38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : जनपद टिहरी में 03 फरवरी से 06 फरवरी 2025 तक रोइंग प्रतियोगिता एवं 11 से 13 फरवरी तक कैनोइंग एंड कयाकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कोटी कॉलोनी में किया जाना है। वहीं बीच हैंडबॉल 27 से 31 जनवरी, बीच वॉलीबॉल 03 से 06 फरवरी तथा कबड्डी 09 से 13 फरवरी 2025 तक शिवपुरी आयोजित की जानी प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने जनपद में प्रस्तावित खेल प्रतियोगिताओं के तैयारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कोटी कॉलोनी में आयोजित प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की रहने की व्यवस्था, कार्यालय सेटअप आदि समस्त व्यवस्थाओं को लेकर लेआउट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया। लोनिवि को सड़क एवं बोट हाउस का कार्य जल्द खत्म करने एवं हाईमास्क लाइट के लिए जगह चिन्ह्ति करने, पर्यटन को सोलर लाईट ठीक करने, पुलिस विभाग को खराब रेस्क्यू बोट्स ठीक करवाने तथा जल संस्थान को सीवर ड्रेनेज की उचित व्यवस्था करने को कहा गया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे एवं कन्ट्रोल रूम, फायर सेटअप, फिनिशिंग प्वांइट पर रेलिंग लगाने, कर्मचारियों की नियमित ड्यूटी लगाने को कहा गया। शिवपुरी में आयोजित प्रतियोगिताओं को लेकर स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत विभागों को आयोजन स्थल पर कार्मिकांे की तैनाती संबंधी टेंटीव प्लान बनाने, पर्यटन विभाग को चैकलिस्ट होटलों को वैरिफाई करने, वाट्स एप गु्रप बनाकर सभी संबंधितों को उसमें एड करने को कहा गया।
इस मौके पर जनपद में दिनांक 15, 16 एवं 17 जनवरी, 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि 15 जनवरी को जनपद मुख्यालय में प्रातः 09.30 बजे डाइजर से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जायेगा। समय 11.30 बजे बौराड़ी स्टेडियम में विभिन्न खेल से जुड़े महानुभावों को सम्मानित करने के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी मिनट टू मिनट का कार्यक्रम बनाकर उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीईओ बेसिक हेमलता भट्ट, डीटीडीओ एस.एस. राणा, आईटीबीपी से आशुतोष बिष्ट व अनिल कुमार, पुलिस से अरविन्द रतूड़ी सहित लोनिवि एवं जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें