों पर जल्दी प्रभावी कार्यवाही कराने के लिए  वे मा० मुख्य मन्त्रीजी से भी वार्ता की जाएगी!  

वैठक को संबोधित करते हुए भा०ज०पा नेता पूर्व मन्त्री दिनेश धनै ने कहा कि टिहरी पालिका क्षेत्र के व्यापारीयों व नागरिकों की अनेक समस्याओं का समाधान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के रुख पर निर्भर है! 

टिहरी पालिका क्षेत्र के मतदाताओं के पास एक शुभ अवसर है कि वे पालिका चुनाव में भा०ज०पा  अध्यक्ष एवं सभासद पद प्रत्याशीयों को विजयी बनाकर भेजे जिससे पालिका  बोर्ड  की सरकार 

केंद्र सरकार व राज्य सरकार से सहज संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान करा पायेगी! 

वैठक में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी ने  नगर पालिका के चुनावों में व्यापारी वर्ग से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पालिका में ट्रिपल ईंजन की सरकार ( भा०ज०पा० बोर्ड) बनते ही सभी समस्याओं के प्रभावी समाधान करने एवं शहर को आधुनिक पर्यटक शहर बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा! 

वैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व्यापारी नेता , दिनेश डोभाल,अब्दुल अतीक, विनोद रतूड़ी,कर्म सिंह तोपवाल, गंगा चमोली, राजेश जुयाल, मायाराम थपलियाल, राकेश लाम्बा, महिताब गुनसोला, अमरीश पाल,  बासुदेव भट्ट, विजय थपलियाल,लवबीर चौहान,आनन्द तोपवाल, महिपाल पंवार,धनपाल, तोपवाल,विनोद तोपवाल, 

,उम्मेद पंवार, जयेन्द्र पंवार, मनोज चमोली, अजय गुप्ता, लक्ष्मी उनियाल, दिनेश मिश्रवाण गोपाल रतुडी़, विमल रावत, डा० बी ०एस० सजवाण, सहित  अनेक व्यापारी नेता  व सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे!

बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशाराम थपलियाल तथा संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक पंचम तोपवाल ने किया!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव