अध्यक्ष प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार का "डोर टू डोर" प्रचार अभियान जारी
Team uklive
टिहरी :आज प्रातः टिहरी पालिका चुनाव में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने प्रत्येक बूथ की अलग अलग 25 टीमों को रवाना किया
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद टिहरी में अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है.
आज प्रातःएक बैठक के बाद 10:30 बजे से प्रचार कोर्ट परिसर में विद्वान अधिवक्ताओ से विनम्रता पूर्वक अपने पक्ष में मतदान की अपील की तत्पश्चात सरकारी कार्यालयों में में अधिकारी कर्मचारीयो से संपर्क कर वोट की अपील की, सभी बैंकों में जाकर वहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की.
आज प्रत्याशी के साथ घर घर प्रचार प्रसार अभियान में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख/प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, इमरान खान, नफीस खान,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान,जिला प्रवक्ता अध्यक्ष मुर्तजा बेग, खुशी लाल,गब्बर सिंह रावत, संतोष आर्य,हरीओम भट्ट, वीरेंद्रदत, होशियार सिंह धलवाल, देवांशु चमोली, कुमारी पूनम, कुमारी रिया,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, अनीता शाह, पूनम, सलोनी आदि प्रचार कर रहे है।
महिलाओं की एक बड़ी टीम ने प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत के नेतृत्व में विभिन्न कालोनियों में घर घर जाकर कुलदीप पंवार के पक्ष में वोट की अपील की.
वहीं टिहरी जिले के प्रभारी विरेंद्र सिंह रावत ने कोटी कालोनी, खांडखाला,भागीरथी पुरम, टीएचडीसी परिसर में जनसंपर्क किया.
दौराने प्रचार के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोग बौखलाहट में मेरे/कांग्रेस के पोस्ट बैनर होल्डिंग फाड़ रहे है, इसलिए जिसका जवाब 23 जनवरी 2025 को "हाथ" के निशान पर मोहर लगा कर मुझे विजय बनाएगे.
कुलदीप पवांर ने कहा "कि यदि प्रबुद्ध मतदाता मुझे अध्यक्ष चुनते है तो मेरा दृष्टिकोण जनहित के मुद्दों जैसे कूड़ा निस्तारण, स्वच्छता, कालोनियों के प्रवेश द्वारों, पशु गेटों, पथ प्रकाश, पेयजल, सीवर, बिजली के अत्यधिक बिलों पर अंकुश लगाने, आवारा पशुओं, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने सहित स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस रहेगा, तथा बेरोजगारो के लिए पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार सृजन पर भी गंभीरता पूर्वक कार्य करूंगा, इन सब मुद्दों को मैने पूर्व में ही अपने एजेंडे में रखा हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें